SBI Life Insurance is Private or Government: इस विषय में काफी लोगो के मन में सवाल रहता है। SBI Life Insurance Company एक जीवन बिमा कंपनी है जोकि बिमा प्रदान करती है लेकिन बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं है की SBI Life Insurance Company Govt or Private। आज के आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सवालों का हल करेंगे और SBI Life Insurance Company के बारे में बहुत से जानकारी भी देंगे।
SBI Life Insurance Company
SBI Life Insurance Company भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी है जोकि Private Sector में आती है। SBI Life Insurance Company की स्थापना सन 2000 में हुई थी। SBI Life Insurance Company, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत की सबसे बड़ी स्वामित्व वाली बैंकिग और वित्तीय सेवा कंपनी और BNP पारिबा कार्डिफ – पेरिस में स्थापित बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी के बिच एक संयुक्त उद्यम है।
What is the Cancellation Period of SBI Life Insurance
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो की अपने कस्टमर को Free Look Period प्रदान करती है। इस अवधि के दौरान यदि कस्टमर SBI Life Insurance Company के नियमों और शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो अपनी पॉलिसी रद्द करवा सकता है और साथ में भुगतान किया गया प्रीमियम फंड भी वापिस प्राप्त कर सकता है। फ्री लुक अवधि दस्तावेज़ जमा होने की तिथि से 15 से 30 दिनों तक होती है यानिकि यदि कस्टमर पॉलिसी रद्द करवा चाहता है तो उसे इस अवधि के दौरान ही Cancellation Request Form जमा करवाना होगा।
Home Credit Personal Loan: बिना इनकम प्रूफ प्राप्त करें 2 लाख तक का पर्सनल लोन
SBI Life Insurance Price
SBI Life Insurance की प्रीमियम वैल्यू एक सामान नहीं होती है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम वैल्यू बहुत से कारकों पर निर्भर होती है जैसे की पॉलिसी का प्रकार, कवरेज राशि, स्वास्थ्य स्थिति, जीवन शैली, आयु, अन्य व्यक्तिगत कारकों के आधार पर भिन्न भीं होती है। Insurance Policy कस्टमर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की Official Website या PolicyBachat Website पर विजिट करके एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत जान सकता है।
SBI Life Insurance Policy Surrender Value
जीवन बिमा एक दीर्घकालीन निवेश है जो आपकी मृत्यु होने के बाद आपके परिवार वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब व्यक्ति को बिमा पॉलिसी समाप्ति से पहले ही पॉलिसी छोड़नी पड़ती है।
जब व्यक्ति पॉलिसी की अवधि से पहले पॉलिसी छोड़ता है तो कस्टमर को Surrender Amount दी जाती है। IRDAI के द्वारा निर्धारित नियमों और विनियमों के आधार पर Surrendar Value की गणना की जाती है। Surrendar Value Insurance Policy के प्रकार और बहुत से कारकों के आधार पर भिन्न-भिन्न होती है।
Good Loan Vs Bad Loan: कौन सा लोन आपके लिए हो सकता फायदेमंद साबित, सम्पूर्ण जानकारी यहां जानें
How can I login to SBI Life Insurance
- सबसे पहले अपने SBI Life Insurance Company की Official Website को Open करना होगा।
- वेबसाइट के Home Page पर आपको NEW USER Registration या Register का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करना है।
- अब अपने यहां पूछी गई जानकारी को ध्यान से Submit करनी है।
- पॉलिसी विवरण की पुष्टि के बाद अपने एक User ID और Password बनाना होगा।
- अब अपनी ईमेल आईडी और फोन को सबमिट करना है।
- आपके Phona Number या Email ID पर OTP सेंड किया जाएगा उसे सबमिट करना है।
- अब ओटीपी वेरिफाई होने के बाद पंजीकरण सफल हुआ इस तरह से आपको Messege Send किया जाएगा।
- अब अपने लॉगिन पेज को ओपन करना है और अपने खाता तक पहुंचने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।