Maximum Credit Card Limit In India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maximum Credit Card Limit: आज के समय में Credit Card एक ऐसा सर्वव्यापी साधन बन चूका है जो बिना नकदी के भी बाजार से सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करता है और साथ में क्रेडिट कार्ड आपातकालीन या अप्रत्याशित खर्चो के लिए Loan भी उपलब्ध करवाता है। यदि आपके बचत खाते में आवश्यक राशि नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा ATM से पैसे निकाल सकते है। 

इसके बावजूद भी अन्य वित्तीय साधनों की तरह ही क्रेडिट कार्ड के लाभ और जोखिम होते है। व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड के लाभ और जोखिमों की जानकारी होनी चाहिए। आज हम क्रेडिट कार्ड के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।  

Maximum Credit Limit on Credit Cards in India 

हर कार्डधारक जिम्मेदारी और अपनी क्षमता के अनुसार क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें इसलिए क्रेडिट कार्ड पर मासिक खर्च लिमिट निर्धारित की गई है। Credit Cards पर मासिक खर्च की सीमा क्रेडिट कार्डधारक व्यक्ति की आय पर निर्भर होती है जोकि जारीकर्ता द्वारा निश्चित की जाती है। क्रेडिट सीमा वह राशि होती है जो Credit Card Company व्यक्ति को प्रतिमहीना उधार राशि लेने की अनुमति प्रदान करती है। 

क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता ध्यान दें यह बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

India में क्रेडिट कार्ड पर Maximum Credit Limit व्यक्ति की Income, Credit Score and Credit History जैसे बहुत से कारकों पर निर्भर होती है। Banks and Credit Card Issuers व्यक्ति की वित्तीय स्थिरता और भुगतान करने की क्षमता के आधार पर क्रेडिट सीमा निश्चित करते है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने हालांकि क्रेडिट कार्ड के लिए कोई निश्चित लिमिट तय नहीं की है लेकिन बैंको और क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के लिए कुछ दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए है जिनका पालन करना जरुरी है।  

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल व्यक्ति को वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए। यदि आप सही समय पर क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करते है और सही तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप भविष्य में Higher Credit Limit प्राप्त कर सकते है। आकड़ो के मुताबित भारत में क्रेडिट कार्ड की सीमा कुछ हजारो से लेकर लाखों तक हो सकती है परन्तु उच्च क्रेडिट कार्ड का अर्थ यह नहीं होता की आप क्रेडिट कार्ड अधिक इस्तेमाल कर सकते है। हमेशा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बुद्धिमता से करना चाहिए। 

How is Credit Card Limit Determined

बैंक और क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट सीमा निर्धारित करने से पहले महत्वूर्ण कारकों पर विचार करते है और उसे बाद क्रेडिट सीमा निर्धारित की जाती है जैसे की 

  • व्यक्ति की आय। 
  • व्यक्ति की आयु। 
  • व्यक्ति से जुड़ा कोई भी ऋण। 
  • व्यक्ति की पुनर्भुगतान क्षमता। 
  • क्रेडिट स्कोर का इतिहास। 
  • क्रेडिट कार्ड का प्रकार। 

यदि व्यक्ति पहली बार किसी Credit Card के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे Low Limit Credit Card दिया जाएगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैंक और जारीकर्ता के पास इस बात का कोई पूर्व रिकॉर्ड नहीं होता की व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन कैसे करता है। समय के साथ, पुनर्भुगतान क्षमता और व्यक्ति सीमा का प्रबंधन कैसे करता है इन सबको देखकर क्रेडिट की सीमा को बढ़ाया जाता है। 

Credit Card Interest Rates

भारत में क्रेडिट कार्ड चुनते समय क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर पर विचार करना महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। Credit Card Interest Rate वह राशि होती है जो Card Company व्यक्ति के कार्ड पर बकाया राशि पर लेती है। यदि आप भी उन व्यक्तियों में शामिल है जो उच्च मासिक क्रेडिट सीमा की तलाश में है तो आपको interest rate के प्रति सचेत रहना होगा। कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार करना चाहिए।

SBI Lifetime Free Credit Card

Factors affecting credit card maximum limit

Credit Score: व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर दर्शाता है की व्यक्ति ने अतीत में क्रेडिट को कितनी जिम्मेदारी से संभाला है और कितने सही तरीके से इसका उपयोग किया है। यदि क्रेडिट स्कोर उच्च है तो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड की उच्च सीमा हासिल कर सकता है। 

Repayment History: यदि व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के बिलो का भुगतान सही समय पर करता है तो क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ा दिया जाता है।  

Income: अगर व्यक्ति की आय अधिक और स्थित है तो उसे अधिक लाभ मिलने की सम्भवना होती है। 

Conclusion

भारत में Maximum Credit Card Limit क्या होगी, यह आपके वित्तीय योग्यता के आधार पर निर्भर होता है। यदि आप सही समय पर बिलों का भुगतान करते है और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो आपके क्रेडिट की सीमा को अधिकतम किया जा सकता है। अधिकतम क्रेडिट लिमिट से व्यक्ति अधिक रिवॉर्ड और लाभों को प्राप्त कर सकता है। किसी भी  बैंक से क्रेडिट कार्ड लेते समय हर मुख्य पहलू पर विचार करना चाहिए। 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon