Buddy Loan App दे रहा है केवल 5 मिनट में 11.99% ब्याज दर पर 15 लाख तक का Personal Loan। लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता भी नहीं है।
Buddy Loan
Buddy App Loan Made in India है, जो भारत के सभी नागरिकों को छोटी राशि से लेकर बड़ी राशि Personal Loan के रूप में उपलब्ध करता है। यदि आपको भी एमरजेंसी में अधिक पैसों की आवश्यकता है, तो आपको इधर-उधर बटकने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप कुछ ही मिनटों के अंदर डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से Buddy Loan App से 15 लाख तक का Loan प्राप्त कर सकते हो।
Buddy Loan Personal Loan
Buddy Loan App एक ऐसी एप्लीकेशन है जो व्यक्तिगत आवश्यकता पूरी करने के लिए कम समय में अपने कस्टमरों को अच्छा Personal Loan प्रदान करती है। Buddy App डायरेक्ट पर्सनल लोन प्रदान नहीं करती है बल्कि यह थर्ड पार्टी अप्लीकेशन के साथ मिलकर लोन उपलब्ध करवाती है।
Buddy Loan Application से लोन लेते समय किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए Buddy Personal Loan प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसकी सबसे अच्छी बात है की आप Personal Loan का पुन:भुगतान क़िस्त के माध्यम से आसानी से कर सकते हो और Buddy Loan Personal Loan की राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Buddy Loan Review
Artical Name | Buddy Loan |
Application Name | Buddy Loan App |
Interest Rate | 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू |
Loan Amount | 10 हजार – 15 लाख |
Repayment Period | 6 महीनें – 5 वर्ष तक |
Buddy Loan Interest Rate
Buddy Loan App 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 15 लाख तक का Personal Loan पेश करता है, जिसका 6 महीनें से लेकर 5 वर्ष के अंदर पुनर्भुगतान करना होता है। Buddy Loan Personal Loan Interest rate व्यक्ति के व्यवसाय और लोन राशि के आधार पर भिन्न हो सकता है।
Buddy Loan App Personal Loan Benefits
यदि आप Buddy Loan App से Personal Loan लोन लेते है, तो आपको इसके बहुत से लाभ मिलेंगे। जिनका सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है।
- Buddy Loan Personal Loan के लिए व्यक्ति कहीं से और कभी भी आवेदन कर सकता है।
- बैंक की तुलना में Buddy Loan App तेजी से लोन प्रदान करता है।
- Buddy Loan App से Personal Loan लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती।
- Buddy Loan App से आप अपनी जरूरत के हिसाब से 15 लाख तक का लोन ले सकते हो।
- किस्तों के माध्यम से 5 वर्ष तक लोन का पुनर्भुगतान करना होता है।
Buddy Personal Loan Eligibility Criteria
Buddy Personal Loan लेने के लिए व्यक्ति को ऋणदाता द्वारा निर्धारित पात्रता मानदण्डो को पूरा करना होता। यदि आप निर्धारित पात्रता मानदण्डो पालन करते है, तो आप तेजी से लोन के लिए स्वीकृति प्राप्त कर सकते हो।
- आवेदनकर्ता की सामान्य आयु 21 – 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Buddy Loan लेने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- लोन प्राप्तकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपय होनी चाहिए।
- सार्वजनिक या निजी क्षेत्र के उद्यमों के वेतनभोगी या स्थिर आय वाले स्व-नियोजित व्यक्ति Buddy Loan Personal Loan के लिए पात्र है।
- आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक हो।
Buddy Loan Documents Required
चाहे आप वेतनभोगी हो या स्व-नियोजित Buddy Loan Personal Loan लेने के लिए आपके पास Important Documents होने जरुरी है, जिनकी लिस्ट निचे दी गई है।
Read Also: IDFC First Bank Personal Loan
Important Documents for Salaried Employee
पहचान प्रमाण | पासपोर्ट आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस |
निवास प्रमाण | ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड राशन कार्ड बिजली बिल पासपोर्ट |
निवास के स्वामित्व का प्रमाण | सम्पति दस्तावेज़बिजली बिल रखरखाव बिल |
आय प्रमाण | फॉर्म 16वेतन पर्ची (3 महीनों की)बैंक स्टेमेंट (6 महीनों का) |
फोटो | एक पास पोर्ट साइज फोटो |
Important Documents for a Self-employed Person
पहचान प्रमाण | पासपोर्ट आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस |
निवास प्रमाण | ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड राशन कार्ड बिजली बिल पासपोर्ट |
निवास के स्वामित्व का प्रमाण | सम्पति दस्तावेज़बिजली बिल रखरखाव बिल |
कार्यालय पत्ते का प्रमाण | सम्पति दस्तावेज़रखरखाव बिल उपयोगिता बिल |
कार्यालय स्वामित्व का प्रमाण | रखरखाव बिलसम्पति दस्तावेज़बिजली बिल |
व्यवसाय अस्तित्व का प्रमाण | कर पंजीकरण प्रति कमपनी पंजीकरण लाइसेंस।दुकान स्थापना प्रमाण |
आय प्रमाण | आयकर रिटर्न (2 वर्षो का)ऑडिटर रिपोर्ट बैलेंस शीटलाभ- हानि का विवरण |
फोटो | एक पास पोर्ट साइज फोटो |
Buddy Loan Online Apply
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Buddly Loan App को डॉउनलोड करना है।
- अब अपना Phone Number Submit करके रजिस्टेशन करना है।
- रजिस्टेशन करने के बाद एक New Page Open होगा, इसमें अपनी कंपनी का नाम और महीनें की सैलरी भरनी है।
- अब आपको अपने कार्य में कितना एक्सपीरियंस है, वो भरना है।
- इसके बाद अपने बैंक की सम्पूर्ण जानकारी देनी है।
- अब आधार कार्ड, पैन कार्ड के नंबर को सबमिट करें।
- अब अपने अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करके आगे बढे पर क्लिक करना है।
- अब आप महीनें में कितनी क़िस्त भरेंगे उसका चयन करके सबमिट पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होती है, कुछ समय के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Read Also: Tata Capital Personal Loan
Conclusion
आशा करते है दोस्तों Buddy Loan के संबंध में जो जानकारी आप प्राप्त करना चाहते थे, वो जानकारी आपको मिल गई होगी। Buddy Loan App से आप कुछ ही मिनटों के अंदर 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाले Interest Rate पर 15 लाख तक का Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हो। यदि आप भी Buddy Loan App से Personal Loan लेना चाहते है तो आवेदन प्रक्रिया के संबंध में बताए गए स्टाप को फॉलो करने आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
FAQ’s
Is Buddy Loan Approved by RBI
Buddy Loan App लोन देने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जोकि RBI द्वारा पंजीकृत है।
What is the Interest Rate of Buddy Loan 10000
Buddy Loan App का Interest Rate 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होता है।
What is the limit of Buddy Loan
Buddy Loan App से व्यक्ति 10 हजार से लेकर 15 लाख तक का Personal Loan प्राप्त कर सकता है।