LIC Policy Loan Interest Rate: LIC अपने कस्टमरों को शिक्षा, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा आदि खर्चो को पूरा करने के लिए पॉलिसी के सरेंडर मूल्य का केवल 80% तक लोन पेश कर रही है।
LIC Policy Loan
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने कस्टमरों को बीमा योजनाओं के साथ-साथ Loan की सुविधा भी प्रदान करता है। भारतीय जीवन निगम पॉलिसी के आधार पर कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है क्योंकि LIC Personal Loan सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। जब आप LIC Personal Loan लेते है तो अपनी पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में रखा जाता है। LIC Personal Loan राशि का उपयोग आप शिक्षा, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा, घर की मरम्मत आदि जरूरतों कर सकते है। LIC Company खराब Credit Score होने पर भी LIC Policy Loan प्रदान करती है।
LIC Policy Loan Features
- मौजूदा पॉलिसी धारक ही LIC Policy Loan ले सकते है।
- कस्टमर को कितनी लोन राशि प्राप्त होगी। यह पॉलिसी के सलेंडर वैल्यू पर निर्भर होता है। लोन राशि पॉलिसी वैल्यू की 90% तक होती है और आमतौर पर पेड-अप पॉलिसी के लिए पॉलिसी वैल्यू 85% तक होती है।
- LIC Policy Loan लेने के लिए पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप गिरवी रखना होता है और यदि कस्टमर किसी वजह से लोन राशि चुकाने में चूक करता है तो बीमा कंपनी के पास कुछ समय के लिए पॉलिसी को रोकने का अधिकार होता है।
- भारतीय जीवन बीमा कंपनी सभी बीमा पॉलिसी पर लोन की सुविधा नहीं देती।
- अगर लोन की बकाया राशि पॉलिसी की सलेंडर वैल्यू अधिकतम हो जाती है तो उसे समय कंपनी के पास पॉलिसी समाप्त करने का अधिकार होता है।
- यदि बीमा पॉलिसी लोन राशि का पुनर्भुगतान करने से पहले ही मैच्योर हो जाती है तो उसे स्थिति में कंपनी के पास पॉलिसी राशि में से लोन राशि काटने का अधिकार होता है।
Read Also: IDFC First Bank Personal Loan
LIC Policy Loan Interest Rate
LIC Policy Loan की Interest Rate आवेदक की प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है।
LIC Policy Loan Eligibility
यदि आप LIC Policy के आधार पर Loan लेना चाहते है तो अपनों कुछ शर्तो का पालन करना होगा।
- LIC Policy Loan लेने वाले कस्टमर के पास पॉलिसी एक एंडोमेंट या सम्पूर्ण जीवन पॉलिसी होनी जरुरी है।
- आमतौर पर टर्म पॉलिसी लोन के लिए पात्र नहीं होती।
- लोन लेने के लिए पॉलिसी सक्रिय हो और पॉलिसी में सरेंडर वैल्यू होनी जरुरी है।
- केवल पॉलिसी धारक ही LIC Policy Loan के लिए पात्र है।
- भारत के स्थाई निवासी ही LIC Policy Loan के लिए योग्य है।
LIC Policy Loan Documents
LIC Policy Loan के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिसका सम्पूर्ण विवरण आगे के आर्टिकल में दिया हुआ है।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- Original Policy Documents।
- पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट।
- आय प्रमाण: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट।
- निवास प्रमाण: आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस।
ध्यान दे: LIC बीमा कंपनी लोन के लिए अन्य दस्तावेजों की भी मांग कर सकती है।
LIC Policy Apply Online
LIC Policy Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे बताए गए स्टेस्प को फॉलो करके आवेदन कर सकते हो।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपनी नजदीकी LIC शाखा में जाए।
- वहा के कर्मचारी से बात करें और LIC Policy Loan आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से सबमिट करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को भरे हुए फॉर्म के साथ अटैच करके वहीं LIC शाखा में जमा करवा दें।
Read Also: Home Credit Personal Loan
Conclusion
LIC Company भारत की जानी मानी कंपनी है जो अपने कस्टमरों को बीमा योजनाओं के साथ-साथ Loan की भी सुविधा उपलब्ध करवाती है। यदि आप LIC Policy Loan प्राप्त करना चाहते है तो दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और एक बार LIC की Official Website पर विजिट जरूर करें।
LIC Policy Loan लेने के लिए कस्टमर के पास एंडोमेंट या सम्पूर्ण जीवन पॉलिसी होनी चाहिए। यदि कस्टमर के पास टर्म पॉलिसी है तो उम्मीदवार LIC Policy Loan के लिए पात्र नहीं है। अंत में यही उम्मीद करते है की LIC Policy Loan Interest Rate के संबंध में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी।