Car Loan all Bank Interest Rate 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Car Loan all Bank Interest Rate: क्या आप भी वाहन खरीदनें के लिए Car Loan Interest Rate की खोज कर रहे है तो जानिए भारत के ऐसे बैंको के बारे में जो 8.70% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर कार लोन देते है।

Car Loan all Bank Interest Rate

आज के दौर में हर समय चलने के लिए खुद वाहन का होना जरुरी हो गया है। इसलिए अगर आप भी कार लेने के लिए Car Loan Low Interest Rate की खोज कर रहे है तो आपको बता दें की भारत में ऐसे कई बैंक है जो 8.70% वार्षिक ब्याज दर पर Car Loan देते है लेकिन हर बैंक की ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे की Credit Card, Loan Amount, Loan Period आदि।

Car Loan फाइनेंसिंग विकल्प बन गया है जो की हर बैंक और वित्तीय संस्था में नई और पुरानी कार खरीदनें के लिए उपलब्ध है। भारत में 100 से अधिक ऐसे ऋणदाता है जो आकर्षिक सुविधाएँ देने वाले कई तरह के Car Loan देते है। इसलिए व्यक्ति को ऋणदाता का चयन करते समय सभी महत्वपूर्ण कारकों पर विचार करना चाहिए। अभी के समय में एक अच्छी कार का चयन करना जितना आसान है उतना ही अच्छे ऋणदाता का चयन करना मुश्किल है। अगर आप भी Low Interest पर Car Loan लेना चाहते है तो निचे की टेबल को ध्यान से पढ़े।

Car Loan Interest Rate Comparison for All Banks

Name of the BankInterest Rate
State Bank of India (SBI)8.75% p.a onwards
Indian Overseas BanK8.85% p.a onwards
Canara Bank8.70% p.a onwards
HDFC Bank9.40% p.a onwards (Rack Interest)
ICICI Bank9.10% p.a onwards
Karur Vysya bank9.95% p.a onwards
South Indian BankFixed: 8.75% p.a. onwardsFloating: 9.41% p.a. onwards
IDBI Bank8.80% p.a. onwards
Yes Bank9.7% p.a
Karnataka Bank8.88% p.a. onwards
Federal Bank of India8.85% p.a. onwards
PNBFloating: 8.75% p.a. onwardsFixed: 9.75% p.a. onwards
Union Bank of India8.70% p.a. onwards
Axis Bank9.30% p.a. onwards
Bank of BarodaFixed: 8.90% p.a. onwards Floating: 9.40% p.a onwards
Bank of India8.85%  p.a. onwards
Note:
Source: bankbazaar.com
According to bankbazaar data, all banks are offering Car Loan Interest Rates here.

Types of Car Loan Interest Rate in India

भारत का निजी बैंक हो या सार्वजनिक बैंक सभी दो प्रकार की ब्याज दर पर Car Loan देते है। यह कस्टमर पर निर्भर करता है की वह कौन सी ब्याज दर पर लोन लेना चाहता है। 

  • Fixed Interest Rates: पुरे लोन की अवधि तक निश्चित ब्याज दरों में कोई प्रभाव नहीं पड़ता। व्यक्ति को हर महीनें समान क़िस्त का भुगतान करना होता है। निश्चित ब्याज दर होने से आप आसान से अपना बजट तैयार कर सकते हो। जिससे आपको हर महीनें क़िस्त भरने में कोई कठिनाई नहीं होगी। हालांकि निश्चित ब्याज दरें फ्लोटिंग ब्याज दरों से अधिक होती है।
  • Floating Interest Rates: फ्लोटिंग ब्याज दरें पुरे लोन की अवधि तक एक समान नहीं रहती। बेस रेट या MCLR बदलने से ब्याज दर भी बदलती है इसलिए बढ़ती ब्याज दर पर कार लोन की EMI भी ज्यादा होगी। ब्याज दर घटती -बढ़ती रहने के कारण व्यक्ति के लिए बजट तैयार का मुश्किल हो सकता है।

Factors Affecting Car Loan Interest Rates

सर्वोत्तम ब्याज दर पर Car Loan प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कारकों को समझना अति जरुरी है।

  • Credit Score: जिन व्यक्तियों का Credit Score 750 से अधिक होता है। उनको आसानी से कम ब्याज दर पर कार लोन मिल जाता है क्योंकि अच्छा क्रेडिट स्कोर पिछले भुगतानों के प्रति आपकी ईमानदारी को दर्शाता है और ऋणदाता को लगता है की आपको कार लोन देते में कोई जोखिम नहीं है।
  • Repayment Period: पुनर्भुगतान अवधि कार लोन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। यदि व्यक्ति अधिक लम्बे समय के लिए लोन लेता है तो उसको  अधिक ब्याज दर पर कार लोन का भुगतान करना होगा। हालांकि आपकी हर महीनें की EMI राशि कम होगी। दूसरी और यदि व्यक्ति कम समय के लिए कार लोन लेता है तो कम ब्याज दर कार लोन का भुगतान करना होगा लेकिन इसमें EMI राशि अधिक होगी, जिससे कार लोन का भुगतान जल्दी होगा  ।
  • Income: अगर व्यक्ति की Monthly Income अच्छी खासी है तो उसको कम ब्याज दर पर Car Loan मिल सकता है। क्योंकि Income अधिक का अर्थ होता है की आप कार लोन चुकाने में अधिक सक्षम है।
  • Relationship with Lender: कोशिश करें की आपके जिन ऋणदाताओं के साथ लेन देन के अच्छे संबंध है, वही से Car Loan लें। क्योंकि वहां से आपको कम ब्याज दर पर कार लोन मिलने की अधिक संभावना होती है।

Eligibility Criteria for Used Car Loan

  • 21 से 65 वर्ष तक के व्यक्ति कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • वेतनतभोगी आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 3 लाख हो।
  • स्वरोजगार आवेदक की वार्षिक आय 2.5 लाख हो।
  • इन के अलावा हर बैंक की अलग अलग भी पात्रता होती है। 

Car Loan Documents Required

  • Passport Size Photo 
  • Age Proof: PAN Card, Driving License, Aadhar Card।
  • Residence Certificate: Voter ID Card, Electricity Bill, Driving License, Rent Agreement etc।
  • Identity Card: Aadhar Card, Voter ID Card, PAN Card, Driving License।

For salaried customers

  • Latest Pay Slip 
  • Form 16
  • Income Tax Returns 2 years
  • Bank Statement (6 Month)

For self-employed customers

  • Bank Statement (6 Month)
  • Latest Pay Slip
  • Audited Balance Sheet
  • Sales Tax Certificate
  • Partnership Copy

FAQ’s

Which bank car loan interest rate is low

1. SBI – 8.75% p.a onwards
2. Indian Overseas BanK – 8.85% p.a onwards
3. Canara Bank – 8.70% p.a onwards
4. Federal Bank of India – 8.85% p.a. onward
5. Union Bank of India – 8.70% p.a. onwards

Is there any Concession for Women in Car Loans

जब महिला कार लोन के लिए आवेदन करती है तो उसे ऋणदाता कम ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करता है और कुछ अद्वितीय लाभ भी प्रदान करता है।

Are most Auto loans Fixed or Floating

अधिकतर बैंक दो तरह की ब्याज दर पर Auto Loans देते है। यह व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह कौन-सी ब्याज दर पर Auto Loan लेना चाहता है। वैसे अधिकतर Private Bank फिक्स्ड ब्याज दर पर कार लोन के ऑफर देते है और Govt Bank फ्लोटिंग ब्याज दर पर कार लोन देते है।

How to Get a Car Loan at the Lowest Interest Rate?

सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

What is the Maximum Duration of Car Loan

कार लोन की अधिकतम अवधि 1 से 7 वर्ष तक होती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon