MSME Loan Scheme 2024; Check Now Document and Eligibility

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब भारत के युवा अपना खुद का Business शुरू करने के लिए MSME Loan Scheme के तहत Low Interest Rate दर पर 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।

MSME Loan Yojana

आज के समय में बहुत से युवाओं का सपना खुद का बिजनेस करने का होता है, लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है। इसलिए सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार करने वाले व्यक्तियों के लिए MSME Loan Yojana शुरू की है। MSME Loan Schme के अनुसार व्यक्तियों को नया बिजनेस  शुरू करने और किए गए बिजनेस या व्यापार की आगे बढ़ाने के लिए 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। 

What is MSME Scheme

भारत की बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा MSME Loan Yojana शुरू की गई है। जिसका पूरा नाम माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। इस योजना के अनुसार बैंको और लोन संस्थाओं द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार करने वाले व्यक्तिओं को लोन दिया जाएगा। MSME Loan एक प्रकार का Business Loan है जिसका उपयोग लाभार्थी अपना व्यापार शुरू करने या व्यापार की आगे बढ़ाने के लिए कर सकता है। 

MSME Loan Scheme के अनुसार पात्र व्यक्तियों को 7% से 21% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर 50 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा बिना किसी सिक्योरिटी के। वैसे लोन पर निश्चित ब्याज दर कितनी होगी यह लोन राशि और व्यापार के प्रकार व ऋणदाता पर निर्भर करता है। इस योजना का मुख्य उदेश्य खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्तिओं को सहायता राशि देकर भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

MSME Loan Yojana Details

Name of the Scheme MSME Loan Yojana
Who are the Lenders?SBI, Bank of Baroda, PNB,HDFC Etcetera
Beneficiaryभारत के नागरिक 
Interest RateFrom 7% to 21% per annum
Application ProcessOnline/Offline
Official Websitemsme.gov.in
Toll free Number011-23063288

Read Also: PM Home Loan Subsidy Yojana

Benefits and Features of MSME Loan Scheme

  • MSME Loan Yojana के अनुसार खुद का व्यापार स्थापित करने वाले भारत के नागरिकों को 50,000 से लेकर 1 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा।
  •  7% से 22% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।
  • लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है।
  • इस लोन राशि का इस्तेमाल व्यक्ति नया बिजनेस शुरू करने व बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए कर सकता है।
  • लोन वापिस करने के अवधि 7 वर्ष तक रखी गई है।

MSME Loan Scheme Eligibility Criteria

क्या आप भी MSME Loan Scheme के मध्यम से अपने बिजनेस शुरू करने के सपने को पूरा करना चाहते है। तो इसकी पात्रता को ध्यान से पढ़े क्योंकि लोन लेने के लिए  MSME Loan Yojana द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना जरुरी है।

  • सबसे पहले भारत का स्थाई नागरिक होना जरुरी है।
  • MSME Loan Scheme में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 21 से 70 वर्ष तक रखी गई है।
  • अगर व्यक्ति व्यापार का आगे बढ़ने के लिए लोन लेना चाहता है तो पहले से छोटा-मोटा व्यापार होना जरुरी है और यदि नया व्यापार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहता है तो नए व्यापार का रोडमैप होना जरुरी है।
  • जिस व्यक्ति का Cibil Score 750 से अधिक है, वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • व्यक्ति किसी भी बैंक या संस्था का डिफॉल्टर ना हो।
  •  SC/ST या OBC श्रेणी वाले व्यक्तिओं को लोन में प्राथमिकता मिलेगी।

MSME Loan Yojana Important Documents List

  • KYC Documents (Aadhar Card, PAN Card etc.)
  • Income Certificate।
  • Bank Statement (last 6 months)
  • Caste Certificate।
  • Business Registration Certificate।
  • Phone Number।
  • Passport Size Photo।
  • Business Progress Report or Project Report of new Business

Note: ध्यान दें की लोन देने वाला बैंक या संस्था इन Documents के अलावा अन्य दस्तावेजों की भी माँगा कर सकता है।

Read Also: Grihashakti Home Loan Apply Online

MSME Loan Apply Online

जो व्यक्ति MSME Loan Yojana लाभ उठा कर अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहता है वह निचे बताए गए स्टप को फॉलो करें।

  • आप जिस Bank से Loan लेना चाहते है उसकी Official Website को Open करें।
  • अब लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, तथा अन्य योजनाओं के मध्यम से दिए जा रहे लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने योजना के तहत कुछ शर्ते आएगी उनको पढ़े कर स्वीकृति देकर आगे बढ़े।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र Open होगा उसको ध्यान से भरें।
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को उपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।

How to Apply for MSME Loan Offline

अगर आप Online Apply नहीं करना चाहते तो आप Offline Apply भी कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपनी नजदीक बैंक शाखा में जाना होगा। वहाँ आपको पहले MSME Loan Yojana के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी और उसके बाद आपको आवेदन पत्र दिया जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें और साथ में मांगे गए दस्तावजों को फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में वापिस जमा करवा दें। 

आपके द्वारा दी गई जानकारी को बैंक के अधिकारी द्वारा जांचा जाएगी। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही साबित होती है तो लोन राशि आपके बैंक अकॉउंट में ट्रासफर कर दी जाएगी।

Bank List by MSME Loan Yojana

  • SBI Bank
  • Axis Bank 
  • HDFC Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Bank of Baroda
  • ICICI Bank
  • PNB
  • IDFC Bank
  • Tata Capital

Conclusion 

भारत में बेरोजगारों की संख्या कम करने व देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने समय समय पर कई योजना शुरू की है और उन्ही में से एक है MSME Loan Yojana। इस योजना में भारत का हर एक व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहता हो या किए गए व्यापार को आगे बढ़ने की सोच रहा हो। जो व्यक्ति पैसों की कमी से व्यापार को शुरू नहीं कर पा रहे थे। उन सभी के पास सुनहरा मौका है। अपना व्यापार शुरू करने का या व्यापार में तरक्की  करने का।

FAQ’s

MSME स्कीम क्या है

MSME स्कीम के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार करने वाले व्यक्तियों को 1 करोड़ तक की सहायता राशि दी जाएगी 7 वर्ष की अवधि के लिए। 

एमएसएमई पर कितना लोन मिल सकता है

एमएसएमई लोन योजना के अनुसार 50 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है। 

SBI द्वारा दी जाने वाली MSME लोन ब्याज दर कितनी है?

8.30% ब्याज दर पर SBI MSME Loan देता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon