What is a Personal Loan? Check Criteria and How Does It Work

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर होता है की What is a Personal Loan? और यह किस समय मिलता है। आज के ब्लॉग में हम पर्सनल लोन क्या होता है, इसकी ब्याज दर कितनी है, यह कैसे काम करता है आदि जानकारी देंगे।

What is a Personal Loan

पर्सनल लोन को व्यक्तिगत लोन भी कहते है। व्यक्तिगत लोन असुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है क्योंकि पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति को किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होती। बहुत से बैंक और संस्थाए है जो कम Document के आधार पर पर्सनल लोन देते है। पर्सनल लोन देते समय बैंक या संस्थाए व्यक्ति के Credit Score को जरूर चेक करते है। जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर होगा उतना ही ज्यादा लोन मिलता है।

पर्सनल लोन के पैसों पर कोई पाबंदी नहीं होती। व्यक्ति अपनी जरूरत और इच्छा के अनुसार पैसों को खर्च कर सकता है। 

What is a Personal Loan Easy Definition

अगर सरल शब्दों में बात करें पर्सनल लोन क्या होता है, तो पर्सनल लोन का अर्थ है कि, किसी बैंक या संस्था से लिए गया लोन जिसका उपयोग व्यक्ति Medical Emergency, Travel, Home Renovation, Education आदि वित्तीय आवश्यकता के लिए करता है उसे Personal Loan कहते है। वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए व्यक्ति को किसी और से पैसे मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के समय में पर्सनल लोन जल्दी और आसानी से मिल जाता है।

Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai

What is The Criteria for Personal Loan

  • पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा हो।
  • Monthly Income 20000 से अधिक हो।
  • 21 वर्ष से 60 वर्ष तक आयु होनी चाहिए।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति 1 साल से एक ही कंपनी में काम करता हो या अगर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस या व्यवसाय कर रहा है तो 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

बहुत से ऐसे बैंक और संस्थाए है जिनका Criteria अलग-अलग होता है। पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक या संस्था द्वारा निर्धारित Criteria पर खरा उतरना जरुरी होता है।

What Type of Loan is Personal Loan

पर्सनल लोन लेने से पहले हर व्यक्ति को Type of Personal Loan के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ताकि लोन लेते समय किसी समस्या का सामना का करना पड़े। पर्सनल लोन को दो श्रेणियों में बांटा गया है।

1. सुरक्षित पर्सनल लोन 

कोई भी लोन सुरक्षित लोन की श्रेणी में तब आता है जब उधार लिए गए पैसों के बदले में ऋणदाता को सुरक्षा प्रदान करनी पड़ती है। उदारण जैसे की Gold Loan लेने के लिए गोल्ड को ऋणदाता के पास गिरवी रखा जाता है। अगर लोन लेने वाला व्यक्ति सीमित समय में लोन नहीं चूका पाता तो वह सोना ऋणदाता का हो जाता है।

2. असुरक्षित पर्सनल लोन 

कोई भी लोन असुरक्षित लोन श्रेणी में तब आता है जब लोन लेने के लिए ऋणदाता को कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती। असुरक्षित पर्सनल लोन व्यक्ति को Credit History / Score के आधार पर मिलता है।

How do Personal Loan Work

बात करते है पर्सनल लोन काम कैसे करता है तो बता दे की Personal Loan दूसरे लोन की तरह की काम करता है। जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन की राशि चुनते है और सभी जरुरी दस्तावेजों को ऋणदाता के पास जमा करवाते है। ऋणदाता दस्तावेजों की और क्रेडिट हिस्ट्री की जांच करता है। उसके बाद बताया जाता है लोन कितना मिलेगा, ब्याज दर क्या रहेगी। इन सब के बाद अगर आप लोन लेने के लिए तैयार हो जाते है तो लोन की राशि आपके Bank Account में Transfer हो जाती है।

पर्सनल लोन की राशि मासिक EMI के द्वारा चुकानी होती है। मासिक EMI कितनी होगी यह निर्भर करता है की व्यक्ति कितने सालों के लिए लोन ले रहा हैं। निश्चित समय में क़िस्त न चुकाने पर लेट पेमेंट पेनल्टी फ़ीस लगती है।

Google Pay Instant Loan, Check Eligibility

Conclusion

आशा करते है की इस ब्लॉग में आपको Personal Loan से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, जो आपके काम की रही होगी । पर्सनल लोन भरने के लिए हर क़िस्त निश्चित समय पर चूका देनी चाहिए। अगर व्यक्ति सही समय पर क़िस्त नहीं भरता तो लेट फ़ीस लगनी शुरू हो जाती है। इसलिए कोशिश करें की आप सही समय पर की क़िस्त को भर दें। पर्सनल लोन ज्यादा जरूरत होने पर ही लेना चाहिए। क्योंकि सही समय पर लोन न भरने पर यह आपके लिए बहुत ज्यादा समस्या पैदा कर सकता है।

FAQ

पर्सनल लोन कितने साल का है

पर्सनल कम से कम 6 महिनों के लिए और ज्यादा से ज्यादा 8 वर्ष तक ले सकते है।

अगर में 2 महीने की EMI नहीं दे पा रहा हूँ तो क्या होगा

लगातार 2 महीने की EMI न चुकाने पर बैंक रिमाइंडर लेटर जारी कर देता है। अगर इसके बाद भी व्यक्ति तीसरे महीने की भी EMI नहीं चुकता है तो बैंक ठोस कदम उठता है।

शादी के लिए कितना लोन मिल सकता है

शादी के खर्चो को पूरा करने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते है। शादी के लिए आप 5 लाख से 50 लाख तक लोन ले सकते है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon