बेहतरीन Interest Rate पर मिल रहा है Google Pay Instant Loan। तुरंत अपने मोबाइल से Eligibility, Apply Online Process चेक करें और पाएं 9 लाख तक का Personal Loan।
Google Pay Instant Loan लेना अब और भी आसान हो गया है, अगर आप Google Pay के कस्टमर हो तो। गूगल पे से लोन लेने के लिए अब ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है, और ना ही कहीं जाने की जरूरत है। आप कुछ मिनटों में ही अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके Google Pay से Instant Personal Loan ले सकते है।
Google Pay Instant Loan
अगर आप इस ब्लॉग पर आए है तो आप को लोन की बहुत आवश्यकता है। जल्दी और ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको Google Pay Se Loan लेना चाहिए। क्योंकि गूगल पे अपने कस्टमरों को 10 हजार से लेकर 9 लाख तक का लोन दे रहा है, लम्बे समय के लिए।
गूगल पे DMI Finance Private Limited Company के साथ मिल कर अपने ग्राहकों के लिए लोन देने की स्किम लेकर आया है। जो ग्राहक गूगल पे का इस्तेमाल करते है और उनकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी है, उनको DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कम डॉक्यूमेंट के आधार Personal Loan दे रही है।
Google Pay Instant Loan India
जब भी व्यक्ति को अपना खुद का बिजनेस शुरू करना हो या अन्य किसी आवश्यकता के लिए पैसों की जरूरत हो तो उसके मन में लोन लेने ख्याल जरूर आता है, और साथ ही ख्याल आता है की उसे लोन लेने के लिए बैंको में ज्याद चक्कर लगाने पड़ेगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि गूगल पे ने शुरू कर दी लोन देने की स्किम। इस स्किम के तहत आप 9 लाख तक का Personal Loan ले सकते है। पर्सनल लोन लेने के लिए आप को कुछ दस्तवेज़ों और गूगल पे द्वारा तय की गई पात्रता पर खरा उतरना होगा।
Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai
Google Pay Instant Loan Eligibility
अगर आप Google Pay से Instant लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए जरुरी है की आप भारत के स्थाई निवासी हो, और साथ ही आप गूगल पे के ग्राहक हो। Google Pay se Loan लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो और आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए। किसी भी बैंक में आपका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
Google Pay Instant Loan Document List
लोन लेने वाले व्यक्ति के पास निचे दिए गए सभी Document है तो वह अपनी आवश्यकता के हिसाब से लोन ले सकता है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Address प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की)
- आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर।
Is Google Pay Loan Safe
गूगल पे कम समय में अधिक लोन तो दे रहा है, लेकिन बात आती है, Google Pay Loan is Safe or Not की, तो आप को बता दे की गूगल पे लोन Safe है क्योंकि गूगल पे लोन भारत में विश्वसनीय वित्तीय संस्थानों द्वारा दिया जाता है।
Read Also: How Much Personal Loan Interest Rate and Calculated in India
Google Pay Loan Interest Rate
गूगल पे से लिया गया लोन हर महीने EMI के माध्यम से चुकाना होता है। google pay loan interest rate कितना लगेगा, यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे की क्रेडिट स्कोर, लोन राशि कितनी है आदि। गूगल पे ने DMI फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा प्रदान की है इसलिए लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना होगा यह ऋणदाताओं पर निर्भर करता है।
Google Pay Loan Apply Online India
- अप्लाई करने के लिए पहले अपने फोन में Google Pay App को Open करें।
- अब Manage Your Money के Option में Get a Loan पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक New Page Open होगा यहां दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ कर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी Details Confirm करनी है गूगल पे में रजिस्टिड Email ID और फोन नंबर सही है तो Continue बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर पिन कोड Entry करके Next पर क्लिक करें।
- अगले Page पर Pin Details Submit करके Next पर क्लिक करें। अब आपको Employment Options को सबमिट करके Next कर Click करना है।
- अगले पेज पर Monthly Income Type करके नेक्स्ट बटन कर क्लिक करें। अब अपना Gender Select करें।
- पैन कार्ड में जो आपकी Date Of Birth है वह Submit करके Next पर क्लिक करना है।
- अब अपना Current Home Address टाइप करें। अब Current Address पर रहते कितना समय हो चूका है वह टाइप करें।
- अगले पेज पर Employment डिटेल्स सबमिट करनी है। अब Work Address की Location सेल्क्ट करें, अब आपके सामने Complete Address दिखाया जाएगा उसे वेरिफाई करके Save Address पर क्लीक करें।
- अब आपको जितना लोन चाहिए उस राशि को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट कर क्लिक कर दें।
- दी गई Conditions को स्वीकार करके Continue पर क्लिक करें।
- अगर आपकी सभी जानकारी सही है तो आपको लोन का अप्रूवल मिल जाएगा।
- अगले पेज पर लोन की राशि को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। लोन का Review देख कर Confirm पर टिक करें।
- अगले पेज पर आपको KYC वेरिफिएशन और बैंक डिटेल्स सबमिट करनी है।
- पूछी गई सभी जानकारी को सबमिट करके नेक्स्ट कर क्लिक करें। कुछ समय बाद लोन की राशि बैंक अकॉउंट में आ जाएगी।
Conclusion
जिन ग्राहकों को Emergency Loan की आवश्यकता है उनके लिए गूगल पे से लोन लेना बिल्कुल सही रहेगा। क्योंकि गूगल पे ने कम समय में लोन देने की सुविधा कर दी है। लोन लेने से पहले सभी जानकारी को सही से जानना अति जरुरी है क्योंकि Google Pay se Loan लेने के लिए हर व्यक्ति योग्य नहीं होता। गूगल पे से लोन लेने के लिए योग्य होना जरुरी है साथ ही आपको क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
FAQ
Can we Pay Loan EMI Through Google Pay
जी हां, आप Google Pay के माध्यम से लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हो। गूगल पे से लिया गया लोन आपको एमी के माध्यम से ही चुकाना होता है। लोन देते समय आपकी हर महीनें की EMI निश्चित कर दी जाती है।
Can we Take a Loan Through Google Pay
Ans गूगल पे द्वारा चलाई गई नई स्किम से माध्यम से आप गूगल पे से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आपके द्वारा चुने गए बैंक खाते से ही EMI का भुगतान होगा।
Google Pay Instant Loan Eligibility Check
1. गूगल पे से लोन के लिए सबसे पहले आप गूगल पे के कस्टमर होने चाहिए और साथ ही आप भारत के निवासी हो।
2. आयु 21 वर्ष से अधिक हो।
3. क्रेडिट स्कोर 650 से ऊपर हो।
How Google Pay Instant Loan Apply Online
Google Pay Instant Loan Apply करने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। इस ब्लॉग में आवेदन कैसे करना है, पात्रता क्या है, इंटरेस्ट रेट आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है।
What is the interest rate of google pay loan
गूगल पे ने DMI फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा प्रदान की है इसलिए लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना होगा यह ऋणदाताओं पर निर्भर करता है।