Good Loan Vs Bad Loan: आज के समय में लोग अपनी छोटी और बड़ी जरूरत को पूरी करने के लिए बहुत ही आसानी से लोन लेना पसंद करते हैं। ऐसे में काफी सारे लोग लोन का सही इस्तेमाल करते हैं जैसे की पढ़ाई के लिए लोन मकान के लिए लोन और इमरजेंसी कामों के लिए लोन लेकर के ब्याज सहित पैसा चुका देते हैं लेकिन क्या आपको पता है आज के समय में लोन भी दो कैटेगरी में विभाजित कर दिया गया है जिसमें Good Loan और Bad Loan शामिल है।
Good Loan क्या है
अगर आसान भाषा में बताया जाए तो जी लोन को लेने के बाद आपकी नेटवर्क में बढ़ोतरी होती है और आपको रिटर्न की दर आपका लोन की ब्याज दर से ज्यादा होती है यानी कि आपकी करियर में या फिर संपत्ति में बढ़ोतरी होती है और समय के साथ आप कई सारे असेट्स बनाने में कामयाब रहते हैं तो यह लोन आपके लिए अच्छा लोन की कैटेगरी में आ सकता है।
यहां से प्राप्त करें गारंटीड लोन, घर बैठे घंटे में मिलेगा लाखों में लोन
Bad Loan क्या है
इसी प्रकार से बैड लोन को काफी ज्यादा खराब माना जाता है क्योंकि यह कर्ज माना जाता है जिसमें आप उस पर लगने वाले ब्याज के अलावा पैसे चुकाने पड़ेंगे और आपको लोन भुगतान करने में भी काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या फिर कहीं लेनदारता कर्ज लेने वालों देने वाले को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर आमतौर पर देखा जाए तो लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा तब होती है जब पर्सनल लोन होता है या फिर क्रेडिट कार्ड का लोन या फिर कंजेबल लोन होता है यह एक प्रकार का बैड लोन होता है।
लोन लेते वक्त ध्यान देने योग्य बातें
- लोन लेने से पहले आपको यह निर्धारित करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप कितना कर्ज ले सकते हैं और कितना ब्याज चुकाना पड़ रहा है इस सभी प्रकार की जानकारी आपको पहले ही होनी चाहिए।
- अगर लोन लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी आप लोन ले अन्यथा लोन ना ले इसके साथ ही आपको समय डेट टू इनकम रेशों का ध्यान रखना है और समय-समय पर अपने लोन का पेमेंट करना है इसके साथ ही डेट टू इनकम रेशों 40% से ऊपर नहीं जाने देना है।
- लोन हमेशा आपकी क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है इसीलिए आपको हमेशा अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाए रखना है।
- इसके लिए आप आपका क्रेडिट स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच में होता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम है तो आपका काफी ज्यादा बेकार स्कोर माना जाता है वहीं अगर 600 से लेकर 649 के बीच में तो ठीक है और अगर आपका इसको 700 से लेकर 749 के बीच है तो अच्छा है और 750 से लेकर 900 के बीच में है तो बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है।
बिना इनकम प्रूफ प्राप्त करें 2 लाख तक का पर्सनल लोन
लोन लेने के लिए टिप्स
- हमेशा हर एक छोटी जरूरत के लिए लोन के सहारे ना रहे।
- लंबी अवध के लोन जैसे कि होम लोन, एजुकेशन लोन की किस्त ज्यादा समय तक ना बढ़ाएं।
- छोटी-छोटी प्लानिंग करें और निवेश करके रकम जुटाते रहें।
- लोन की प्री पेमेंट लोन की अवधि की शुरुआत में ही करना काफी ज्यादा सही माना जाता है।