Bajaj Mobile Insurance: तकनिकी युग में मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। पहले के समय में मोबाइल का इस्तेमाल केवल सामान्य बातचीत के लिए करते थे लेकिन अब बहुत से जरुरी काम मोबाइल फोन से ही कर सकते है। अब मोबाइल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग क्षमता जैसे ज्यादा एडवांस्ड विशेषताओं के साथ आते है और इसलिए लिए इन्हें स्मार्टफोन कहते है।
जैसे-जैसे फोन की विशेषता बढ़ती जा रही ही वैसे ही फोन की कीमत भी बढ़ती जा रही है। व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से महंगे से मंहगे फोन खरीद रहे है। जैसे अन्य सामान की चोरी बढ़ती जा रही है वैसे ही फोन की चोरी भी बढ़ती जा रही है।
यदि आपने भी नया फोन खरीदा है और आपको फोन चोरी होने का डर लगा रहता है तो आप Bajaj Mobile Insurance खरीद सकते है। फोन इंश्योरेंस खरीदने के बाद आपको मोबाइल फोन की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। Bajaj Mobile Insurance फोन चोरी होने से लेकर, मंहगे गैजेट्स से संबंधित नुकसान, हार्डवेयर संबंधित नुकसान, अचानक से फोन गिरने पर होने वाला नुकसान, लिक्विड से होने वाले नुकसान, आदि बहुत से नुकसानों को कवर करता है।
Benefits of Buying Mobile Phone Insurance
- Mobile Insurance आपको फोन चोरी होने या नुकसान पहुंचने के मामले में फाइनेंशियल नुकसान से बचता है।
- विद्युत् खराबी होने के कारण Phone Display को होने वाले नुकसान को बिमा कवर करता है।
- बजाज फाइनेंस कंपनी कस्टमर द्वारा चुने गए बिमा कवर के प्रकार के आधार पर चोरी या नुकसान होने के मामले में फ़ोन के रिप्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करती है।
- Mobile Insurance Expensive Gadgets, Hardware संबंधित नुकसान और अचानक से फोन गिरने पर होने होने वाले नुकसानों को कवर करता है।
Bajaj Mobile Insurance Eligibility
- CCP मोबाइल प्रोटेक्ट प्लान खरीदने के लिए कस्टमर को कुछ निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरना होगा।
- भारत के मूल निवासी Bajaj Mobile Insurance खरीद सकते है।
- नया फोन खरीदने के बाद 15 दिनों के भीतर ही कस्टमर मोबाइल बीमा खरीद सकता है।
Documents
यदि आप मोबाइल बीमा के लिए पात्र और इच्छुक है तो Bajaj Mobile Insurance खरीदने के लिए आपको दस्तावेजों की कोई आवश्यकता नहीं होगी। Bajaj Mobile Insurance योजना खरीदते कुछ विवरणों को भरना होगा जैसे की
- नाम।
- पता।
- ईमेल आईडी।
- फोन नंबर।
- डिवाइस विवरण: डिवाइस का मूल्य, खरीद की तरीक, IMEI Number, मोबाइल डिवाइस नंबर, डिवाइस ब्रांड, डिवाइस मॉडल।
Bajaj Mobile Insurance Details
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमें आपको Bajaj Mobile Insurance की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आप फोन बीमा योजना को खरीदते है तो बीमा योजना भविष्य में होने वाले फाइनेंशियल नुकसानों से बचने में आपकी मदत करती है।
बजाज फाइनेंस कंपनी बीमा योजना के अनुसार ही नुकसान को कवर करती है इसलिए यदि आप भी Phone Insurance खरीदने चाहते है तो पहले एक बार Bajaj Finance की Official Website पर विजिट करके बीमा संबंधित जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़े। आप आपने रिस्क पर Bajaj Mobile Insurance खरीद सकते है।