Sapphiro Credit Card की ज्वाइनिंग फ़ीस का भुगतान करने पर 10000 के शॉपिंग और ट्रैवल वाउचर का आंनद प्राप्त करें और आप इस क्रेडिट कार्ड से प्रति वर्ष 20,000 तक पेबैक पॉइंट कमा सकते है।
Sapphiro Credit Card
ICICI Sapphiro Credit Card ICICI Bank Emeralde Private Credit Card के बाद Bank के द्वारा दिया जाने वाला सबसे लोकप्रिय और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो 6500 रूपये वार्षिक शुल्क के साथ पेशा किया जाता है। Sapphiro Credit Card आकर्षक ऑफर और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल सुविधाओं के साथ उपलब्ध है।
आईसीआईसीआई सफ़ीरो क्रेडिट कार्ड तीन तरह के होते है सफ़ीरो एमएक्स क्रेडिट कार्ड, सफ़ीरो वीज़ा क्रेडिट कार्ड और सफ़ीरो मास्टरकार्ड। सफ़ीरो क्रेडिट कार्ड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों के लिए उपयुक्त है जो बहुत-सी सुविधाओं के साथ आता है।
Sapphiro Credit Card Charges and Fees
Type of Charges | Charges |
Joining Fee | Rs. 6500 जीएसटी के बिना |
Annual Fee | प्रथम शुल्क शून्य दूसरे वर्ष 3500 जीएसटी के बिना |
Minimum card purchases for annual fee waiver | 6 लाख रुपए |
Interest charged on cash advances | वर्षिक दर 40.80%मासिक दर 3.40% |
Dial-a-draft transaction fee | ड्राफ्ट मूल्य राशि का 3% |
Overlimit fee | ओवर लिमिट राशि का 2.50% जिसके लिए न्यूनतम शुल्क 500 रुपये का भुगतान करना होगा |
Cash advance transaction fee | न्यूनतम 300 रुपये के लिए अग्रिम राशि पर 2.5% |
Read Also: ICICI Coral Card Lounge Access
Sapphiro Credit Card Benefits
कार्ड खरीद पर पेबैक पॉइंट
- एक वर्ष में 20,000 से अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते है।
- अगर Sapphiro Credit Card में 4,00,000 रुपए तक का लेनदेन होता है तो माइलस्टोन रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत 4000 पेबैक पॉइंट कर सकते है। इसके पश्चात किसी वर्ष वर्षगांठ में 1,00,000 से अधिकतम लेन देन पर 2000 पॉइंट प्राप्त किए जाएंगे।
- हर Sapphiro Credit कार्डधारक 100 रुपए के लेन देन पर आसानी से 6 अंक हासिल कर सकता है।
- यदि आवेदक ईंधन खरीद, बिजली बिल भुगतान के लिए Sapphiro Credit Card का इस्तेमाल करता है तो उसे प्रति 100 रुपए पर 1अंक प्राप्त होगा।
ड्रैगनपास सदस्ता
- Sapphiro Credit कार्डधारक को निशुल्क ड्रीमफोल्क्स ड्रैगनपास की सदस्ता मिलती है।
- ड्रीमफोल्क्स ड्रैगनपास सदस्ता व्यक्ति को 2 स्पा सत्रों के साथ-साथ 2 मानार्थ हवाई अड्डे के लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम बनती है।
निशुल्क गोल्फ राउंड
- प्रेत्यक महीने में एक कार्ड धारक 4 निशुल्क गोल्फ राउंड या पाठय्क्रम का लाभ उठाने के लिए सक्षम है।
- ईंधन पंपों पर लेनदेन के लिए ईंधन अधिभार पर 1% छूट मिलती है।
मूवी टिकट ऑफर
- यदि ICICI Sapphiro Credit Card का इस्तेमाल करके कोई व्यक्ति बुकमीशो से मूवी टिकट खरीदता है तो उसे उसी महीनें की दूसरी मूवी टिकट पर 500 रुपए की छूट दी जाती है।
- व्यक्ति इस ऑफर का लाभ महीनें में दो बार उठा सकता है।
Read Also: SBI Lifetime Free Credit Card
भोजन संबंधित रियायतें
- एक कार्ड धारक को चुनिंदा रेस्टोरेंट्स में भोजन करते समय 15% छूट प्रदान की जाती है।
- यह रेस्टोरेंट्स आईसीआईसीआई बैंक के Culinary Treats Program में शामिल होने चाहिए।
- बैंक द्वारा दी जाने वाली आई-असिस्ट सेवाएं व्यक्ति को यात्रा, भोजन, आवास आदि सुविधाओं के लिए रेफरल करने में मदद करती है।
कार्ड के दुरूपयोग से सुरक्षा
- इस क्रेडिट कार्ड में एक माइक्रो चिप होती है जो कार्ड को अधिक सुरक्षा प्रदान करती है।
- सभी उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत पहचान पिन संख्या दी जाती है इस संख्या को खुदरा दुकानों पर कार्ड खरीदारी करते समय दर्ज करनी होती है।
- ऑनलाइन खरीदारी के लिए पिन संख्या दर्ज करना अनिवार्य नहीं है।
बीमा लाभ
- हवाई दुर्घटना बीमा कवर के अंतर्गत 3 करोड़ तक प्राप्त किए जा सकते है।
- ऐड-ऑन कार्डधारक बीमा का लाभ नहीं उठा सकता।
- इस दावा तक किया जाता है जब कार्ड का उपयोग घटना से न्यूनतम 60 दिन पहले ही किया गया हो।
- बीमा का लाभ लेने के लिए कार्ड की बकाया न्यूनतम शेष राशि का भुगतान करना जरुरी है।
ICICI Sapphiro Credit Card Eligibility
जो ग्राहक ICICI Sapphiro Credit Card का इस्तेमाल करने के लिए आवेदन करना चाहते है, उनको आवेदन करने के लिए मानदंडों को पूरा करना होगा।
- भारत के स्थाई निवासी ICICI Sapphiro Credit Crad के लिए आवेदन कर सकते है।
- व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अधिक होना चाहिए।
- 21 वर्ष से अधिकतम आयु वाले व्यक्ति Sapphiro Credit Card के लिए आवेदन कर सकते है।
Required Documents to Apply
ICICI Sapphiro Credit Card के लिए आवेदन करते समय व्यक्ति को कुछ दस्तावेजों की आवश्यता होगी जैसे की
- Identity Certificate।
- Residence Certificate।
- Permanent Account Number Card or Form 16 \
- Passport size photo।
- Income proof।
Read Also: HDFC Plot Loan Apply Online
How to Apply for the ICICI Bank Sapphiro Credit Card
ICICI Sapphiro Credit Card के लिए ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकता है। यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको ICICI Bank की नजदीकी शाखा में जाना होगा और यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदन करने के लिए ICICI bank की Official Website को ओपन करें।
- अब Website के Home Page पर कार्ड अनुभव पर क्लिक करें।
- कार्ड अनुभव पर क्लिक करके Sapphiro Credit Card का चयन करें।
- अब आप आगे की प्रक्रिया को सम्पूर्ण करें।
Conclusion
ICICI Bank कई तरह के क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमरों को पेशा करता हैं लेकिन Sapphiro Credit Card सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में शामिल है जो 6500 वार्षिक फ़ीस के साथ आता है। किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले व्यक्ति को यह जरूर जांचना चाहिए की जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन कर रहे है वो आपकी जरूरतों के हिसाब से सही है या नहीं।
खर्चो का विश्लेषण करने के बाद और क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही क्रेडिट कार्ड की लिए आवेदन करना चाहिए। यदि आप भी Sapphiro Credit कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो जानकारी को ध्यान से पढ़े कर आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Read Also: SBI Home Loan vs HDFC Home Loan