पर्सनल लोन लेने से पहले मन में यह सवाल जरूर आता है कि How Much Personal Loan Interest Rate? ओर आना भी चाहिए, क्योंकि कितनी ब्याज दर कम होगी उतना ही लोन लेने वाले व्यक्ति को फ़ायदा भी होता है। इस ब्लॉग में आप ऐसे कुछ बैंक के बारे में जानेंगे जो कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देते है।
How Much Personal Loan Interest Rate
पर्सनल लोन लेते समय किसी सक्योरिटी कि आवश्यकता नहीं होती, इसलिए पर्सनल लोन कि ब्याज दर भी अधिक होती है। पर्सनल लोन के माध्यम से भविष्य कि कमाई को वर्तमान में यूज किया जा सकता है, लेकिन पर्सनल लोन बहुत सोच समझ लेना चाहिए क्योंकि पर्सनल लोन बाकि लोन से बहुत महंगा होता है। पर्सनल लोन व्यक्ति को तभी लेना चाहिए। जब व्यक्ति के पास लोन चुकने का साधन हो।
बात करे What is Personal Loan Interest Rates कि तो, यह बैंको पर निर्भर करता है। क्योंकि हर बैंक का अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होता है। पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा यह कस्टमर के Credit Score पर भी निर्भर करता है। कस्टमर का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उतना ही कम इंटरेस्ट पर लोन मिलता है। किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए कस्टमर का क्रेडिट स्कोर 750 होना जरुरी है। निचे दी गई टेबल में आप दस ऐसे बैंक देख सकते हो जो कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देते है-
Name of Bank | Interest Rate (प्रति वर्ष) |
SBI | 11.15% – 15.30% |
पंजाब नेशनल बैंक | 10.40% – 16.95% |
HDFC Bank | 10.50% Start |
एक्सिस बैंक | 10.49% Start |
Bank of Baroda | 11.05% – 18.75% |
ICICI Bank | 10.80% Start |
Union Bank of India | 11.35% – 15.45% |
कोटका महिंद्रा बैंक | 10.99% Start |
IDBI Bank | 11.00% -15.50% |
बैंक ऑफ़ इंडिया | 10.85% – 14.85% |
Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai
How Personal Loan Interest is Calculated
बात करे इंडिया में पर्सनल लोन ब्याज की गणना कैसे करते है, तो ब्याज की गणना करने के लिए बैंक Reducing Balance Method का उपयोग करते है। जैसे की प्रत्येक EMI के भुगतान के बाद जितनी राशि बचती है उस पर लगने वाले ब्याज की गणना की जाती है। पहले की EMI में ब्याज का ज्यादा हिस्सा होता है और अंत की EMI में ब्याज का कम हिस्सा हो जाता है।
इसके अलावा आप ने जिस कंपनी या बैंक से लोन लिए है, उसकी वेबसाइट पर जाकर भी लोन की कैलकुलेशन कर सकते हो। वहाँ आपको बहुत से विकप्ल मिल जाएगें इससे आप महीने की EMI कितनी होगी, कुल कितनी राशि भरनी होगी आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके बाद एक ओर विकल्प है ऑनलाइन कैल्कुलेटर, से भी पता कर सकते हो।
Conclusion
लोन लेने से पहले बैंको की ब्याज दर की तुलना जरूर करनी चाहिए। ताकि आप को पता चल सके की How Much Personal Loan Interest Rate। कुछ बैंक कम ब्याज दर पर लोन देने की पेशकश करते है तो कई बैंक अच्छी सर्विस देते है। पर्सनल लोन एक महंगा लोन है इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले ब्याज दर कितनी है, सर्विस कैसे है आदि सभी बातें अच्छे से जानने के बाद ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चहिए।
FAQ
क्या पर्सनल लोन की अवधि को बढ़ना संभव है
जी हां, पर्सनल लोन की अवधि को बढ़ना संभव है। अगर कस्टमर किसी कारण से सीमित समय में लोन नहीं चूका सकता, तो वह ऋणदाता से आवेदन करके कार्यकाल को बढ़वा सकता है।
SBI में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है
11.15% – 15.30% ब्याज दर पर SBI पर्सनल लोन देता है।
पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है
10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है पर्सनल लोन की ब्याज दर।
सबसे कम ब्याज दर पर्सनल लोन कौन देता है
एक्सिस बैंक 10.49% ब्याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश करता है ओर HDFC Bank 10.50 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देता है आदि बहुत से बैंक है जो कम ब्याज दर पर लोन देते है।