SBI Lifetime Free Credit Card 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी 2024 में जॉइनिंग शुल्क दिए बिना SBI Credit Card की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो अभी अप्लाई करें SBI Lifetime Free Credit Card के लिए।

SBI Lifetime Free Credit Card

हर बैंक क्रेडिट कार्ड के संबंध में कई तरह के ऑफर निकलता रहता है। उसी तरह SBI Bank अपने कस्टमरों के लिए Lifetime Free Credit कार्ड की सुविधा लेकर आ गया है। Lifetime Free Credit Card का अर्थ होता है ऐसे क्रेडिट कार्ड जिसमें कभी भी सामान्य वार्षिक शुल्क नहीं लगता। कस्टमर बिना कोई रिन्यूअल शुल्क के इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकता है। SBI Bank सभी कस्टमरों के लिए क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करता है, चाहे वे उच्च नेटवर्थ वाले कस्टमर हो या क्रेडिट क्षेत्र में नए हो। 

Features and Benefits

SBI Lifetime Free Credit Card के सुपर-प्रीमियम और मिड-रेंज कार्ड जितने तो लाभ नहीं मिलते लेकिन फ़िर भी Lifetime Free Credit Card  बहुत से लाभ प्रदान करता है।

  • Lifetime Free Credit Card जैसे की नाम से ही पता चलता है इसमें कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना होता।
  • SBI Lifetime Free Credit कार्ड की आवेदक प्रक्रिया आसान और सुविधाजन है।
  • SBI Lifetime Free Credit कार्ड से आप यात्रा, मनोंरजन, सिनेमा, भोजन, खरीदारी आदि लाभ उठा सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड सुधारने और अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए  Lifetime Free Credit Card एक बेहतरीन विकल्प है।
  • Lifetime Free Credit Card के लिए ज्यादा आय की आवश्यकता नहीं होती।
  • Lifetime Free Credit Cards को भविष्य में प्रीमियम कार्डों में अपग्रेड करवाना आसान है। क्रेडिट कार्डों का उपयोग अनेक कार्यो के लिए किया जा सकता है। 

SBI Credit Card Customer Care Number

SBI Lifetime Free Credit Card List

क्या आप भी क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में नए हो और अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए Lifetime Free Credit Cards की खोज कर रहे तो निचे का आर्टिकल ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहां आप तीन ऐसे  क्रेडिट कार्डों के बारे में जानोंगे जो Lifetime Free है।

  • SBI Card Unnati
  • Cashback SBI Credit card
  • Ola Money SBI Credit Card
SBI Card UnnatiCashback SBI Credit cardOla Money SBI Credit Card
Annual Fee000
Renewal Charges499(शुरू के 4 वर्षो के लिए माफ़)999499

SBI Credit Card Interest Rate and Charges

Type of FeeFee
Cash Advance Fee2.5% or Rs.500
Cash Advance FeeRs.250 + taxes
Interest-free grace period20-50 Days
Finance charges3.5% मासिक (42% वार्षिक)
Payment Dishonor feeभुगतान राशि का 2% न्यूनतम रु. 500
Rewards Redemption FeeRs. 99
Card Replacement feeRs.100-250 
Credit Limit increase feeRs. 200
Network change feeRs. 200
Cheque payment feeRs. 100
Foreign currency transaction fee3.50%
Processing FeeRs. 99

SBI Car Loan Interest Rate

Eligibility Criteria and Documents Required of Lifetime Free Credit Card

SBI Lifetime Free Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो पहले इसकी पात्रता जांचना बहुत जरुरी है क्योंकि आवेदन करने  के लिए हर व्यक्ति को पहले SBI Bank द्वारा निर्धारित पात्रता पर खरा उतरना होगा और साथ की कुछ Important Documents की आवश्यकता होगी। 

  • SBI Credit Card Apply करने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना जरुरी है।
  • 21 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति वेतनभोगी या स्वरोजगार हो और आय का साधन स्थिर हो।

Important Document

  • Identity Proof: Aadhar Card, PAN Card, Driving License, Passport Size Photo।
  • Address Proof: Aadhar Card, Ration Card, Passport, Latest Utility Bill, Rent Agreement।
  • Income proof: वेतनभोगी व्यक्तियों को बैंक स्टेटमेंट और दो महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी। स्वरोजगार व्यक्तियों को ITR  देना होगा।

Conclusion

आशा करते है दोस्तों SBI Lifetime Free Credit Card के संबंध में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आज के समय में सभी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ओर करे भी क्यों ना क्योंकि क्रेडिट कार्ड से बहुत सी सेवाओं और वस्तुओं को तुरंत ख़रीदा जा सकता है। अगर आप भी Lifetime Free Credit Card के लिए अप्लाई करना चाहते है तो अप्लाई करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एक बार www.sbi.co.in की Official Website पर विजिट जरूर करें। 

FAQ’s

क्या एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड फ्री है

नहीं, एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग शुल्क 1499 रुपए है

क्या एसबीआई लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है

SBI Bank ₹500 की वार्षिक और जॉइनिंग फीस पर अपने ग्राहकों को एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। आवश्यक खर्च पूरा करने के दौरान इन Credit Card को Lifetime Free बनाना संभव है।

मैं अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क कैसे रद्द करूं

SBI Credit Card वार्षिक शुल्क रद्द करवाने के लिए आप ग्राहक सेवा नंबर 1860-180-1290, 1860-500-1290, पर कॉल कर सकते हैं।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon