Student Education Loan 2024; Check Eligibility and Important Documents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी विदेश में पढाई करने के लिए Loan लेना चाहते है तो भारत के ये Bank दें रहे है Higher Education के लिए सबसे कम ब्याज दर पर Student Education Loan। 

Student Education Loan 2024

Competition की दुनिया में हर Student उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने करियर को चमकना चाहता है। जिसके लिए विद्यार्थी देश या विदेशों में जाकर बड़े-बड़े Colleges and University से अध्ययन के लिए कड़ी महेनत भी करते है। लेकिन टॉप कॉलेज में पढाई करने के लिए बहुत पैसों की आवश्यकता होती है 

जिस कारण बहुत से स्टूडेंट योग्य होते हुए भी पीछे हट जाते है। क्योंकि Addmision Fee और अन्य खर्चो के लिए पैसों का भुगतान करने में असक्षम होते है। लेकिन क्या आप को पता है हर विद्यार्थी अपनी हायर एजुकेशन के लिए  Education Loan भी ले सकता है। यदि आप भी Education Loan लेकर विदेश में पढाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े।

Education Loan क्या है

Education Loan बैंक, क्रेडिट यूनियनों, वित्तीय संस्था द्वारा दिया जाता जिसका उपयोग करके विद्यार्थी कॉलेज फ़ीस, टूशन फ़ीस, आवास आदि शिक्षा संबंधित खर्चो को पूरा करते है। भारत में कई तरह के Education Loan उपलब्ध है जिसका उपयोग स्टूडेंट अपनी पढ़ाई संबंधी खर्चो को आसानी से पूरा कर सकते है। देश और विदेश के बड़े कॉलेजों में अध्ययन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को Education Loan दिया जाता है। 

Education Loan उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिया दिया जाता है इसलिए यह लोन आसानी से मिल जाता है लेकिन Education Loan के लिए हर बैंक के अलग-अलग Rules और Eligibility Criteria भी अलग होता है। कई बैंक ऐसे है जो केवल दूसरी कंट्री में पढ़ाई करने के लिए लोन देते है तो कई ऐसे भी बैंक है जो अपने देश के आलावा विदेश में पढाई करके के लिए Student Education Loan देते है। किसी भी बैंक से Education Loan लेने के लिए स्टूटेंट्स के साथ एक Co-Applicant का होना जरुरी है। स्टूडेंट के माता-पिता या अभिभावक Co-Applicantट बन सकते है। 

Read Also: Shriram Finance Personal Loan; अब ऐसे मिलेगा तुरंत 15 लाख तक पर्सनल लोन 

Education Loan Interest Rate

भारत में बहुत से बैंक है जो Education Loan देते है इसलिए सभी बैंको की ब्याज दर की तुलना करने के बाद ही Education Loan के लिए बैंक का चयन करना चाहिए।

Name of BankInterest Rate
State Bank Of India8.15% p.a. to 11.75% p.a.
Central Bank of India8.10% p.a. to 10.60% p.a.
PNB9.20% Per Annum Onwards
Canara Bank9.25% Per Annum Onward
IDFC Fist Bank10% p.a. to 15% p.a.
IDBI Bank8.50% Per Annum Onward
Bank of Baroda8.15% Per Annum Onward
Bank of India11.5% p.a. to 11.85% p.a
ICICI Bank9.85% Per Annum Onward
Bank of Maharashtra8.10% Per Annum Onward
Axis Bank13.70% p.a. to 15.20% p.a
HDFC Bank9.50% Per Year
Kotak Mahindra BankUp to 16% Per Year
Federal Bank12.55% Per Year Onward
Note:All data according to bankbazaar.com

Education Loan Benefits

जब आप अपनी हाई लेवल की पढ़ाई करने के लिए Education Loan को चुनते है तो आपको इसके बहुत से फायदे मिलते है।

  • भारत के सरकारी और निजी बैंक अन्य लोन की तुलना में Education Loan कम ब्याज दर पर देते है। 
  • शिक्षा ऋण की भुगतान अवधि लम्बी होती है जिससे उधारकर्ता को छोटी क़िस्त के माध्यम से लोन का भुगतान करने का अवसर मिलता है।
  • भारत में Education Loan लेने वाले आवेदक को आयकर अधिनियम के तहत कर का लाभ मिलता है। 
  • भारत में कई ऐसे Education Loan है जिनकी निश्चित लोन राशि लेने के लिए किसी संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं होती। जिन विद्यार्थियों के पास कोई संपार्श्विक नहीं है उनके लिए लोन लेना आसान हो जाता है।
  • शिक्षा ऋण शिक्षा संबंधित सभी खर्चो को कवर करता है।

Read Also: Indialends Personal Loan 2024; Interest Rate, Online Apply Full Details

List of Expenses Included in Education Loan in India

भारत के Education Loan कई तरह के खर्चो को कवर करता है।

  • ट्यूशन फ़ीस।
  • छात्रावास शुल्क।
  • बिमा प्रीमियम।
  • विदेश में अध्ययनरत छात्रों के लिए यात्रा व्यय।
  • पुस्तकों/ वर्दी/ उपकरणों की लागत।
  • पुस्तकालय फ़ीस।
  • सिलेबस पूरा करने के लिए आवश्यक लैपटॉप/ कंप्यूटर की Cost।
  • परीक्षा शुल्क।

Courses Covered under Educational Loan in India

  • पूर्व स्नातक की डिग्रियाँ।
  • स्नातकोत्तर।
  • स्नातक डिप्लोमा।
  • स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
  • कौशल विकास पाठ्यक्रम ।
  • डॉक्टरेट कार्यक्रम।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम।

Education Loan Eligibility

  • विद्यार्थी स्वीकृत स्नातक कार्यक्रमों, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों, पीएचडी, नौकरी उन्मुख कार्यक्रमों, व्यावसायिक कार्यक्रमों आदि के लिए शिक्षा लोन ले सकता है।
  • शिक्षा लोन लेने वाले आवेदक का सरकारी संस्थानों, अंतर्राष्ट्रीय कॉलेज और यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त संस्थानों में नाम या प्रवेश प्राप्त होना चाहिए।
  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी स्नातक में पास होना चाहिए।  

Read Also: Emergency Loan: कम इंटरेस्ट रेट पर चाहिए ज्यादा लोन, तो अपनाएं यह सॉलिड जुगाड

Documents Required for Education loan

भारत में Education/ Students Loan लेने के लिए जिन Documents की आवश्यकता होती है  उनकी सूचि निचे दी गई है।

  • अपने जिस शैक्षणिक संस्था में आवेदन किया है वहां का प्रवेश पत्र।
  • मार्कशीट (पिछली शिक्षा की)
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • हस्ताक्षर प्रमाण।
  • वेतन पर्ची।
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • आय गणना के साथ आईटीआर।
  • लेखापरीक्षित बेलेंस शीट।
  • टर्नओवर प्रमाण।
  • आवेदन पत्र (हस्ताक्षर सहित)
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए उपयुक्त वीज़ा। 

FAQ’s

क्या मुझे 1 करोड़ का एजुकेशन लोन मिल सकता है

स्टूडेंट को शिक्षा संबंधित खर्चो को पूरा करने के लिए 1 करोड़ तक का लोन 15 वर्षो की अवधि के लिए दिया जाता है।

क्या मुझे एजुकेशन लोन आसानी से मिल सकता है?

बिलकुल, भारत के बहुत से निजी और सरकारी बैंक आसानी से और कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देते है।

What is the Minimum Salary for Education Loan

वैसे तो Education Loan लेने के लिए मासिक आय 25,000 होनी चाहिए लेकिन कई बैंको की वेतन सीमा अलग भी हो सकती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon