IDFC First Bank Loan 2024; Eligibility Criteria and Important Documents  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IDFC First Bank Loan: IDFC First Bank दे रहा है हर भारतीय को न्यूनतम Documents के आधार पर लम्बी अवधि के लिए हर तरह का लोन।

IDFC First Bank Loan

India का IDFC First Bank निजी बैंक है जो विभिन्न प्रकार की बैंकिग सेवाएं प्रदान करता है। IDFC First Bank Personal Loan, Home Loan, New Car Loan, Education Loan आदि कई तरह के लोन तेज और परेशानी मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से देता है। यह बैंक अन्य बैंको की तुलना में कम ब्याज दर पर हर तरह का लोन प्रदान करता है। 

यदि आप भी Personal Loan, Home Loan, Car Loan, या Education Loan लेना चाहते है। आज का आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहेगा क्योंकि आज आप केवल एक लोन के बारे में नहीं बल्कि कई लोन के Interest rate, Eligibility, Important Documents आदि के बारे में जानोंगे।

Types of Bank Loans

IDFC First Bank अपने सभी ग्राहकों को कई तरह के लोन प्रदान करता है, जैसे की Personal Loan, Home Loan, Car Loan, Education Loan आदि योग्य व्यक्ति अपनी आवश्यकता के हिसाब से लोन ले सकते है।

IDFC First Bank Personal Loan

भारत के उच्च स्तरीय बैंको की श्रेणी में आने वाला IDFC First Bank अपने कस्टमरों को 20 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का Personal Loan Low Interest Rate पर देता है। IDFC First Bank 7 वर्ष की अवधि के लिए Personal Loan प्रदान करता है। IDFC First Bank Personal Loan की ब्याज दर अन्य बैंक से कम होती है। 

यह बैंक डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से तेज और परेशानी मुक्त पर्सनल लोन प्रदान करता है। IDFC First Bank Personal Loan अनसिक्योर्ड लोन है इसलिए सिविल स्कोर के आधार पर दिया जाता है। कस्टमर का सिबिल स्कोर जिनता बेहतर होगा उतनी कम ब्याज दर पर अधिक लोन राशि मिलती है। 

Emergency Loan: कम इंटरेस्ट रेट पर चाहिए ज्यादा लोन, तो अपनाएं यह सॉलिड जुगाड, आसानी से मिलेगा लोन

Eligibility for IDFC First Bank Personal Loan

  • IDFC First Bank Personal Loan प्राप्त करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • वेतनभोगी और स्वनियोजित व्यक्ति Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
  • व्यक्ति की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधितम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • IDFC First Bank Personal Loan के लिए सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा हो।
  • वेतनभोगी की मासिक आय 20 हजार होनी चाहिए।
  • स्वनियोजित व्यक्ति को अपने व्यवसाय में 2 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है।

Documents Required for IDFC First Bank Personal Loan

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट।
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, आदि।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • वेतन भोगी कस्टमर: बैंक स्टेटमेंट 6 महीनें की, वेतन पर्ची।
  • स्वनियोजित कस्टमर: योग्यता प्रमाण पत्र / अभ्यास प्रमाणपत्र (सीओपी), शॉक एक्ट लाइसेंस / एमओए और एओए / बिक्री कर / वैट पंजीकरण 

IDFC First Bank Home Loan

बढ़ती मंगाई के दौर में खुद का घर लेने और बनाने के लिए लोन की आवश्यकता होती ही है, इसलिए IDFC First Bank 30 वर्षो की अवधि के लिए 5 करोड़ तक का Home Loan बहुत कम ब्याज दर प्रदान करता है।  IDFC First Bank टॉप-अप हाउसिंग लोन के साथ “फास्टट्रैक” हाउसिंग लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा और स्वरोजगार कस्टमर को भी Home Loan देता है।

यह संस्था उधारकर्ताओं के परिवारों की सुरक्षा के लिए बीमा की सुविधा भी प्रदान करता है। IDFC First Bank  ‘नो इनकम प्रूफ प्रोग्राम’ के तहत जिन व्यक्तियों के पास आय के नियमित दस्तावेज नहीं है, वह आसानी से Home Loan ले सकते है।

IDFC FIRST Bank Home Loan Eligibility Criteria

  • IDFC First Bank Home Loan के लिए भारत के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते है।
  • Home Loan लेने के लिए व्यक्ति की आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी व्यक्ति को अपने कार्य में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और स्वरोजगार व्यक्ति को अपने व्यवसाय में 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Aditya Birla Personal Loan; 50 लाख राशि के लिए अभी करें आवेदन

Documents Required for IDFC FIRST Bank Home Loan

  • पहचान प्रमाण।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र वेतनभोगी: सैलरी स्लिप ( पिछले 2 महीनें की), नवीनतम ITR या फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनें की)
  • आय प्रमाण पत्र स्व-नियोजित: नवीनतम आईटीआर / बैलेंस शीट या पी एंड एल स्टेटमेंट / जीएसटी रिटर्न / बैंक स्टेटमेंट या सीसी स्टेटमेंट।
  • सम्पति प्रमाण:ड्राफ्ट बिक्री विलेख और चेन शीर्षक दस्तावेजों की फोटोकॉपी ( यदि कोई हो)
  • कब्जा पत्र।
  • सोसायटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र और क़ानूनी रिपोर्ट के अनुसार अन्य दस्तावेज।

IDFC First Bank Consumer Durable Loan

IDFC First Bank अपने कस्टमरों को एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, फोन, कैमरा, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, ऑडियो डिवाइस और किचन अप्लायंसेज आदि कई प्रकार के कंज्यूमर प्रोडक्ट खरीदने के लिए 36 महीनों की अवधि के लिए 8 लाख तक का Consumer Durable Loan देता है।

IDFC First Bank Consumer Durable Loan Eligibility Criteria

  • IDFC First Bank के नए कस्टमर की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • मौजूदा/ईज़ी बाय ईएमआई कार्ड कस्टमर की आयु 21 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी और स्वनियोजित दोनों प्रकार के व्यक्ति Consumer Durable Loan ले सकते है।

Documents Required for Loan Application

  • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा द्वारा जारी जॉब ID कार्ड, पासपोर्ट फोटो।
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा द्वारा जारी जॉब ID कार्ड।

IDFC First Bank New Car Loan

निजी बैंको की श्रेणी में आने वाला IDFC First Bank, New Car खरीदने के लिए 9.0% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 10 वर्ष की लचीली अवधि के साथ Car Loan देता है। IDFC First Bank Car Loan की प्रक्रिया को तेज और परेशानी मुक्त है।  IDFC First Bank से Car Loan लेने के लिए आप ऑनलाइन या  इसकी नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हो।

Eligibility Criteria for IDFC First Bank Car Loan

वेतनभोगी

  • IDFC First Bank Car Loan के लिए वेतनभोगी कस्टमर की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा हो।
  • कर रहे कार्य में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 21 से 60 वर्ष।
  • अनिवासी (एनआरआई) और भारत के स्थाई निवासी IDFC First Bank New Car Loan के लिए पात्र है।

स्व-नियोजित 

  • Car Loan लेने के लिए स्व-नियोजित व्यक्ति की न्यूनतम वार्षिक आय 1.5 लाख होनी जरुरी है।
  • व्यवसाय या बिजनेस 4 वर्ष पुराना होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 23 से 70 वर्ष के बीच।
  • भारतीय निवासी New Car Loan के लिए पात्र है।

IDFC First Bank Car Loan Documents List

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर Id कार्ड।
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।
  • बैंक स्टेटमेंट (6 महीनें की)
  • नई कार डीलर दस्तावेज़: प्रोफार्मा चालान, बीमा, मार्जिन मनी, टैक्स चालान 

Best Bank for Home Loan in India

IDFC First Bank Education Loan

भारत या विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करते समय जो वित्तीय बाधा आती है, उनको दूर करने के लिए IDFC First Bank लम्बी अवधि के लिए Education Loan देता है। संपार्श्विक-मुक्त, तेज और परेशानी मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए 8% प्रतिवर्ष से लेकर 15% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर 1 करोड़ तक का Education Loan प्रदान किया जाता है।

Eligibility Criteria for the IDFC FIRST Bank Education Loan

  • भारतीय निवासी।
  • Education Loan के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रवेश-पूर्व स्वीकृति।

IDFC FIRST Bank Education Loan Documents List

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • Admission Letter।
  • Educational Certificates।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

IDFC first bank Loan interest Rate

Loan TypeInterest Rate
Personal LoanStarting at 10.99% Per Years
Home Loan8.85% per annum
New Car LoanStarting from 9.0% p.a.
Education LoanFrom 8% p.a to 15% p.a

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको IDFC FIRST Bank के द्वारा दिए जाने वाले कई Loans के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते है  IDFC FIRST Bank Loan के बारे में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी। IDFC FIRST Bank से  योग्य कस्टमर आसानी से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए आप Online भी आवेदन कर सकते हो और Offline भी। IDFC FIRST Bank की ब्याज दर बदलती रहती है, इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले एक बार बैंक की Official Website पर विजिट जरूर करें।

FAQ’s

What is the Education Loan Interest Rate in IDFC First Bank

IDFC First Bank से 8% प्रतिवर्ष से 15% प्रतिवर्ष तक की ब्याज दर पर Education Loan देता है।

What is the Minimum Salary for Loan in IDFC Bank

IDFC Bank से Personal Loan लेने के लिए न्यूनतम आय 20,000 होनी जरुरी है।

What is the Age Limit for IDFC loan

IDFC Bank से Home Loan लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। 

What is the Minimum CIBIL Score for an IDFC Loan

IDFC Personal Loan के लिए Minimum CIBIL Score 700 होना जरुरी है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon