South Indian Bank Home Loan Interest Rate 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 वर्षो की अवधि के लिए South Indian Bank दे रहा है 15 करोड़ तक का Home Loan और South Indian Bank Home Loan Interest Rate भी है बहुत कम।

South Indian Bank Home Loan

Bank Home Loan तब देता है, जब किसी व्यक्ति को नया घर खरीदने या बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। Housing Loan की पुर्नभुगतान अवधि 5 से 30 वर्ष तक होती है। यह व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह कितने वर्षो और फ्लोटिंग या फिक्स्ड कौन-सी ब्याज दर पर Home Loan लेना चाहता है।

South Indian Bank Home Loan Review

Name of ArticleSouth Indian Bank Home Loan Interest Rate
Interest Rate8.70%-11.70% Per Year
TenureUp to 30 Years
Loan AmountUp to 90% of Property Value
Foreclosure ChargesZero for Floating Rates

Types of South Indian Bank Home Loans Calculator

South Indian Bank भारत का निजी बैंक है जो की अपने सभी कस्टमरों की आवश्यकता पूरी करने के लिए कई प्रकार के Home Loan देता है।

SIB  Home Loan 

SIB Home Loan एक नियमित लोन योजना है, जो की सभी योग्य वेतनभोगी और स्वरोजगार कस्टमरों के लिए उपलब्ध रहती है। इस योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि का उपयोग घर की मरमत, घर का विस्तार, आदि कई चीजों के लिए कर सकते है। 

New HL Borrowers Scheme

इस योजना से आप घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सफेद सामान, कंप्यूटर और बाह्य उपकरणों जैसे मॉड्यूलर रसोई, फर्नीचर आदि की खरीद या इन आवश्यकताओं  के संयोजन जैसे खर्चो को पूरा कर सकते है।

Existing Housing Loan Scheme 

मौजूदा आवास ऋण का उपयोग उपर्युक्त वस्तुओं को बदलने की लागत को पूरा करने के लिए किया जाता है। 

Read Also: Home Loan Closing Documents List

South Indian Bank Home Loan Interest Rate

South Indian Bank केरल के त्रिशूर में स्थित है जो 8.70% प्रतिवर्ष से 11.70% प्रतिवर्ष तक की Interest Rate पर अपने कस्टमरों को Home Loan उपलब्ध करवाता है। साउथ इंडियन बैंक से वेतन भोगी/ स्वरोजगार और निवासी/ गैर निवासी सभी व्यक्ति Housing Loan ले सकते है। SIB 30 वर्षो की अवधि तक Home Loan देता है। South Indian Bank से व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से 15 करोड़ तक का होम लोन के सकते है।

SIB Interest Rate for Salaried and Self-employed Individuals 

Credit Score RangeSalaried EmployedSelf-Employed
>8508.70%8.75%
801-8509.00%9.20%
750-8009.25%9.45%
720-7499.90%10.20%
700-71910.55%10.95%
680-69911.20%11.70%
-19.25%9.85%

Read Also: Grihashakti Home Loan

SIB Home Loan Processing Fee and Charges

जब आप South Indian Bank से Home Loan लेते है तो उसमे कई तरह के शुल्क शामिल होते है, जिनके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

Processing Charges

  • South Indian Bank Home Loan में Processing Charges: 50% याकि न्यूनतम 5000 से अधिकतम 10,000 रुपए तक होती है।

Prepayment Charges 

  • दो साल बाद स्वयं के स्रोतों से बंद किया जाएं तो शून्य 
  • दो साल से पहले स्वयं के स्रोतों से बंद किया जाएं तो प्रीपेड राशि 1% चार्ज 
  • किसी ओर बैंक द्वारा अधिग्रहण  किया जाता है तो प्रीपेड राशि 2% चार्ज

No due Certificate 

  • No due Certificate के लिए कोई फ़ीस नहीं लगती।

Solvency Certificate 

  • 0.25 लाख रुपए तक: 100 रुपए 
  • 0.25 लाख रुपए से ज्यादा 1 लाख तक: 250 रुपए 
  • 1 लाख से ज्यादा 5 लाख रुपए तक: 500 रुपए 
  • 5 लाख से ज्यादा 10 लाख तक: 1000 रुपए 
  • 10 लाख से ज्यादा: 100 रुपए प्रति लाख और हिस्सा 

Charges for late payment of EMI 

  • अगर EMI विलंबित हो जाती है तो अतिरिक्त 2% ब्याज लगता है।

South Indian Bank Home Loan Eligibility Calculator

अगर आप भी South Indian Bank से Home Loan लेने के बारे में सोच रहे है, तो पहले पात्रता जांचना सही होगा क्योंकि अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता पर खरे नहीं उतरते, तो आप South Indian Bank से Home Loan नहीं ले सकते।  पात्रता जांचने के बाद आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • 21 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति Home Loan from South Indian Bank ले सकते है।
  • व्यक्ति वेतन भोगी या स्वरोजगार होना चाहिए।
  • CIBIL Score कम से कम 730 तो होना ही चाहिए।
  • South Indian Bank से Home Loan लेने के लिए Bank Account होना जरुरी है  ।
  • 20 वर्ष से पुरानी सम्पति पर व्यक्ति होम लोन नहीं ले सकता।
  • स्थिर आय का साधन होना जरुरी है।

SIB Home Loan Documents Required

साउथ इंडियन बैंक अपने कस्टमरों की मद्त करने के लिए आकर्षित ब्याज दर पर होम लोन देता है। यदि आप भी Housing Loan लेना चाहते है, तो आपके के पास निचे बताएं गए All Documents होने जरुरी है।

For Salaried Individuals 

  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र।
  • वेतन पर्ची ( बीते 3 महीनों की)
  • बैंक स्टेटमेंट (बीते 6 महीनों का)
  • फॉर्म 16 
  • आय रिटर्न विवरण ( 2साल का)
  • सम्पति संबंधित दस्तावेज 

For Self-employed Individuals

  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र।
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • आईटीआर और वित्तीय विवरण।
  •  LLP Agreement
  • नवीनतम साझेदारी विलेख 
  • सम्पति संबंधित दस्तावेज 

Read Also: PM Home Loan Subsidy Scheme

South Indian Bank Home Loan Customer Care Details

अगर आपके मन में Home Loan से संबंधित कोई प्रशन है, तो आप South Indian Bank Home Loan Customer Care Number पर कॉल कर सकते है।

  • Toll Free Number for Indian Citizens: 1800 425 1809/1800 102 9408
  • Customer Care Number for NRIs: +91 484 6689600/ +91 484 2388555
  • Gmail: sibcorporate@sib.co.in

Conclusion

South Indian Bank शायद भारत का एक ही ऐसा बैंक है जो अपने कस्टमरों को कई तरह के लोन होम प्रदान करता है। South Indian Bank कस्टमरों को प्रीपमेंट के साथ Home Loan को प्री-क्लोज करने की सुविधा उपलब्ध करता है, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। अगर अब भी Home Loan लेना चाहते है तो South Indian Bank Home Loan Interest Rate से संबंधित दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

FAQ,s

What is the Home Loan Interest Rate in South Indian Bank

South Indian Bank Home Loan Interest Rate: 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू और 11.70% प्रतिवर्ष तक।

लोन की अधिकतम राशि कितनी है

South Indian Bank से आप अधिकतम 15 करोड़ तक का Home Loan ले सकते हो।

यदि मैं भुगतान में चूक करता हूं तो क्या मुझे कोई जुर्माना देना होगा

हां, यदि कई व्यक्ति लोन का भुगतान करने में चूक करता है तो उस पर 2% प्रतिवर्ष का जर्माना लगया जाता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon