अगर आप भी 2024 में ICICI Bank से Car Loan लेकर एक अच्छी कार का मालिक बनाना चाहते है तो यहां से अभी चेक करें ICICI Car Loan Interest Rate।
ICICI Car Loan
क्या आप भी अपना खुद का वाहन खरीदने के लिए ICICI Car Loan Interest Rate जानना चाहते है तो आप ने एकदम सही आर्टिकल पर क्लिक किया है। यहाँ आप Interest Rate के साथ साथ Benefits and Features, Factors Affecting के बारे में भी जानोंगे।
आपको बता दें की ICICI Bank बाजार पंजीकरण के मुताबिक निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। जो अपने कस्टमर को बेहतरीन ब्याज दरों पर कई प्रकार के लोन देता है। लोन के साथ-साथ ICICI Bank कैलकुलेटर जैसी सुविधाएं भी अपने कस्टमरों को प्रदान करता है। ताकि वह पुनः भुगतान करने वाली EMI का अनुमान लगा सके।
ICICI Car Loan Interest Rate
बढ़ती महंगाई के दौर में आम व्यक्ति तो अपनी खुद की एक अच्छी कार खरीदने का सपना छोड़ ही देता है, लेकिन अब आम व्यक्ति भी ICICI Bank से Car Loan लेकर अपने कार लेने के सपने को पूरा कर सकता है।
ICICI Bank अपनी बहेतरीन ब्याज दर और अच्छी सर्विस से अपनी कस्टमरों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ICICI 9.10% ब्याज दर पर अपने कस्टमरों को कार लोन देता है।
Features | New Car | Used Car |
Interest | Starting to 9.10% | Starting to 11.25% (प्रति वर्ष) |
Loan Tenure | 7 Years up to | 5 Years up to |
Processing fee | 0.5% of the loan amount | 2% of the loan amount |
Read Also: SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees
Benefits and Features of the ICICI Bank Car Loan
बहुत से कस्टमर ICICI Bank से Car Loan लेना पसंद करते हैं क्योंकि ICICI Bank Car Loan की आवेदन प्रक्रिया सरल और परेशानी मुक्त होती है, साथ ही ICICI Car Loan के बहुत से लाभ ही मिलते हैं।
- ICICI Car Loan की ब्याज दर निश्चित होती है।
- सरल दस्तावेजीकरण और तुरंत लोन स्वीकार हो जाता है।
- अखिल भारत उपस्थित शामिल होती है।
- एक्स शोरूम कीमत का 100% तक लोन मिलता है।
- विस्तारित लोन अवधि।
- ICICI Bank लोन पुन भुगतान का समय 1 से 7 वर्ष के बीच होता है।
- ICICI Bank टॉप-उप Loan भी उपलब्ध कराता है।
Factors Affecting ICICI Car Loan Interest Rates
ICICI Car Loan लेने से पहले निचे बताएं गए कारको को ध्यान से जरूर समझ ले क्योंकि ये वे कारक जो Car Loan Interest Rate को प्रभावित करते है।
Credit Score
Credit Score की ब्याज दर निर्धारित करने में अहम भूमिका होती है। कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक को ऋणदाता हमेशा उच्च ब्याज दर पर लोन देता है। इसलिए Car Loan at Low Interest Rate लेने के लिए कस्टमर का अच्छा क्रेडिट स्कोर होना अति जरुरी है। कोई भी लोन देने से पहले ऋणदाता क्रेडिट इतिहास को चेक करता है, ओर उसके बाद ब्याज दर निर्धारित की जाती है।
Income
कार लोन लेने के लिए व्यक्ति की अच्छी खासी सैलरी होनी चाहिए। क्योंकि ऋणदाताओं का मानना होता है की जिन कस्टमरों की सैलरी ज्यादा ओर स्थिर होती है। उनको लोन भरने में कोई परेशानी नहीं होती इसलिए बैंक या अन्य फाइनेंस कंपनी कार लोन देने से पहले कस्टमर की Income and Employment Status को चेक करते है।
Car Type
कस्टमर नई कार खरीदने के लिए लोन ले रहा है या पुरानी कार इस बात का प्रभाव भी ब्याज दर पर पड़ता है क्योंकि ICICI Bank Car Loan Interest Rate निश्चित करने से पहले यह जरूर चेक करता है कि कस्टमर कौन सी कार खरीदने के लिए लोन ले रहा है। नई कार की ब्याज दर कम होती है पुरानी कारों की तुलना में।
Loan Amount and Tenure
जो कस्टमर छोटी लोन राशि या कम अवधि के लिए लोन लेता है। उनको कम ब्याज दर पर कार लोन मिलने की पूरी संभावना होती है और बड़ी लोन राशि या अधिक समय के लिए लिए जा रहे कार लोन पर अधिक ब्याज दर लगती है। इसलिए लोन राशि और लोन अवधि सोच समझकर निश्चित करनी चाहिए।
Market Conditions
कार लोन की ब्याज दर पर आर्थिक कारक और आरबीआई की नीतियों का भी प्रभाव पड़ता है।
Eligibility for Car Loan in ICICI Bank
क्या आपने Car Loan लेने के बारे में सोच लिया है लेकिन आपको ICICI Car Loan Eligibility के बारे में नहीं पता तो आगे का आर्टिकल जरूर पड़े। ICICI Bank ने Salaried and Self-employed Customers दोनों लिए पात्रता अलग-अलग रखी है, जो कि इस प्रकार है
Salaried Customers
आवेदकों के लिए सबसे पहले भारत का निवासी होना जरूरी है। वेतनभोगी कस्टमर की आयु 20 से 65 वर्ष तक हो और सैलरी 30,000 तो होनी ही चाहिए। एक या दो वर्ष का कार्य का अनुभव हो।
Self-employed Customers
ICICI Bank से Car Loan लेने वाले Self-employed Customer की आयु 21 से 70 वर्ष तक हो। न्यूनतम वार्षिक वेतन 2.00 लाख होना जरूरी है। काम कर रहे कार्य में 3 वर्षों का अनुभव हो।
Read Also: Home Loan Interest Rates All Banks
ICICI Bank Car Loan Documents
Documents for Salaried Customers
- Proof of Identification: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, बिजली बिल।
- Address Proof: ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड
- Certificate of Age: Birth Certificate, 10th की मार्कशीट, फॉर्म 16
- Proof of Income: बैंक स्टेटमेंट (3 से 6 महीने की)
- प्रोफॉर्मा चालान
Documents for Self-employed
- Proof of Identification: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, बिजली बिल।
- Address Proof: ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड
- Certificate of Age: Birth Certificate, 10th की मार्कशीट, फॉर्म 16
- Proof of Income: Income tax return, लेखा परीक्षित बैलेंस शीट, लाभ हानि का विवरण
- Proof of Business Ownership: ऑफिस का एड्रेस प्रूफ, रखरखाव बिल, उपयोगिता बिल
Conclusion
ICICI Bank साधारण और लचीले EMI विकल्पों के साथ अपने कस्टमर को Car Loan देता है, इसलिए बहुत से कस्टमर ने ICICI Bank से कार लोन लेकर अपने कार लेने के सपने को पूरा किया है।
अगर आप भी ICICI Bank से कार लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने से पहले जरुरी दस्तावेजों और प्रभावित करने वाले कारकों को अच्छी तरह से जरूर समझ ले |
FAQs
What is the ICICI Car Loan Interest Rate
आईसीआईसीआई बैंक 9.10% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर कार लोन देता है।
What is the Eligibility for a Car Loan in ICICI Bank
ICICI Bank से कार लोन लेने के लिए वेतन भोगी कस्टमर की आयु 20 से 65 वर्ष तक और महीने की सैलरी 30000 होने चाहिए।
Which Bank is Best for a Car Loan
1. Axis Bank Interest Rate 9.1%
2. ICICI Bank Interest Rate 9.1%
3. Yes Bank Interest Rate 9.7%
4. HDFC Bank 8.97%
5. IDFC first Bank Interest Rate 9% Starting
6. Union Bank 8.75% onwards
कार लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए
बिल्कुल कार लोन लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरूरी है। कार लोन में क्रेडिट स्कोर के हम भूमिका होती है इसलिए ICICI Car Loan कम ब्याज दर पर लेने के लिए कस्टमर का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना जरूरी है।