अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी योजना में निवेश करना चाहते है, तो Post Office Bal Jeevan Bima Yojana आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है।
Bal Jeevan Bima Yojana 2024
Bal Jeevan Bima Yojana उन सभी माता-पिता के लिए शुरू की गई है। जो हर समय अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में रहते है। अगर आप भी इसी दौर से गुजर रहे है और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की लिए ऐसी योजना में निवेश करना चाहते है। जो सुरक्षित और लाभकारी दोनों हो तो आपके लिए Child Life Insurance Plan is a Great Option हो सकता है।
सरकार द्वारा चलाई गई Bal Jeevan Bima Scheme में केवल हर रोज 6 रूपये के निवेश से अपने बच्चों की शिक्षा,विवाह आदि अन्य जरूरतों के लिए लाखो रूपये किए जा सकते है। इस योजना में निवेश से आपके बच्चों को किसी तरह की वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Bajaj Mobile Insurance; यहाँ से तुरंत जाने मोबाइल फोन इंश्योरेंस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
What is Child Life Insurance Scheme
बाल जीवन बीमा योजना की शुरुआत पोस्ट ऑफिस द्वारा डाक जीवन बीमा के तहत की गई है। माता-पिता अपने 5 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए Bal Jeevan Bima को खरीद सकते हैं। लेकिन नॉमिनी बच्चों को ही बनाना होगा।
Post Office Bal Jeevan Bima Yojana में वही मां-बाप निवेश कर सकते हैं जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं है। और योजना के अनुसार केवल दो बच्चों को ही नॉमिनी बनाया जा सकता है। पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद माता-पिता को अधिकतम तीन लाख रुपये और कुछ बोनस भी दिया जाएगा।
Bal Jeevan Bima Details
Name of the Scheme | Bal Jeevan Bima Yojana |
Started by | पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत |
Beneficiary | 5 से 20 वर्ष तक के बच्चें |
Objective | बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना |
सम एश्योर्ड | एक लाख रूपए कम से कम |
प्रीमियम | 6 रुपए रोजाना से 18 रुपए रोजाना |
Official Website | www.indiapost.gov.in |
Application System | Offline |
रोजाना 6 रुपए निवेश करने पर पाएं एक लाख रुपए
Post Office Child Life Insurance Scheme बच्चों के लिए शरू की गई है। इस योजना के अनुसार आपको 6 रुपय प्रतिदिन से लेकर 18 रुपय प्रतिदिन का प्रीमियम देना होता है। इस प्रीमियम को आप मासिक, तिमाही, छमाही, और वार्षिक आधार पर भी दे सकते है। अगर आप 5 वर्ष के लिए बाल जीवन बीमा खरीदते है तो 6 रुपए प्रतिदिन का प्रीमियम देना है और 20 वर्ष के लिए खरीदते है तो 18 रुपए प्रतिदिन का प्रीमियम देना होता है।
Mahila Samridhi Yojana Online Apply
Bal Jeevan Bima Benefits
हर माँ बाप चाहते है, की उनके बच्चों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए उनके जन्म से ही कई योजना में निवेश करना शुरू कर देते है। अगर आप Bal Jeevan Bima Yojana में निवेश करते है तो इसके निम्नलिखित लाभ मिलते है ।
- Bal Jeevan Bima Scheme के अनुसार अगर मैच्योरिटी से पहले माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चों को प्रीमियम नहीं भरना होता ।
- पॉलिसी होल्डर को अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही, और वार्षिक प्रीमियम भरने की अनुमति होती है।
- इस योजना के अनुसार यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को निर्धारित राशि और कुछ बोनस दिया जाएगा।
- मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को पूरा पैसा दिया जाता है।
- 5 साल नियमित रूप से प्रीमियम भरने के बाद यह पॉलिसी पेड अप पॉलिसी में बदल जाती है।
Bal Jeevan Bima Yojana Features
- हर परिवार के दो बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- 45 वर्ष तक के व्यक्ति इस बीमा को खरीद सकते हैं।
- बाल जीवन बीमा योजना के अनुसार पॉलिसी का प्रीमियम मां-बाप ही भर सकते हैं।
- इस योजना के तहत 1000 रुपए के बीमा पर हर साल 48 रुपए का बोनस भी मिलता है।
Bal Jeevan Bima Yojana Premium Chart
यदि आप बाल जीवन बिमा योजना में रूचि रखते है और अपने बच्चों के लिए बीमे के लिए प्लान कर रहे है तो, निचे दिए गए Bal Jeevan Bima Yojana Premium Chart की सहयता से अच्छा लाभ देने वाले बिमा का चयन कर सकते है।
Bal Jeevan Bima Yojana Eligibility
क्या आप भी अपने बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी आदि जैसे बड़े खर्चों के लिए बाल जीवन बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए इसकी योग्यता पर खरा उतरना जरूरी है। जिसके बारे में निचे बताया गया है।
- माता-पिता की आयु 45 वर्ष से तक हो ।
- बच्चों की आयु 5 से 20 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस योजना में 2 बच्चों को ही शामिल किया जा सकता है।
SBI Stree Shakti Yojana 2024; Check Loan Interest Rate, Eligibility
Bal Jeevan Bima Yojana Documents Required
डाकघर की Bal Jeevan Bima Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास निचे बताए गए सभी Documents होने जरुरी है।
- Child Life Insurance Scheme Application Form।
- Children’s Aadhar Card।
- Birth Certificate।
- Address Proof।
- Aadhar Card of Parents।
- Phone Number।
- Passport Size Photo।
Bal Jeevan Bima Yojana Apply Online Process
Bal Jeevan Bima Yojana के लिए आवेदन ऑफलाइन होंगे, इसलिए आवेदन करने के लिए माता-पिता को अपने आस पास के डाकघर में जाना होगा। डाकघर में जाकर बाल जीवन बीमा आवेदन फॉर्म लेना है। अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी को ध्यान से भरें ओर Important Document के साथ फॉर्म को वही डाकघर में जमा करवा दें।
Conclusion
केंद्रीय सरकार द्वारा कई योजना चलाई गई है जिसमे निवेश करके माँ बाप आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते है। उसी तरह India Posts की बाल जीवन बीमा योजना है जिसमे निवेश करके बहुत से माता-पिता ने अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो पहले इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान से पड़े और इसके बाद ही आवेदन करें। क्योंकि यह आपके बच्चों के भविष्य से संबंधित है।
FAQ,s
बाल जीवन बीमा कितने साल का होता है?
माता-पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए 5 से 20 साल तक बाल जीवन बीमा करवा सकते है। लेकिन बीमा करवाने के लिए माता-पिता की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पोस्ट ऑफिस में छोटे बच्चों के लिए क्या स्कीम है
छोटे बच्चों के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा बाल जीवन बीमा योजना शुरू की गई है। जिसका लाभ 5 से 20 साल तक के बच्चों को मिलेगा।
Who is Eligible for Bal Jeevan Bima Yojana
इस योजना में वही माता-पता आवेदन कर सकते है जिनकी खुद की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं है और उनके बच्चों की आयु 5 से 20 साल के बीच की है।