Best Bank for Home Loan in India 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Bank for Home Loan in India: घर बनाने या लेने के लिए भारत के ये बैंक दे रहे है, न्यूनतम दस्तावेज़, किफायती ब्याज दर पर 20 करोड़ तक का Home Loan

Best Bank for Home Loan in India

भारत के कई ऐसे बैंक है जो 8.30% ब्याज दर पर सम्पति मूल्य का 90% Home Loan 30 वर्ष के लिए प्रदान करते है। वही पर कई ऐसे बैंक भी है, जो पर्याप्त आय दस्तावेज नहीं होने पर भी आवेदको को affordable interest rates पर होम लोन देते है। इस आर्टिकल में हम आपको Best Home Loan in India के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी ब्याज दर कम है। 

1. State Bank Of India Home Loan

SBI 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाले Interest Rate पर ज़मीन की लागत का 90% Home Loan प्रदान करता है। भारत में SBI Home Loan के लिए अच्छा बैंक माना जाता है। बैंक कर्मचारी, वेतनभोगी, स्वनियोजित व्यक्ति 30 वर्षो की अवधि के लिए आकर्षिक ब्याज दर और परेशानी मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन में कोई छुपी फ़ीस नहीं देनी होती और साथ में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। SBI महिलाओं को Home Loan Interest Rate में 0.05% की छूट देता है। 

Home Loan Highlights 

Interest Rateवेतनभोगी कस्टमर: 8.50% प्रतिवर्षस्वरोजगार कस्टमर: 9.25% प्रतिवर्ष से 10.45% तक 
Loan Amountज़मीन की लागत का 90% तक
Loan Tenure30 वर्षो तक
Processing Chargesलोन राशि का 0.35%
Eligibility आयु: न्यूनतम 18 और अधिकतम 70 वर्ष राष्ट्रीयता: भारतीय निवासी जॉब प्रोफ़ाइल: वेतनभोगी, गैर-वेतनभोगी, पेशेवर या व्यवसायी

Read Also: Griha Suvidha Home Loan

SBI Home Loan types

State Bank Of India व्यक्ति हर जरूत के हिसाब से कई तरह के Home Loan प्रदान करता है।

  • SBI Home Loan
  • SBI Home Loan Balance Transfer
  • NRI Home Loan
  • Flexipay Home Loan
  • Privilege Home Loan
  • Shaurya Home Loan
  • Pre-approved Home Loan 
  • Realty Home Loan
  • Top-up Home Loan
  • Home Loan to Non-Salaried- Differential Offerings
  • SBI Tribal Plus
  • YONO Insta Home Top-up Loan

2. ICICI Bank Home Loan

ICICI Bank से आप 30 वर्ष के लिए 10 करोड़ तक का Home Loan ले सकते है। ICICI Bank affordable interest rates, कम दस्तावेज और डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा Home Loan देता है और यह बैंक अपने कस्टमरों को ICICI Bank Top-Up Home Loan प्रदान करता है। इसलिए अधिकतर व्यक्ति  ICICI Home Loan प्राप्त करना चाहते है ।

Home Loan Highlights 

Interest Rate8.75% प्रतिवर्ष से आगे
Loan Tenure30 वर्षो तक
Loan Amount10 करोड़ तक
Processing Chargesलोन राशि का 0.50% – 2.00% या 3,000 रुपए 
Eligibilityआयु: न्यूनतम 21 अधिकतम 65 वर्ष राष्ट्रीयता: भारतीय जॉब प्रोफ़ाइल: वेतनभोगी, स्वनियोजित  

Types of ICICI Home Loan

  • ICICI Housing Loan
  • Instant Home Loan
  • Express Home Loans
  • Extraa Home Loan
  • Pre-approved Balance Transfer
  • Balance Transfer and Top-up
  • Pratham Home Loans
  • Land Loan
  • NRI Home Loan
  • Insta Home Loan Overdraft
  • Insta Top-up Loan

3. Kotak Mahindra Bank Home Loan

Kotak Mahindra Bank 25 वर्ष की अवधि के साथ 5 करोड़ का Home Loan पेश करता है। जिसका Interest Rate 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू होता है। यह बैंक ऑनलाइन Home Loan आवेदनों पर लागू होने वाली प्रोसेसिंग फ़ीस को माफ़ करता है।

Home Loan Highlights 

Interest Rate8.70% प्रतिवर्ष से शुरू
Loan Amount5 करोड़ तक
Loan Tenure25 वर्ष
Processing Feeलोन राशि का 1% तक
EligibilityAge Limit: 18 – 65आय: दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, पुणे, मुंबई के निवासियों की  मासिक आय 20,000 अन्य शहरों के नागरिकों की मासिक आय 15,000 हो 

Types of Home Loan in kotak Mahindra Bank

  • Kotak Housing Loan
  • Home Loan Balance Transfer
  • NRI Loan
  • NRI Home Improvement Loan
  • Home Improvement Loan 

4. HDFC Bank Home Loan

HDFC Bank के कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से 8.70% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 30 वर्षो की अवधि के लिए 10 करोड़ तक Home Loan की राशि प्राप्त कर सकते है। ग्रामीण और शहरी इलाके में रहने वाले डेयरी किसान, बागवानों, किसान आवेदकों को HDFC Bank ग्रामीण आवास योजना प्रदान करता है और छोटे उद्यमी जिनके पास आय दस्तावेज नहीं है, उनको रीच लोन देता है।   

Home Loan Highlights 

Interest Rate Starting from 8.70% per annum
Loan Amount10 करोड़ तक
Loan Tenure30 Years
Processing Fee लोन राशि की 0.50% या 3000 से अधिक  (लागू कर, वैधानिक शुल्क)
EligibilityAge: 18 – 70आय नौकरी पेशा व्यक्तियों की न्यूनतम मासिक आय: 10,000 गैर-नौकरी पेशा व्यक्तियों की  न्यूनतम वार्षिक आय 2 लाख हो।राष्ट्रीयता: भारतीय 

Read Also: HDFC Home Loan Prepayment Online

HDFC Bank Home Loan Types

  • HDFC Housing Loan
  • Rural Housing Loan
  • Home Extension Loan
  • Home Loan Balance Transfer
  • Top-up Home Loan
  • Home Renovation Loan

5. PNB Home Loan Home Loan

Punjab National Bank अपने कस्टमरों को Attractive Interest Rates, Less Document and Faster Digital Process के माध्यम से सम्पति मूल्य का 90% तक और आवेदक की योग्यता के अनुसार 30 वर्ष के लिए Home Loan प्रदान करता है। PNB Home Loan Interest Rate 8.40% प्रतिवर्ष से शुरू है।

Home Loan Highlights 

Interest Rateफ्लोटिंग ब्याज दर: 8.40% प्रतिवर्ष से 10.25% तकफिक्स्ड ब्याज दर: 9.40% प्रतिवर्ष से 11.75% तक
Loan Amount सम्पति मूल्य का 90% तक
Loan Tenure30 Years
Processing Feeलोन राशि का 0.35%
EligibilityAge: 21 to 70पेशा: वेतनभोगी और स्वरोजगार कार्य अनुभव: नौकरीपेशा कर्मचारी के पास 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

PNB Home Loan Types

  • Housing Loan for Public
  • PNB Max Saver
  • PNB Gen-Next Housing Finance Scheme for Public
  • PNB Pride Housing Loan for Government Employees 

6. Union Bank of India Home Loan

Union Bank of India एक ऐसा बैंक है जो भारत में lowest interest rate पर 30 वर्ष की अवधि के लिए Home Loan प्रदान करता है। जोकि जमीन  मूल्य का  90% तक का लोन 8.35% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर Home Loan देता है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देता है।

Home Loan Highlights 

Interest Rateफ्लोटिंग ब्याज दर: 8.35% प्रतिवर्ष से 10.90% तक
Loan Amount जमीन  मूल्य का  90% तक
Loan Tenure30 वर्ष
Processing Feeलोन राशि का 0.50%
EligibilityAge Limit: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष राष्ट्रीयता: भारतीय और एनआरआई

Types of Union Home Loan 

  • Union Home Loan
  • Union Awas
  • Union Home-Smart Save
  • Union Ashiyana Personal Loan Scheme
  • Pradhan Mantri Awas Yojna
  • Union Ashiyana Overdraft Scheme

7. IDFC Fist Bank Home Loan

भारत के IDFC Fist Bank से आप 5 करोड़ तक का Home Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हो। IDFC Fist Bank Home Loan का पुनर्भुगतान 30 वर्ष के अंदर करना होता है, जिसकी ब्याज दर 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह बैंक अपने कस्टमरों को होम Loan Schemes और सरोगेट प्रोग्राम भी प्रदान करता है।

Home Loan Highlights 

Interest Rate8.85% प्रतिवर्ष से शुरू
Loan Amount 5 करोड़ तक
Loan Tenure30 Years
Processing Fee3% of Loan Amount 
EligibilityAge Limit for Employment: 21 – 60Age Limit for non-employed: 23 – 70राष्ट्रीयता: भारतीय और एनआरआईनौकरीपेशा वालो के लिए न्यूनतम वार्षिक आय: 1 लाख गैर-नौकरी वालो के लिए न्यूनतम वार्षिक आय: 1.5 लाख

IDFC First Bank Home Loan Types

8. Bank of Baroda Home Loan

घर बनाने, नवीकरण आदि आवश्यक्ताओं के लिए Bank of Baroda 20 करोड़ तक का Home Loan 30 साल की अवधि के उपलब्ध करवाता है। जिसका Interest Rate 8.40% प्रतिवर्ष से शुरूहै और यह तेज प्रक्रिया द्वारा Home Loan उपलब्ध करवाता है।  

Home Loan Highlights 

Interest Rate8.40% प्रतिवर्ष से 10.90% तक 
Loan Amount20 करोड़ 
Loan Tenure30 साल तक
Processing Feeलोन राशि का 0.25% – 0.50%
EligibilityAge: 21 to 70राष्ट्रीयता: भारतीय निवासी,भारत का प्रवासी नागरिक, भारतीय मूल का व्यक्ति  और एनआरआईव्यवसाय: वेतनभोगी और स्व-नियोजित न्यूनतम सिबिल स्कोर: 701

Bank of Baroda Home Loan Types

  • Baroda Housing Loan
  • Baroda Home Loan Advantage
  • Baroda Home Loan Takeover Scheme
  • Baroda Top-up Loan
  • Pradhan Mantri Awas Yojana
  • Baroda Pre-approved Home Loan
  • Home Improvement Loan

Read Also: Home Loan Closing Documents List

Conclusion 

Best Bank for Home Loan in India आर्टिकल में Home Loan at Low Interest Rate देने वाले बैंको की सूची दी गई है, जिससे आप आसानी से Home Loan के लिए  सर्वोत्तम बैंक का चयन कर सकते हो। घर बनाने या लेने के लिए अधिक राशि की आवश्यकता होती है इसलिए व्यक्ति होम लोन का चयन करता है लेकिन किसी भी बैंक से Housing Loan लेने से पहले हर बैंक का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए क्योंकि हर बैंक की योग्यता और ब्याज दर अलग-अलग होती है। व्यक्ति को लोन अमाउंट, पुनर्भुगतान अवधि, ब्याज दर ध्यान में रख कर बैंक का चयन करना चाहिए।

FAQ’s

Which Bank gives 90% of a home loan

State Bank Of India ज़मीन की लागत का 90% Home Loan पेशा करता है।

भारत में सबसे सस्ता होम लोन कौन सा है

Union Bank of India जिसका Interest Rate 8.35% प्रतिवर्ष से शुरू है।

Which Bank is giving a 100% Home Loan

भारत का Private Bank हो या Govt Bank कोई 100% Home Loan नहीं देता, हर बैंक सम्पति मूल्य का 80-90% Home Loan देते है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon