CreditLinks loan 2024; तुरंत हाथों-हाथ लें 10 लाख तक का Personal Loan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CreditLinks Loan: हर भारतीय को निजी जरूरत पूरी करने के लिए CreditLinks दे रहा है तुरंत 1000 से लेकर 10 लाख तक का Personal Loan। 

CreditLinks Loan

यदि आप भी किसी वित्तीय आपात स्थिति में फ़स गए है तो और आपको एमरजेंसी में Loan की आवश्यकता है लेकिन सिबिल स्कोर कम होने के कारण आपको किसी भी Govt या Private Banks से Loan नहीं मिल रहा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। क्योंकि आज आप एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जानोंगे जो कम सिबिल स्कोर होने पर भी तेज प्रक्रिया के माध्यम से Personal Loan देता है।

Personal Loan में सिबिल स्कोर की अहम भूमिका होती है इसलिए जब व्यक्ति का सिबिल स्कोर कम होता है तो Banks और App Personal Loan के लिए मंजूरी नहीं देते और जिस वजह से व्यक्ति लोन देने वाले एप्प पर पर्सनल लोन के लिए कई आवेदन करते  है और हर बार मंजूरी नहीं मिलने पर आपके सिबिल स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन अब आपको कहीं और जाने की जरुरी नहीं है क्योंकि Creditlinks ऐसा App है जो आपकी योग्यता के अनुसार आपको उस प्लेटफॉर्म पर भेजता है जहाँ से आपको पर्सनल लोन मिलेगा। 

दरअसल Creditlinks एक ऐसा App है जो कई भागीदारों के साथ मिल कर Personal Loan पेश करता है। CreditLinks से वेतनभोगी और खुद का व्यवसाय करने वाले दोनों तरह के व्यक्ति 1000 से लेकर 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। 

Personal Loan योग्य व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती और ना ही कोई छुपी हुई फ़ीस देनी होती। Creditlinks 100% तेज डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्रदान करता है।

CreditLinks Personal Loan Interest Rate

CreditLinks कई ऋणदाताओं के साथ मिलकर काम करता है, इसलिए इसकी ब्याज दर निश्चित नहीं होती। CreditLinks की ब्याज दर लोन राशि, भुगतान अवधि और ऋणदाता पर निर्भर करती है वैसे CreditLinks की ब्याज दर 10.99% से शुरू होती है।

CreditLinks Personal Loan Eligibility Check

यदि आप CreditLinks द्वारा निर्धारित योग्यता पूरा करते है, तो आप 5 मिनट के अंदर Personal Loan के ली स्वीकृति प्राप्त कर सकते हो। इसलिए निचे बताई गई पात्रता को ध्यान से पढ़े।

  • CreditLinks से Personal Loan लेने के लिए व्यक्ति Salaried या Self employed होना चाहिए।
  • 21 से 57 वर्ष तक के व्यक्ति CreditLinks Personal Loan के लिए पात्र है।
  • व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 23,500 होनी जरुरी है।

CreditLinks Personal Loan Documents

CreditLinks से Personal Loan लेने के लिए अधिक Documents की आवश्यकता नहीं होती बस कुछ नाम मात्र Document की जरूरत होती है। जिनके बारे में आगे बताया गया है।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक खाता।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • फोन नंबर।

Credit Links Lenders List

  • Moneyview
  • NIRA
  • mPokket App
  • UPWARDS
  • Muthoot Finance
  • Stashfin App
  • Fibe

Check Also: IDFC First Bank Personal Loan

CreditLinks Loan Apply Online

CreditLinks से पर्सनल लोन लेने के लिए आगे बताए गए स्टाप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने CreditLinks की Official Website को Open करके Personal Loan पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद New Page Open होगा। 
  • अब अपने अपना Phona Number और Name भरके Send OTP पर क्लिक करना है।
  • OTP भरके Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक New Page Open होगा यहाँ मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरके Lock For Offer पर क्लिक करना है।
  • अब आपको उस प्लेटफॉर्म पर भेज दिया जाएगा जहाँ से आपको Personal Loan मिलेगा। 
  • अब आप पर्सनल लोन लेने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते है ।

Conclusion

नया व्यवसाय करने या किए गए व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए या अन्य किसी भी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए आप CreditLinks से 5 मिनट के अंदर Personal Loan ले सकते है। CreditLinks कई ऋणदाता के साथ मिलकर पर्सनल लोन देता है इसलिए इसकी ब्याज दर निश्चित नहीं होती। CreditLinks से Personal Loan लेने से पहले इसकी Official Website पर विजिट जरूर करें। अंत में यही उम्मीद करते है, CreditLinks Personal Loan के संबंध में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी।

FAQ’s

What is the Current Rate of Personal Loan

Creditlinks Personal Loan की ब्याज दर 10.99% से शुरू होती है।

Which Type of Loan is Best

जिन व्यक्तियों की मासिक आय अधिक होती है और उनको विश्वास होता है की वह भुगतान अवधि के अंदर Personal Loan चुकाने में सक्ष्म है। उनके लिए पर्सनल लोन एक अच्छा साधन है।

How to get 10k Loan Immediately

CreditLinks डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 5 मिनट के अंदर 10 लाख तक का लोन देता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon