ICICI Coral Card Lounge Access 2024; Benefits, Documents Required and Eligibility

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICICI Coral Card Lounge Access: ICICI Bank का Coral Credit Card Lounge Access से लेकर Dining Discount तक बहुत से लाभ प्रदान करता है। 

ICICI Coral Card 

ICICI Bank India का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है, जो कई तरह के Credit Card अपने कस्टमरों को प्रदान करता है। यदि आप भी ICICI Coral Credit Card के कस्टमर है या Credit Card  के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस आर्टिकल में आप जानोंगे की कैसे ICICI Coral Card Lounge Access कर सकते हो, Coral Credit Card Apply कैसे कर सकते हो, कौन- कौन से Documents की आवश्यकता होगी।

ICICI Coral Card Lounge Access

ICICI Coral Credit Card अपने ग्राहकों को Entertainment, Dining & Travel के लिए कई तरह के ऑफर देता है। यदि आप एयरलाइंस से ट्रैवल करना पसंद करते हो और आपके पास ICICI Bank का Coral Credit Card है तो आपको Airport Lounge Service का फ्री में लाभ मिलता है। जहाँ आपको आराम से लेकर खाने पीने की सभी चीजें फ्री में मिलती है। 

लेकिन यदि आप पिछली तिमाही में 35 हजार रुपय खर्च करते है तो आप Airport Lounge का एक Complimentary Access कर सकते है। यानि पिछली तिमाही में किया गया खर्च अगली तिमाही में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने में मदत करता है। इसका सीधा अर्थ हुआ की अप्रैल, मई, जून में एयरपोर्ट लाउंज का लाभ उठाने के लिए आपको जनवरी,फरवरी, मार्च तिमाही में कम-से-कम 35 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

Axis MyZone Credit Card

Axis MyZone Credit Card

  • Joining Fee: ₹500
  • Annual/Renewal Fee: ₹500
  • 40% Off on Swiggy and much more
  • Online Shopping & Cashback

Features and Benefits of ICICI Bank Coral Credit Card

500 रुपए की Joining Fee पर मिलने वाला ICICI Bank Coral Credit Card कई तरह के लाभ प्रदान करता है। 

  • हर योग्य लेनदेन पर Coral Credit Card रिवॉर्ड पॉइंट देता है। उदाहरण: सेवाओं और वस्तुओं पर 100 रुपए खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है और यदि आप बीमा और व्यय जिसमें सरकारी लेनदेन शामिल होता है वहां 100 रुपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
  • Bookmyshow and Inox App से कम-से-कम दो मूवी टिकट खरीदते है तो आपको मूवी टिकट पर 25% छूट दी जाती है। महीने 2 बार आप इस ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हो।
  • Coral Credit Card के कस्टमर 1% ईंधन अधिभार छूट का लाभ उठा सकते है। यह छूट केवल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पंपों पर ही मान्य है।
  • Coral Credit card से 2 लाख रुपए खर्च करने पर 2000 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • इस कार्ड से 1.5 लाख से अधिक रुपए खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है।
  • कोरल क्रेडिट कार्ड में एक माइक्रोचिप और पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर लगते है जो सुनश्चित करता है की क्रेडिट कार्ड के डेटा की नकल या धोखाधड़ी से इसका उपयोग नहीं किया जा सकता।
  • Coral Credit Card ICICI Bank पाककला कार्यक्रम के द्वारा विशेष भोजन ऑफर देता है।

Read Also: ICICI Gold Loan Interest Rate 2024: ICICI Bank से मिल रहा है सबसे सस्ता Gold Loan

ICICI Coral Credit Card Charges and Fees

Types of ChargesFee
Joining FeeRs.500
Annual FeeFist Year – 0Second Year onward – Rs.500
Add-on Fee0
Minimum Card Transactions Needed for Reversal of Annual FeeRs.1,50,000
Interest Rate3.4% pm.

Eligibility for the ICICI Bank Coral Credit Card

यदि आप ICICI Coral Credit Card का लाभ उठना चाहते है, तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • Coral Credit Card के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति वेनतभोगी, स्वनियोजित या पेशेवर होना चाहिए।
  • प्राथमिक कार्डधारक की आयु 21 वर्ष से अधिक हो।
  • पूरक कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

Documents Required to Apply

Address ProofIncome ProofIdentity Proof
Adhar CardVoter ID CardDriving LicenseElectricity BillSalary Slip (last 3 Months)Bank Statement (6 Months)ITR Return Copy Form 16Adhar Card Pan CardDriving LicensePassport Size Photo

SBI Simply Click Credit Card

  • Joining Fee: ₹499
  • Annual/Renewal Fee: ₹499
  • Designed for online purchases
  • Earn Reward Point

ICICI Coral Credit Card Apply Online

ICICI Coral Credit Card आवेदन करने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की Official Website को Open करें।
  • वेबसाइट Open होने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Coral Credit Card पर क्लिक करना है।
  • अब अपने Apply Now पर क्लिक करना है।
  • अब अपने पहले Phona Number फिर Email ID और इसके बाद Pan Card Number Submit करना है।
  • अब पहले आपके Phona Number और बाद में Email ID पर OTP आएगा उसे Submit करना है।
  • अब क्रेडिट कार्ड को Personalize करना है और पूछी गई जानकारी को सबमिट करना है।
  • मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।

यहाँ पर आपके क्रेडिट कार्ड की आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है। 15 से 20 दिन के अंदर आपको अपना क्रेडिट कार्ड फिजिकल रूप में मिल जाएगा। ICICI Coral Credit Card मिलने के बाद आप इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।

Read Also: ICICI Car Loan Interest Rate 2024: Check Eligibility and Document List

Other ICICI Bank Credit Cards

  • ICICI Bank Platinum Chip Credit Card
  • ICICI HPCL Coral Credit Card
  • ICICI Rubyx Credit Card
  • ICICI Sapphiro Credit Card
  • MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card
  • ICICI HPCL Super Saver Credit Card
  • Amazon Pay ICICI Credit Card
  • ICICI Mine Credit Card
  • ICICI Emeralde Credit Card

Conclusion 

आशा करते है दोस्तों ICICI Coral Card Lounge Access के बारे में बताई गई जानकारी आपके काम की रही होगी। 500 रुपए की कम वार्षिक शुल्क पर मिलने वाला कोरल क्रेडिट कार्ड Lounge Access, Card Rewards, Movie Ticket आदि के लिए कई लाभ प्रदान करता है। जो व्यक्ति किसी भी बैंक का किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करता यानि की क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में नया है, उसके लिए ICICI Coral क्रेडिट कार्ड बहेतरीन विकल्प है।

ICICI Bank Credit Card

ICICI Bank Credit Card

  • Lifetime Free Credit Card
  • Amazing Discount on Amazon Sale
  • Earn Reward Points
  • Online Shopping

FAQ’s

Does ICICI Coral Card Have Lounge Access

प्रत्येक तिमाही में कोरल क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को कुछ चुनिंदा घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज और रेलवे लाउन्ज की सुविधा प्रदान करता है।

Is the ICICI Coral a Good Credit Card

जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में पहली बार प्रवेश कर रहे है, उनके लिए  ICICI Coral Credit Card बेहतरीन ऑप्शन है। जिसका वार्षिक शुल्क 500 रुपए है।

Which Card Gives Free Movie Tickets

ICICI Coral Credit Card से बुकमीशो एंड इनॉक्स एप्प से महीने में 2 बार मूवी टिकट पर 25% छूट मिलती है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon