आसानी से Bharat Pe Loan लेकर आप अपने बिजनेस में कर सकते हो ओर भी तरक्की। लोन के लिए आवेदन कैसे करना है, Interest Rate कितना लगता है, जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े।
Bharat Pe Loan 2024
Bhart Pe App का नाम तो अपने सुना होगा। Bhart Pe App Made in India App है। जिसका इस्तेमाल भारतीय Money Transfer कर के लिए करते है। लेकिन अब भारतीय BhartPe App Se Personal Loan भी ले सकते है। लोन लेने के लिए कस्टमरों को कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि BhartPe App से घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
जो व्यक्ति अपने छोटे व्यापार को बड़ा करना चाहता है या कोई ओर निजी जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता है तो वह भारत पे से 10 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकता है। लोन लेने के लिए बहुत कम Document आवश्यकता होती है।
Bharat Pe Personal Loan Kaise Le
Bharat Pe RBI द्वारा Approved App है जो की अपने ग्राहकों को लोन के सुविधा उपलब्ध करता है। जो व्यक्ति Bharat Pe के कस्टमर है, वह आसानी से Personal Loan ले सकते है। खास बात तो यह है की लोन लेने के लिए सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती। भारत पे एक भरोसेमंद ओर लोकप्रिय App है। BharatPe से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा लेकिन आवेदन करने से पहले निचे दी गई जानकारी को एक बार ध्यान से जरूर पढ़े।
Bharat Pe Loan Details
Article Name | Bharat Pe Loan 2024 |
Type Article | Loan |
Loan Type | Personal Loan |
Name Of App | BharatPe |
Amount of Loan | 10 हजार to 10 लाख |
Interest | 21% to 30% |
Loan Tenure | 3 Months to 15 Months |
Processing fee | 0%-6% |
Headquarters | Delhi, India |
Official Website | bhartpe.com |
Apply Mode | Online |
Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai
Bharat Pe Loan Benefits
व्यक्ति को कभी बिज़नेस को आगे बढ़ाने या कभी किसी ओर आवश्यकता के लिए पैसों की जरूरत पड़ती रहती है। इन्हीं आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारत पे ने कर दी है लोन देने की सुविधा।अगर BharatPe Se Loan लेते है तो आपको कई Benefits मिलते है।
- BharatPe एक सुरक्षित App है।
- Bharat Pe से loan लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं होती।
- इस App से आप 10 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते है।
- कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
- आवेदन प्रक्रिया आसान है।
- फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
Bharat Pe Loan Documents
अगर आपके आप पास निचे दिए गए सभी Document है तो आप आसानी से लोन ले लिए आवेदन कर सकते है
- Adhar Card
- Pan Card
- Bank Statement (6 Month)
- Address Proof
- Salary Slip (3 Month)
BharatPe Personal Loan Eligibility
- BharatPe से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा हो।
- केवल भारतीय ही BharatPe Se Loan ले सकते है।
- आवेदन करने वाले का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा हो।
- लोन लेने के लिए व्यक्ति का खुद का बिज़नेस/व्यापार होना चाहिए या कोई कंपनी में काम करता हो।
- लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट BharatPe App से जुड़ा हुआ हो।
Indialends Personal Loan 2024; Interest Rate, Online Apply
Bharat Pe Loan Interest Rate
बात करते है Bharat Pe Loan Interest Rate की तो आप को बता दे की भारत पे 21% से 30% ब्याज (प्रति वर्ष) दर पर लोन देता है। व्यक्ति को लोन चुकाने का समय 3 से 15 महीने तक दिया जाता है।
BharatPe Loan Apply
- सबसे से पहले अगर आपके फ़ोन में BharatPe App नहीं है तो Play Store से App को डाउनलोड करें।
- जैसे ही आप App को Open करके अपना Phone Number Submit करेंगे OTP आ जाएगा उसे सबमिट करके वेरिफाई करें।
- अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा यहाँ आपको Get Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपसे आपकी KYC Details माँगी जाएगी जैसे Business Details, Name, Address आदि।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहाँ आपको Add a New Bank Account पर क्लिक करके Bank Account Add कर लेना है।
- अब OTP आएगा उसे Submit करके वेरिफाई करें।
- अब आपके सामने आधार KYC का पेज Open होगा। आधार कार्ड नंबर सबमिट करें। आधार कार्ड से लिंक फ़ोन नंबर पर OTP आएगा। OTP को सबमिट करना है।
- अब एक सिक्योरिटी पिन बनाए।
- सिक्योरिटी पिन बनाने के बाद BharatPe Easy Loans का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Get Loan Now पर क्लिक करना है।
- अब आपसे माँगी गई जानकारी को सबमिट करके Check Loan Eligibility
- पर क्लिक करना है।
- अब आपको कितना लोन मिलेगा वह Amount दिखाई जाएगी। लोन अप्लाई करने के लिए Clean Now पर क्लिक करना है।
Google Pay Instant Loan, Eligibility Check, Interest Rate
BharatPe Loan Repayment Online
BharatPe से आप 3 महीनें से लेकर 15 महीनें तक लोन से सकते है। BharatPe से लिया गया Loan आप हर महीनें EMI के माध्यम से चूका सकते है। BharatPe Loan Repayment Online करने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले Bharat Pe को Open करके लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Repay Now पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने New Page Open होगा यहाँ आपको तीन Options देखने को मिल जाएंगे।
- Due Amount: Due Amount का मतलब होता है आपकी जितनी EMI है उतना ही आप Payment करना चाहते है।
- Custom Amount: इस पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से Payment कर सकता हो।
- Foreclosure Amount: Loan Close करने के लिए इस options कर क्लिक करना होता है यहाँ आपको Total Repayment Amount दिखाई जाएगी। Total Repayment Amount Pay करके आप लोन को Close कर सकते हो।
- अब इन तीनो विकल्पों में से अपनी सुविधा के अनुसार एक पर क्लिक करके Repay Now पर क्लिक करें।
- आप आपके सामने Phone Pay, Paytm आदि इसी कई Options मिल जाएगी एक पर क्लिक करके आप क़िस्त का भुगतान कर सकते हो।
Conclusion
आज के ब्लॉग में हमने BharatPe Loan पर चर्चा की कैसे आप BharatPe Se Loan लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो। BharatPe कम Document के आधार पर लोन देता है लेकिन इसकी ब्याज दर थोड़ी-सी ज्यादा है। इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इस ब्लॉग में दी गई जानकारी को ध्यान से पड़ने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें और साथ की एक बार इसकी Official Website पर विजिट जरूर करें क्योंकि समय के साथ Interest Rate, Processing Fee आदि चीजों में बदलाव हो सकता है। ब्लॉग को अंत तक पड़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ’s
What is BharatPe Interest Rate
BharatPe के ग्राहक 21% से 30% तक ब्याज दर पर लोन ले सकते है।
भारत पे लोन कितना है
भारत पे से हर व्यक्ति 10 हजार से 10 लाख तक पर्सनल लोन ले सकता है।
क्या भारतपे ऐप सुरक्षित है
जी हां बिल्कुल, BharatPe Made in India एक सुरक्षित App है, जिसका उपयोग भारत में बहुत से लोग करते है।
क्या भारतपे एक सरकारी कंपनी है?
नहीं, भारतेपे निजी कंपनी है।