SBI Home Loan vs HDFC Home Loan 2024; यहां से अभी करें अपने सपनों का घर लेने के लिए होम लोन ऋणदाताओं की तुलना।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Home Loan vs HDFC Home Loan: यदि आप भी घर बनाने के लिए Home Loan लेने की योजना बना रहे है तो आपको ऐसे ऋणदाता का चयन करना चाहिए जो आपको तीव्र गति के साथ- साथ Low Interest Rate पर Home Loan पेश करता हो। 

बाजार में बहुत से ऋणदाता है तो अपनी अपनी विशेषताओं के साथ Housing Loan का ऑफर देते है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में भारत के जाने माने State Bank Of India और HDFC Bank Home Loan की तुलना करेंगे। यदि आप भी इन बैंको में से होम लोन लेने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

SBI और HDFC Bank दोनों ही प्रतिस्पर्धी ब्याज दर और लम्बी अवधि के साथ Home Loan पेश करते है इसलिए दोनों के बीच निर्णय कर पाना थोड़ा सा मुश्किल है इसलिए आगे के आर्टिकल में SBI Home Loan vs HDFC Home Loan की तुलना की गई है ताकि आपको अच्छे ऋणदाता का चयन करने में मदत्त मिल सकें।

Read Also: Best Bank for Home Loan in India

SBI Home Loan vs HDFC Home Loan 2024

CategorySBI Home LoanHDFC Home Loan
Objectives घर का निर्माण करने, बनाने हुए घर को खरीदने, विस्तार करने और घर के नवीनीकरण के लिए एसबीआई होम लोन ले सकते है।घर खरीदने, निर्माण करने, नवीनीकरण आदि कार्यो के लिए एचडीएफसी बैंक से होम लोन लिया जा सकता है 
Eligibility भारत के स्थाई नागरिक और अनिवासी, वेतनभोगी और स्वरोजगार व्यक्ति भारत के स्थाई नागरिक और अनिवासी, वेतनभोगी और स्वरोजगार व्यक्ति 
Age Limitलोन लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष।लोन लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष।
Loan Amount 5 लाख से 10 करोड़ तक या ज़मीन मूल्य का 90% तक लोन ले सकते हो।10 करोड़ तक या ज़मीन मूल्य का 90% तक लोन ले सकते हो।
Loan Period30 साल तक 30 साल तक 
Interest Rateएसबीआई होम लोन की ब्याज 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू है HDFC Bank 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाले Interest Rate पर Home Loan ऑफर देता है
Processing Feeलोन राशि का 0.35% या 2000 से अधिकतम 10,000 + लागू कर लोन राशि का 0.50% या 2000 (जो भी अधिक हो)
Prepayment Fee फ्लोटिंग दरों पर पूर्व भुगतान शुल्क शून्य है फ्लोटिंग दरों पर पूर्व भुगतान शुल्क शून्य है 
Prosप्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, पूर्व भुगतान शुल्क शून्य,लम्बी अवधि चुकौती, महिलाओं के लिए विशेष रियायत, होम लोन ओवरड्राफ्ट के रूप में भी लिए जा सकता है कम ब्याज दर, महिलाओं आवेदक के लिए कम ईएमआई, लम्बी भुगतान अवधि, जमीन चयन से पहले लोन की स्वीकृति, छुपा हुआ शुल्क शून्य  
Important Documentsपहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सम्पति संबंधित दस्तावेज़, बैंक स्टेटमेंट( पिछले 6 महीनें की), आय प्रमाण पत्र, आय रिटर्न प्रमाण पत्र, फॉर्म 16।पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सम्पति संबंधित दस्तावेज़, बैंक स्टेटमेंट( पिछले 6 महीनें की), आय प्रमाण पत्र, आय रिटर्न प्रमाण पत्र, फॉर्म 16, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
Application Process SBI से Home Loan के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकता है।HDFC Bank से Home Loan लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है।
Popular Home Loan Products SBI रेगुलर होम लोन, SBI बैलेंस ट्रांसफर होम लोन, SBI फ्लेक्सीपे होम लोन, SBI प्रिविलेज होम लोन, SBI शौर्य होम लोन, SBI प्री-अप्रूव्ड होम लोन, SBI होम टॉप अप लोन, SBI स्मार्ट होम टॉप अप लोन, SBI कॉर्पोरेट होम लोन, गैर-वेतनभोगी सभी होम लोन, SBI ट्राइबल प्लस, SBI एनआरआई होम लोन।HDFC Home Loan, गृह सुधार लोन, होम विस्तार लोन, कृषकों के लिए विशेष होम लोन, ग्रामीण आवास लोन, HDFC प्लॉट लोन, HDFC रिच लोन, प्रधानमंत्री  आवास योजना, एनआरआई / पीआईओ के लिए होम लोन 

Conclusion

किसी भी व्यक्ति को Home Loan लेने से पहले विभिन्न ऋणदाताओं और उनके द्वारा दिए जाने वाले ऑफर की तुलना जरूर करनी चाहिए ताकि आप अपनी जरूत के हिसाब से बेहतर Home Loan ऑफर की खोज कर सकें। इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Home Loan vs HDFC Home Loan की सम्पूर्ण जानकारी दी है। आप दोनों के बीच तुलना करके अपने लिए बेहतर Home Loan चुन सकते हो। HDFC Home Loan Interest Rate SBI Home Loan Interest Rate की तुलना में थोड़ा सा अधिक है लेकिन SBI और HDFC Bank दोनों ही बाजार में प्रतिस्पर्धी दरें पेश करते है। 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon