Grihashakti Home Loan 2024: Check Interest Rate, Eligibility And Document

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SMFG India Home Finance Company भारत के निवासियों को 72 घंटो के अंदर और Low Interest Rates पर देती  है घर बनाने के लिए Grihashakti Home Loan

Grihashakti Home Loan

अगर आप भी नया घर बनाने या नया घर लेने के लिए Home Loan लेना चाहते है तो आपको SMFG  Grihashakti Home Loan के बारे में विचार जरूर करना चाहिए। Grihashakti Home Loan भारत की SMFG India House Finance Company Limited के द्वारा दिया जाता है। यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो किफायती ब्याज दर पर होम लोन देती है।

Non Banking Financial Company (SMFG) भारत की लोकप्रिय कंपनी है जो की लोन स्वीकृति के 72 घंटो के अंदर Housing Loan भुगतान करने में माहिर है। SMFG India House Finance Company Limited से आप 5 करोड़ तक का Home Loan अधिकतम 30 वर्ष तक की अवधि के लिए ले सकते है। Grihashakti Home Loan लेने के लिए आपको अपनी संपत्ति SMFG India के पास सिक्योरटी के तौर पर गिरवी रखनी होगी। लोन पूरा चुकाने के बाद आपको संपत्ति के Document वापिस कर दिए जाएगें।  

Types of SMFG Grihashakti Home Loan

  • घर खरीद लोन।
  • गृह निर्माण लोन।
  • गृह विस्तार लोन।
  • गृह नवीनीकरण लोन।
  • टॉप अप लोन (पुराने होम लोन पर अतिरिक्त लोन लेना)
  • ब्रिज होम लोन।

Grihashakti Home Loan Interest Rate

SMFG India Home Finance Company साधारण ब्याज दर पर Home Loan देती है वैसे Grihashakti Home Loan पर Interest Rate कितनी होगी यह कस्टमर के सिबिल स्कोर, लोन राशि आदि कई लागू मापदड़ो पर निर्भर करती है। यह कंपनी वेतनभोगी कस्टमरों को 9.50% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर Housing Loan का ऑफर देती है और स्वरोजगार कस्टमरों को 10% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर Grihashakti Housing Loan का ऑफर देती है।

Interest Rate10% p.a Onwards
Loan Amount 5 Crore Rupees
Repayment TenureUp to 30 Years
ProcessingUp to 3% of the Loan amount

Housing Loan Best Bank in India with Less Interest 

Grihashakti Home Loan Eligibility Check

क्या आप भी अपने सपनों का घर लेने के लिए Grihashakti Home Loan लेने चाहते है, तो निचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़े, क्योंकि Home Loan लेने के लिए SMFG India House Finance Company Limited द्वारा निर्धारित Eligibility को पूरा करना जरुरी है।

  • Grihashakti Home Loan लेने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • सिबिल स्कोर 700 से अधिकतम होना चाहिए।
  • आयु सीमा 21-70 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाला कस्टमर वेतनभोगी या स्वरोजगार हो।

For Salaried Person

  • सूचीबद्ध सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी, सरकारी कंपनी या बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • निजी सिमित कंपनी, सिमित स्वामित्व वाली या गैर- सूचीबद्ध कम्पनियाँ, साझेदारी/स्वामित्व वाली फर्मों में काम करने वाले।
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के पास 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरुरी है।

For Self-Employed Persons

  • स्वरोजगार व्यक्तिगत व्यवसायी/ एकल स्वामित्व।
  • स्वरोजगार पेशेवर जैसे की आर्किटेक्ट,डॉक्टर आदि।
  • साझेदारी फर्म।
  • निजी सिमित संगठन या सिमित स्वामित्व कम्पनियाँ।

Document for Grihashakti Home Loan Online

Grihashakti Home Loan लेने के लिए आवेदक के पास सभी Important Document होने जरुरी है क्योंकि सभी जरुरी दस्तावेज़ ना होने के कारण हो सकता है की आपका लोन अस्वीकार कर दिया जाए। इसलिए अगर आपके पास Important Document में से कोई  एक Document नहीं है तो पहले उसे तैयार करवाए और बाद में Home Loan  के लिए आवेदन करें।

Note: ध्यान दे की कंपनी द्वारा गृह ऋण के लिए और भी दस्तावेज़ मांगे जा सकते है।

पहचान प्रमाणपैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो।
निवास प्रमाण पत्रआधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, जल बिल।
वेतनभोगी कस्टमरों के लिए आय प्रमाण पत्रवेतन पर्ची ( पिछले 3 महीनों की), बैंक स्टेटमेंट, 2 वर्ष का फॉर्म 16,
स्वरोजगार कस्टमरों के लिए आय प्रमाण पत्रITR (बीते 2 वर्षो का), बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, CA द्वारा लेखापरीक्षित वित्तीय।

HDFC Plot Loan 2024; ऐसे प्राप्त करें कम ब्याज दर पर प्लॉट लोन

SMFG Customer Care Number

पहले Home Loan से संबंधित जानकारी  प्राप्त करने या अन्य शिकायत करने के लिए वित्तीय संस्था में जाना पड़ता था लेकिन अब आप SMFG Customer Care Number और Gmail के माध्यम से  घर बैठे ही Grihashakti Home Loan की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हो और HFC की सेवाओं की शिकायत भी कर सकते हो।

  • SMFG Customer Care Number: 1800-102-1003 
  • Gmail ID: grihashakti@grihashakti.com

Conclusion

आशा करते है की Grihashakti Home Loan के संबंधित जानकारी आपके काम की रही होगी। SMFG India House Finance Company Limited अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण Home Loan लेने वाले कस्टमरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अगर आप भी घर का मालिक बनाने के लिए Grihashakti Home Loan लेना चाहते है, तो इसकी एलिजिबिलिटी जरूर चेक कर ले क्योंकि लोन लेने के लिए आपको इसकी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा। 

FAQ’s

What is the Interest Rate of a SMFG Loan

SMFG India 10% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर Grihashakti Home Loan देती है।

होम लोन लेने के लिए अधिकतम आयु क्या है

SMFG India House Finance Company Limited 21 से 70 वर्ष तक के व्यक्तिओं को Home Loan देती है।

होम लोन कितने साल के लिए मिलता है

ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष की अवधि के लिए।

क्या मेरा क्रेडिट स्कोर मेरे गृह ऋण की ब्याज दर को प्रभावित कर सकता है?

जी हाँ, क्रेडिट स्कोर गृह ऋण की ब्याज दर को प्रभावित करता है। जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर होगा, उतनी ही कम ब्याज दर पर गृह ऋण मिलता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon