हर भारतीय को मिलेगा खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आसान शर्तो पर SBI Shishu Mudra Loan के तहत 50,000 तक का लोन। लोन लेने के लिए अभी जाने सम्पूर्ण जानकारी।
SBI Shishu Mudra Loan
यदि आपके पास खुद का छोटा मोटा व्यवसाय शुरू करने का प्लान है लेकिन पैसों की कमी होने से शुरू नहीं कर पा रहे। तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत महवपूर्ण रहने वाला है क्योंकि आज आप ऐसी योजना के बारे में जानोंगे जिससे आप बिना किसी शर्त के आसानी से 50 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की थी। उसी के तहत शिशु मुद्रा लोन को शुरू किया गया है। जिन युवाओं को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। वह इस योजना का लाभ उठा कर 50 हजार तक का लोन ले सकते है। आपको बता दे के 12% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 5 वर्ष के अंदर आपको लोन का पुनभुगतान करना होता है।
SBI Shishu Mudra Loan Yojana: Details
Name of the Yojana | SBI Shishu Mudra Loan |
Was Started | केंद्र सरकार ने |
Beneficiary | Indian Citizen |
Interest Rate | 12% |
Application Process | Online/ Offline |
Official Website | sbi.co.in |
PMEGP Loan Scheme 2024: आधार कार्ड से प्राप्त करें 25 लाख तक का बिजनेस लोन, 35% तक मिलेगी सब्सिडी
SBI Shishu Mudra Loan Yojana Benefit
- SBI Shishu Mudra Loan Yojana का सभी भारतीय लाभ उठा कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है।
- SBI Shishu Mudra Loan Yojana के तहत आप आसानी से 50 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- SBI Shishu Mudra Loan बिना किसी गारंटी के दिया जाता है।
- इस लोन को हर महीने 1% के हिसाब से या 12% प्रतिवर्ष के हिसाब से Loan चुकाना होता है।
- SBI Shishu Mudra Loan का पुनर्भुगतान 1-5 वर्ष के अंदर करना होता है।
इस योजना का लाभ वही लोग उठ सकते है। जो बाजार में नए नए है और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है।
Eligibility for Shishu Mudra Loan
जो व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बिना किसी सिक्योरिटी के 50 हजार तक का लोन लेना चाहता है उसको SBI Shishu Mudra Loan Yojana की पात्रता को पूरा करना होगा।
- SBI Shishu Mudra Loan Yojana में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- व्यक्ति खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन ले सकता है।
- SBI Shishu Mudra Loan लेने के लिए व्यक्ति के पास तीन साल पुराना बैंक अकॉउंट होना चाहिए।
- भारत के स्थाई निवासी लोन के सकते है।
- व्यक्ति किसी भी बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित न किया गया हो।
MSME Loan Scheme 2024; Check Now Document and Eligibility
Documents Required for Shishu Mudra Loan Scheme
SBI Shishu Mudra Loan लेने के लिए आपको निचे बताए गए सभी Documents की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- बैंक खाता
- क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट।
- व्यवसाय का प्रमाण।
- फोन नंबर।
How to Apply for SBI Shishu Mudra Loan
SBI Shishu Mudra Loan लेने के लिए व्यक्ति दो तरह से आवेदन कर सकता है।
- Online Apply
- Offline Apply
SBI Shishu Mudra Loan Yojana Apply Online
यदि आप SBI Shishu Mudra Loan से अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आप Online Apply कर सकते हो। Online Apply कैसे करना होगा जाने के लिए निचे का आर्टिकल ध्यान से पढ़े।
- यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो पहले सुनिश्चित करे की आप जन समर्थ पोर्टल में पंजीकृत हां या नहीं।
- यदि आप पंजीकृत है तो SBI की Official website को Open करें।
- अपने Home Page पर बिज़नेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें आपको SME का ऑप्शन देख जाएगा इसके ड्राप डाउन मेनू में Govt स्कीम वाले ऑप्शन में PMMY पर क्लिक करना है।
- अब New Page Open होगा यहां आपको जन समर्थ पोर्टल के द्वारा दूसरे पेज पर भेजा जाएगा।
- अब आपने स्कीम के ड्राप डाउन मेनू में Business Activity Loan पर क्लिक करना है।
- फिर से आपके सामने एक New Page आपने होगा यहां अपने PMMY पर क्लिक करना है।
- अब अपने चेक एलिजिब्लिटी पर क्लिक करके Login to Apply पर क्लिक करना है।
- अब आप लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
SBI Stree Shakti Yojana 2024; Loan Interest Rate, Eligibility and Apply Online Full Details
SBI Shishu Mudra Loan Offline Apply
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीक SBI बैंक में जाना होगा।
- अब अपने Shishu Mudra Loan लेने के लिए वहां के अधिकारी से बात करनी होगी।
- फिर आपको Shishu Mudra Loan के संबंध में कुछ जानकारी देकर Apply Form दिया जाएगा।
- अधिकारी द्वारा दिए गए फॉर्म को ध्यान से भरे और सभी Important Documents की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
- इतना करने के बाद अपने फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है।
- इसके बाद SBI के अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जांच होगी।
यदि आपके द्वार दी गई जानकारी सही है और आप पात्रता को पूरा करते है तो Shishu Mudra Loan की राशि आपके बैंक अकॉउंट में आ जाएगी।
SBI Shishu Mudra Loan Yojana: Precautions
अगर आप चाहते है की आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी।
- लोन राशि का उपयोग व्यवसाय शुरू करने के लिए ही करना चाहिए।
- समय पर EMI का भुगतान करना चाहिए।
- व्यवसाय की प्रगति पर ध्यान देना चाहिए।
- चुकौती क्षमता का सही से आंकलन करना चाहिए।
Conclusion
जो व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है। उनके लिए SBI Shishu Mudra Loan Yojana वरदान साबित हुई है। कई लोगो ने SBI Shishu Mudra Loan Scheme का लाभ उठा कर अपना खुद का बिजनेस किया है। अगर आप भी इस योजना से अपने सपने को पूरा करना चाहते है तो SBI Shishu Mudra Loan के संबंध में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े। आखिर में यही आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी ।
FAQ’s
What is the Interest Rate of Shishu Mudra Loan in SBI
SB Shishu Mudra Loan के अनुसार आप 12% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर 50000 तक का लोन ले सकते हो।
What is the Pradhan Mantri 50000 loan Scheme
Shishu Mudra Loan Scheme: जिसके तहत भारतीय नागरिक बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार तक का लोन ले सकते है।
How long is the Shishu loan
1 से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए।