SBI Vehicle Loan Interest Rate 2024; स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है अपने सभी कस्टमरों को कम ब्याज दर पर Vehicle Loan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Vehicle Loan Interest Rate: SBI 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर Vehicle Loan पेशा करता है। SBI की ब्याज दर भारत में lowest interest rate में से एक है।

SBI vehicle loan Interest Rate

यदि आप भी लम्बे समय से कार लेने की सोच रहे है लेकिन किसी न किसी वजह से नहीं ले पाए तो अब समय आ गया है की आप कार लेने के बारे में सोचे क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बेहतरीन डील के साथ Vehicle Loan प्रदान करता है। State Bank of India कम ब्याज दर, न्यूनतम दस्तावेज़, त्वरित संवितरण पर Car Loan का ऑफर देता है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की ब्याज दर 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है लेकिन यदि कस्टमर पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेता है तो Interest Rate भिन्न होगा  क्योंकि SBI की नई और पुरानी कार लोन की ब्याज दर भिन्न भिन्न है। 

Auto Loans Interest Rates

Scheme(1-year MCLR: 8.85%)
SBI Car Loan NRI Car Loan Assured Car Loan Scheme9.05% – 10.00% तक 
Loyalty Car Loan Scheme9.00% – 9.95% तक (सीआईसी आधारित दरें लागू हैं)
SBI Green Car Loan (For Electric Cars)8.95% – 9.65% तक
Certified Pre-owned Car Loan Scheme11.60% – 15.10% तक (सीआईसी आधारित दरें लागू हैं)
SBI Two-Wheeler Loan13.20% – 14.70% (EV के लिए 0.50% रियायत उपलब्ध)

How to Close a Car Loan

SBI Bank Vehicle Loan Interest Rate Based on CIC Score

SBI Car Loan Eligibility

SBI से वही व्यक्ति लोन ले सकते है जो SBI Car Loan के लिए पात्र है। SBI द्वारा निर्धारित पात्रता को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

  • कार लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • केन्द्र/राज्य सरकार का कर्मचारी, पेशेवर या स्व-नियोजित व्यक्ति या कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों में संलग्न SBI Vehicle Loan के लिए पात्र है।

Factors Affecting SBI Vehicle Loan Interest Rates

State Bank of India Low Interest Rate पर Car Loan प्रदान करता है लेकिन आप किसी कार लोन के लिए पात्र होंगे यह कई महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करता है।

  • आवेदन का वेतन: SBI Vehicle Loan की अनुमति देने से पहले कस्टमर का वेतन जरुरी चेक करता है। यदि कस्टमर का वेतन अधिक है तो कम ब्याज दर पर Loan मिल जाता है और वहीं पर कम वेतन है तो अधिक ब्याज दर पर लोन मिलता है।
  • आवेदक द्वारा चुनी गई लोन राशि: Car Loan की ब्याज दर निर्धारित में लोन राशि की अहम भूमिका होती है। कार लोन की राशि जितनी अधिक होगी उतनी ही ब्याज दर कम होती है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर: State Bank Of India अपने उन कस्टमरों को Car Loan की स्वीकृति देता है, जिनका न्यूनतम Credit Score 750 है। यदि आपको क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो अस्वीकृति की अधिक संभावना होती है।
  • कार का प्रकार: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Car Loan Interest Rate निश्चित करने से पहले कार के मॉडल को जरूर ध्यान में रखता है।
  • लोन अवधि: आवेदक द्वारा चुनी गई लोन अवधि भी Interest Rate को प्रभावित करता है, व्यक्ति जितनी लम्बी अवधि का चयन करता है ब्याज दर उतनी की कम होती है।
  • आवेदक का बैंक के साथ संबंध: यदि आप SBI के पुराने कस्टमर है और Credit Score भी आपका सही है तो आपको किफायती दर पर कार लोन  मिल सकता है।

SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees

Characteristics of the SBI Car Loan Schemes

SBI Car Loan योजनाओं की निम्नलिखित विशेषताएँ है जिनका विवरण निचे दिया हुआ है 

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की ब्याज दर बाजार में सबसे कम है।
  • SBI ज्यादा से ज्यादा 7 वर्ष की अधिक के लिए Vehicle Loan प्रदान करता है।
  • वित्तपोषण ऑन-रोड मूल्य के 90% तक उपस्थिति है: ऑन-रोड में पंजीकरण वार्षिक रखरखाव अनुबंध / कुल सेवा पैकेज / विस्तारित वारंटी / सहायक उपकरण और बीमा की लागत शामिल होती है। 
  • SBI Vehicle Loan Interest की गणना दैनिक घटते शेष के आधार पर की जाती है।
  • किसी अग्रिम क़िस्त की जरूत नहीं है।
  • वैकल्पिक एसबीआई जीवन बीमा कवरेज भी उपलब्ध है।
  • प्रयुक्त वाहनों की खरीद के लिए Certified Pre-Owned Car Loan Program उपलब्ध है। 

Conclusion

उम्मीद करते है दोस्तों SBI Vehicle Loan Interest Rate के संबंध में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी। SBI अपने कस्टमरों के सपने को पूरा करने के लिए किफायती ब्याज दर और तीव्र गति से Vehicle Loan प्रदान करता है। यदि आप भी SBI से Vehicle Loan लेना चाहते है तो आपको Vehicle Loan Interest Rate निर्धारित करने वाले कारको को ध्यान से समझना चाहिए ताकि आप Low Interest Rate पर Vehicle Loan प्राप्त कर सकें। 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon