SBI Stree Shakti Yojana 2024; Loan Interest Rate, Eligibility and Apply Online Full  Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Stree Shakti Yojana 2024: भारत का सबसे बड़ा बैंक State Bank of India ने केंद्र सरकार के साथ मिल कर भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए एक बहुत अच्छी योजना शुरू की है जिसे SBI Stree Shakti Loan Yojana के से नाम लोगो जानते है ।

Stree Shakti Loan Yojana 2024 

इस योजना को शुभारंभ भारत की उन महिलाओं के लिए किया गया है, जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना या नया शुरू करना चाहती है। क्योंकि भारत में अभी भी ऐसी बहुत सी महिलाएं है, जिनका सपना अपना खुद का बिजनेस करने का होता है। लेकिन पैसों की कमी होने से वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाती। इसलिए SBI ने इस SBI Stree Shakti Scheme आरंभ किया है।SBI भारत की महिलाओं के सपने पुरे करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत की low interest rates पर 25 लाख का लोन दे रहा है। इन पैसों का उपयोग महिलाएँ अपना खुद का बिजनेस करने या पहले से लिए गए बिजनेस को आगे बढ़ाने में कर सकती है।

एसबीआई स्त्री शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी है की जो महिला आवेदन कर रही है उसका बिजनेस में 50% या इससे अधिक भागदारी होनी चाहिए। तभी महिला 25 लाख तक का लोन ले सकती है। जो महिला अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 2 लाख तक का लोन लेती है, तो उसे किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन 2 लाख से अधिक और 25 लाख तक लोन लेती है तो उस समय गारंटी देनी होती है।

SBI Stree Shakti Yojana Full Details

स्त्री शक्ति योजना के अनुसार मैक्सिमम और मिनिमम लोन राशि निश्चित की गई है। कितने लाख तक का लोन मिलेगा यह बिजनेस पर आधारित होता है। यानि की जितना बड़ा बिजनेस होगा उतना ज्यादा लोन मिल जाएगा। कौन-से बिजनेस के लिए कितना लोन मिलेगा यह जानने के लिए आगे को ब्लॉग जरूर पढ़े।

FeatureLoan Amount
Retail Traders 50,000 to 2 Lakh
Business Enterprise50,000 to 2 Lakh
Loan Amount Professionals50,000 to 25 Lakh
Loan Amount For SSI50,000 to 25 Lakh

Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai

SBI Stree Shakti Yojana Interest Rate

महिलाओं को बिजनेस क्षेत्र में आगे जाने के लिए SBI ने 25 लाख तक का लोन देने की योजना शुरू कर दी है। Stree Shakti Loan SBI पर Interest Rate कितना लगेगा। यह बिजनेस के प्रकार और बिजनेस प्रोफाइल पर आधरित है।

SBI Stree Shakti Loan Yojana Eligibility

  • लोन लेने वाली महिला का बिजनेस में 50% या अधिक भागदारी होनी चाहिए।
  • महिला भारत की रहने वाली हो।
  • जो महिला अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है वह SBI Stree Shakti Yojana के लिए आवेदन कर सकती है।
  • आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

Google Pay Instant Loan, Check Eligibility

Businesses Included in SBI Stree Shakti Loan Scheme

  • Clothing Sector
  • Dairy Sector 
  • Home Products
  • Cottage Industries 

Required Document

  • आधार कार्ड 
  • बिजली बिल 
  • फोन नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • Application Form
  • Income Certificate 
  • आईटीआर पिछले 2 साल का 
  • बैंक स्टेटमेंट
  • कंपनी का स्वामित्व प्रमाणपत्र 
  • बिजनेस प्लान 

SBI Stree Shakti Yojana Loan Apply Online

सम्पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद अगर कोई भी महिला एसबीआई स्त्री शक्ति योजना में आवेदन करना चाहती है तो, आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में जाकर बैंक मैनेजर या कर्मचारी  से बात करके आपको बताना है की आप SBI Stree Shakti Yojana में आवेदन करना चाहती है।

बैंक कर्मचारी आपको SBI Stree Shakti Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के बाद, आपको एक अप्लीकेशन फॉर्म देंगे, भरने के लिए। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान भरे और मांगे गए सभी दस्तावेज को फॉर्म से अटैच करने बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा देना है। बैंक अधिकारी अपने जो फॉर्म जमा करवाया था। उसकी जांच करेंगे। अगर आप के द्वारा दी गई जानकारी सही साबित होती है तो कुछ दिनों के अंदर आपको लोन मिल जाएगा।

Conclusion

एसबीआई स्त्री शक्ति योजना की हमने इस ब्लॉग में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गई। भारत की महिलाएँ इस योजना का लाभ उठा कर अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकती है। आश करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके बहुत काम की रही होगी। अगर आप इस योजना से संबंधित कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके जरूर पूछे।

FAQ

एसबीआई स्त्री शक्ति योजना में कितने तक का लोन मिलता है

50,000 से 2 लाख तक

SBI Stree Shakti Yojana के लिए कौन पात्र है

वे सभी महिलाएँ पात्र है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है या किए गए बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती है।

How to SBI Stree Shakti Yojana Loan Apply Online

Stree Shakti Loan के लिए आवेदन करने हेतु आपको नजदीकी SBI बैंक शाखा में सम्पर्क करना पड़ेगा ।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon