ICICI Rubyx Credit Card Lounge Access 2024; Documents, Eligibility and Charges

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICICI Rubyx Credit Card Lounge Access: ICICI Rubyx Credit Card के कस्टमरों को पिछले तिमाही में 35,000 खर्च करने पर मिलेगा 2 बार निःशुल्क हवाई अड्डे के लाउंज का लाभ मिलेगा।

ICICI Rubyx Credit Card

दोस्तों क्रेडिट कार्ड का प्रचल धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, अगर आप भी अपने जीवल शैली खर्चो को कम करना चाहते है तो ICICI Bank द्वारा दिए जाने वाला ICICI Rubyx Credit Card आपके लिए एक बहेतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि ICICI Bank Rubyx Credit Card 3000 ज्वाइनिंग फ़ीस और 2000 वर्षिक फ़ीस के साथ आता है। 

आईसीआईसीआई बैंक का रूबिक्स क्रेडिट कार्ड भारत का पहला प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड है जो की वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एस्प्रेस में उपलब्ध है। यह क्रेडिट कार्ड अधिक खर्चा करने वाले कस्टमरों को कई तहर के लाभ प्रदान करता है। ICICI Rubyx Credit Card के साथ लगभग सभी घरेलू और अंतरास्ट्रीय खर्चो पर रिवार्ड पॉइंट मिलते है और इन रिवार्ड पॉइंट को कस्टमर अपनी पसंद के अनुसार नकद या उपहार के बदले खर्च कर सकता है।

ICICI Rubyx Credit Card Lounge Access

ICICI Rubyx Credit Card लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड में से एक है क्योंकि जो व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। उनको कई विशेष लाभ और BookMyShow और Inox पर मूवी टिकट में 25% की छूट मिलती है। ICICI Rubyx Credit Card यात्रा संबंधित भी लाभ प्रदान करता है, जिसमें हर तिमाही में रेलवे और एयरपोट लाउंज एक्सेस शामिल है ताकि व्यक्ति आरामदायक यात्रा कर सके। 

Axis MyZone Credit Card

Axis MyZone Credit Card

  • Joining Fee: ₹500
  • Annual/Renewal Fee: ₹500
  • 40% Off on Swiggy and much more
  • Online Shopping & Cashback

ICICI Bank Rubyx Credit Card Benefits

ICICI Rubyx Credit Card एक अनूठा क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इसमें कई लाभ और विशेषताएं शामिल है जैसे की  रिवार्ड प्रोग्राम, मूवी और डाइनिंग, यात्रा, माइलस्टोन लाभ आदि। जिनके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

वेलकम लाभ 

  • स्वागत गिफ्ट के तौर पर 5000 या अधिक कीमत के यात्रा या शॉपिग वाउचर।
  • कस्टमर को ज्वाइनिंग फ़ीस भुगतान के 30 दिनों के अंदर स्वागत गिफ्ट मिल जाता है।

माइलस्टोन लाभ

  • 3 लाख खर्च करने पर 3000 रिवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते है और किसी वर्षगांठ वर्ष में प्रत्येक 1 लाख खर्च करने पर 1500 रिवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते है।
  • माइलस्टोन बेनिफिट के आधार पर एक वर्ष में अधिकतम 15000 अतिरिक्त रिवार्ड प्वाइंट्स हासिल किए जा सकते है। 
  • पिछले वर्ष न्यूनतम 3 लाख खर्च करने नवीकरण शुल्क माफ़ कर दिया जाता है।

Read Also: ICICI Coral Card Lounge Access

मूवी और भोजन लाभ 

  • BookMyShow और INOX से न्यूनतम 2 मूवी टिकट खरीदने पर मूवी टिकट में 25% की छूट मिलती है, इस ऑफर का लाभ केवल महीनें में दो बार ही मिलता है।
  • आईसीआईसीआई पाककला कार्यक्रम के तहत साझेदार रेस्तरां में भोजन के बिल पर विशेष छूट मिलती है।

हवाईअड्डे और रेलवे लाउन्ज प्रवेश 

  • ICICI Rubyx Credit कार्ड वीज़ा क्रेडिट कार्ड के कस्टमरों को हर तिमाही में 2 बार फ्री घरेलू लाउन्ज का लाभ मिलता है।
  • प्रथामिक कार्ड धारक को हर तिमाही में 2 बार रेलवे लाउन्ज में प्रवेश की सुविधा दी जाती है।

गोल्फ़ के लाभ 

  • पिछले महीनें खर्च किए गए 50,हजार पर 2 फ्री गोल्फ़ राउंड।
  • हर महीनें में अधिकतम 2 गोल्फ़ राउंड मिलते है।

ईंधन अधिभारी माफ़ी 

  • भारत के किसी भी ईंधन आउटलेट पर ईंधन लेनदेन पर 2% ईंधन अधिभार छूट मिलती है।

SBI Simply Click Credit Card

  • Joining Fee: ₹499
  • Annual/Renewal Fee: ₹499
  • Designed for online purchases
  • Earn Reward Point

ICIC Rubyx Credit Card Fees and Charges​

Joining FeesRs. 3000
Annual ChargesRs. 2000
Interest Rate40.80% p.a
Late Payment Charges100 रूपये से कम राशि पर – 0
100 से 500 रूपये तक – 100
501 से 5000 रूपये तक – 500
5,001 से 10,000 रूपये तक – 750
10,000 से 25,000 रूपये तक – 900
25,001 से 50,000 रूपये तक – 1,000
50,000 से अधिक राशि पर – 1200

ICICI Bank Rubyx Credit Card Eligibility

ICICI Bank Rubyx Credit Card प्राप्त करने के लिए आपके अंदर निचे बताई गई सभी योग्यता होनी जरुरी है।

  • भारत के स्थाई निवासी ICICI Rubyx Credit Card के लिए पात्र है।
  • ICICI  Rubyx Credit Card के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • वेतनभोगी की मासिक आय 50,000 हो और स्वनियोजित की वार्षिक आय 5.5 लाख होनी चाहिए।

Documents Required for Application

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
  • निवास प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली बिल, उपयोगिता बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आय प्रमाण: वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16

How to Apply for the ICICI Rubyx Credit Card

ICICI Rubyx Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको ICICI Bank की नजदीकी शाखा में जाना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके कार्ड वाले सक्शन पर क्लिक करना है। अब अपने ICICI Rubyx Credit Card पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस पूरी कर सकते हो।

निष्कर्ष 

उम्मीद करते है दोस्तों की ICICI Rubyx Credit Card Lounge Access के बारे में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी। ICICI Rubyx Credit Card कई लाभ और विशेषताओं के साथ आता है जिसकी ज्वाइनिंग फ़ीस 3000 है और वार्षिक फ़ीस 2000 रूपये है लेकिन वेलकम वाउचर के रूप में अतिरिक्त रिटर्न लौटता है। जो व्यक्ति अक्सर यात्रा और अधिक खर्चा करता है। उसके लिए  ICICI Rubyx Credit Card अच्छा विकल्प है। 

ICICI Bank Credit Card

ICICI Bank Credit Card

  • Lifetime Free Credit Card
  • Amazing Discount on Amazon Sale
  • Earn Reward Points
  • Online Shopping

FAQ’s

Does the ICICI Rubyx Credit Card have Lounge Access

ICICI Rubyx credit Card अपने कस्टमरों को हर तिमाही में 2 बार घरेलू हवाई अड्डे के लाउन्ज की सुविधा देता है।

Can I get an ICICI Rubyx Card for Free

ICICI Rubyx Credit Card की वार्षिक फ़ीस 2000 रूपये है।

What is the Salary Criteria for Rubyx Credit Card

वेतनभोगी की मासिक आय 50,000 और स्वनियोजित की वर्षिक आय 5.5 लाख होनी चाहिए।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon