Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत से ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने Personal Loan Zero Processing Fee नाम तो सुना होगा, लेकिन उनको यह नहीं पता होता की Zero Processing Loan होता क्या है? और कौन से बैंक या Finance Company कब zero processing fee personal loan देते है।

आज के Blog के माध्यम से हम आप को Zero Processing Fee Loan Kya Hota Hai इन सब की जानकारी देंगे। कोई भी ग्राहक किसी भी बैंक या Finance Company से लोन लेता है तो लोन पर प्रोसेसिंग फ़ीस लगती ही है। लेकिन कई ऐसे बैंक होते है जो समय समय पर ज़ीरो Processing Fees लोन का Offer निकालते है। कोई भी ग्राहक ऑफर के सीमित समय में लोन लेता है तो लोन पर प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं लगती और कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

Personal Loan Zero Processing Fee

प्रोसेसिंग फ़ीस का अर्थ होता है, Online Transaction पर लगने वाली कुल लागत। कई बैंको की प्रोसेसिंग फ़ीस निश्चित होती है। लेकिन कई बैंको की प्रोसेसिंग फ़ीस निश्चित नहीं होती है। जिन बैंको की प्रोसेसिंग फ़ीस निश्चित नहीं होती, उनकी प्रोसेसिंग फ़ीस लोन की राशि पर निर्भर होती है। वैसे लोन राशि के 4% तक लोन फ़ीस होती है।

What is a Personal Loan? Check Criteria and How Does It Work

लोन से संबधित शुल्क

जब ग्राहक किसी भी बैंक से Personal Loan लेता है, तो उसे लोन से संबधित शुल्क या फ़ीस देनी होती है। जैसे: प्रीपेमेंट फ़ीस, फोरक्लोज़र चार्ज, लोन कैंसिलेशन फ़ीस आदि। फ़ीस की सम्पूर्ण जानकारी जैसे: कौन-सी फ़ीस कब देनी होती है और क्या होती है आदि जानने के लिए आगे का ब्लॉग जरूर पढ़े।

1. प्रीपेमेंट फ़ीस 

अगर कोई ग्राहक किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेता है। और वह लोन EMI के माध्यम से चुका रहा है। तब EMI के साथ अगर कोई ग्राहक ज्यादा पैसे देता है ताकि वह लोन की राशि समय से पहले ही चूका दे, तब Prepayment Penalty Charge लगता है।

2. फोरक्लोज़र चार्ज 

बात करते है फोरक्लोज़र फ़ीस क्या होती है। बैंक से लिए गए लोन की राशि को अगर कोई ग्राहक सीमित समय से पहले ही चुका देता है, और लोन अकाउंट को बंद करता है, तो हो सकता है बैंक ग्राहक से शुल्क ले। इसी को Foreclosure Charge कहते है।

How Much Personal Loan Interest Rate and Calculated in India

3. लोन कैंसिलेशन फ़ीस 

लोन कैंसिलेशन फ़ीस तब लगती है। जब कोई ग्राहक किसी बैंक से लोन लेता है। और लोन अप्रूव होने के बाद उसे केंसिल करना चाहता है, तो बैंक लोन केंसिल करने के लिए कुछ फ़ीस लेता है। हर बैंक में केंसिल फ़ीस अलग अलग होती है।

निष्कर्ष

Personal Loan Zero Processing Fee क्या होती है, zero processing fee personal loan कब मिलता है। आदि सब की जानकारी हमने आपको इस Blog के माध्यम दी। सभी बैंक जीरो प्रोसेसिंग फ़ीस लोन का ऑफर सीमित समय तक ही निकलते है। अगर कोई भी ग्राहक सीमित ऑफर तक लोन के लिए आवेदन कर देता है, तो वह ज्यादा लोन कम ब्याज दर पर ले सकता है।

FAQ

कौन-सा बैंक सबसे सस्ता पर्सनल लोन देता है

बंधन बैंक। 

कौन-सा बैंक सबसे सुरक्षित है

आरबीआई द्वारा तीन बैंक सबसे सुरक्षित श्रेणी में आते है-
1. SBI
2. HDFC Bank
3. ICICI Bank

zero processing fee personal loan का क्या अर्थ होता है

जब कोई बैंक Zero Processing Fee Loan का ऑफर निकलते है तो इसका अर्थ होता है पर्सनल लोन पर कोई Processing Fees नहीं लगेगी

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon