Multibagger Stock: अभी के समय में स्टॉक मार्केट काफी अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रही है और काफी शानदार रिटर्न हर एक स्टॉक प्रदान कर रहा है ऐसे में चंडीगढ़ की जाने-माने कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्री के स्टॉक ने पिछले 20 सालों में 2,32,541 फ़ीसदी से भी ज्यादा की रिटर्न प्रदान किए हैं। यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है। आज हम आपको इस कंपनी के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है।
यह कंपनी अभी के समय में मुख्य रूप से स्पेशलिटी लैमिनेट्स एक्सक्लूसिव सर्फेस एक्रेलिक सॉलि़ड सर्फेस और कंपैक्ट लेमिनेशन बनाने का काम करती है। मिली जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जापानी कंपनी एआईएसई की ओर से स्टाइलम में बड़ी हिस्सेदारी खरीददारी करने जा रही है। इसके साथ ही इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज फॉर्म इन्वेस्टिक ने शेयर की खरीदारी को लेकर सलाह प्रदान की है और नया टारगेट प्राइस बताया हुआ है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे।
Multibagger Stock
स्टाइलम इंडस्ट्रीज के स्टॉक में गुरुवार के दिन काफी ज्यादा बढ़ देखने को मिली इस बढ़त के साथ यह स्टॉक 1992 के आसपास बंद हुआ था, इसके साथ ही बुधवार के दिन भी इस स्टॉक में 10% की तेजी देखने को मिली जिसके बाद यह स्टॉक 1850 रुपए के आसपास बंद हुआ था, और वहीं अगर हम शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार के इस स्टॉक में 2.81 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद यह स्टॉक 1921 के आसपास मार्केट में बंद हुआ था।
20 साल पहले यानी की 25 जून 2004 को यह स्टॉक 0.85 रुपए के आसपास मार्केट में ट्रेड कर रहा था और अभी के समय में यानी की 20 साल बाद यह स्टॉक₹1900 के आसपास ट्रेड कर रहा है इसका मतलब यह है कि अगर किसी ने 20 साल पहले ₹10000 का निवेश किया होता तो अभी के समय में 2,32,54,100 रुपए हो गए होते यानी कि 2.32 करोड रुपए के आसपास हो गए होते।
Read Also: बारिश में डूब गई कार तो क्या मिलेगा इंश्योरेंस? जानें इस केस में कौन सा बीमा आता है काम
कैसा होगा आगे का परफॉर्मेंस
अगर हम इन्वेस्टिक की रिपोर्ट के हिसाब से बात करें तो स्टाइलम इंडस्ट्रीज थे मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के अनोखे तरीके की तारीफ हमेशा की जाती है और ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि इस वजह से कंपनी ने वित्त वर्ष 2004 से लेकर वित वर्ष 2024 तक लगभग अपनी कमाई का 30 फ़ीसदी से भी ज्यादा चक्रवर्ती ब्याज दर से हासिल किया है हालांकि अभी के समय में कंपनी मुख्य रूप से अपने ऑपरेटिंग मार्जिन पर ज्यादा ध्यान दे रही क्योंकि कंपनी को यहां से ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है।
इस कंपनी के स्टॉक को लेकर नया टारगेट 2362 रुपए बताया गया है इसके साथ ही यह स्टॉक मौजूद बाजार के मूल्य से 18.55 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न प्रदान कर सकता है। अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।