How to Close a Car Loan: क्या आप भी समय से पहले कार लोन बंद करना चाहते है तो आपको कई महत्पूर्ण Car Loan Closure Documents की आवश्यकता पड़ेगी।
How to Close a car Loan
अधिकतर लोग कार का मालिक बनने के लिए कार लोन का इस्तेमाल करते है। बाजार में कई तरह के कार लोन उलपब्ध है जिन का इस्तेमाल करके स्थिर आय वाला व्यक्ति आसानी से कार खरीद सकता है। लेकिन कार लोन लेने के बाद मन में यही सवाल आता है क्या हम कार लोन को समय से पहले बंद कर सकते है।
हां व्यक्ति car loan pre closure कर सकता है। कार लोन का भुगतान होते ही एक अलग सी ख़ुशी मिलती है। यदि आप भी कार लोन का समय से पहले भुगतान करना चाहते है तो आपको के कई चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा।
बकाया राशि जांचे
यदि आप कार लोन बंद करना चाहते है तो इसके लिए पहले व्यक्ति को कार लोन की बकाया राशि जानने के लिए बैंक या संस्था से संपर्क करना होगा। लोन राशि में मूल राशि और कई लागू प्री-क्लोजर फ़ीस शामिल होती है।
Car Loan Foreclosure Charges Calculate
आप प्री-क्लोजर फ़ीस की गणना करने के लिए प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हो या फिर बैंक से सलाह भी ले सकते हो। हर बैंक के पेनल्टी संरचना अलग-अलग होती है।
ICICI Car Loan Interest Rate 2024: Check Eligibility and Document List
आवश्यकता दस्तावेज इकट्ठा करें (Car Loan Closure Documents)
- कार का पंजीकरण प्रमाण
- बिमा पत्र।
- पैन कार्ड।
- अंतिम क़िस्त का भुगतान दिखने के लिए बैंक स्टेटमेंट।
बैंक में जाए
अपने जिस बैंक से कार लोन लिया था उस बैंक में जाकर प्री-क्लोजर और भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
राशि का भुगतान करें
कार लोन बंद करने के लिए आपको बकाया राशि और प्री-क्लोजर फ़ीस का भुगतान करना होगा। बकाया राशि को आप चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के द्वारा कर सकते हो।
लोन समापन दस्तावेजों को इकट्ठा करें
- लोन समापन प्रमाण पत्र।
- लोन समापन की पुष्टि करने वाला विवरण।
- बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र।
SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees
RC बुक से हाइपोथेकेशन हटवाएं
कार लोन का भुगतान करने के बाद कार के रजिस्ट्रेशन से हाइपोथेकेशन हटवाना जरुरी होता है। हाइपोथेकेशन हटवाने के लिए आपको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाना होगा।
बिमा अपडेट करवाएं
जब आप कार लोन लेते है तो इसकी जानकारी कार बिमा कंपनी को भी होती है इसलिए कार लोन का भुगतान करने के बाद बिमा कंपनी को सूचित करें। अपने कार का भुगतान कर दिया है।
Pitfalls to Avoid While Pre-closing a Car Loan
जब आप समय से पहले कार लोन बंद करते है तो कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। इसलिए कुछ गलतियों का होना आम बात है। आपसे यह गलतियाँ ना हो इसलिए निचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।
- बैंक से जो NOC प्राप्त होती है वह 90 दिनों की अवधि के लिए वैध होती है इसलिए इसकी वैद्यता ख़त्म होने से पहले RTO और बिमा कंपनी के पास जमा करवानी होती है।
- आपको ध्यान देना होगा की RTO के पास कागजी कार्रवाई सही तरीक़े से दर्ज हुई है या नहीं क्योंकि अगर आप सभी Required Documents में से एक भी Document जमा करवाने में चूक जाते है तो RTO कार पर से बंधक नहीं हटाएगा।
- आरटीओ और बिमा कंपनी के पास आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के बाद पावती रसीद लेना ना भूले।
Benefits of Car Loan Pre-closure
जब आप समय से पहले कार लोन बंद करते है तो आपको कई लाभ मिलते है जिनके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।
- हर महीने क़िस्त नहीं भरनी होती।
- हर महीने ब्याज नहीं लगता।
- कार का भुगतान करते ही आपकी कार पर आपका पूरा हक होगा।
- कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
What Documents Need to be Submitted for Pre-closure of Car Loan
कार लोन का समय से पहले भुगतान करने के लिए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है। जो की Car Loan Closure Documents List कुछ इस प्रकार है।
- कार की बीमा प्रति
- वाहन की पंजीकरण प्रति।
- स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट।
- हस्ताक्षरित पूर्व-समापन पत्र
- पूर्व भुगतान विवरण।
FAQ’s
Is it OK to close a car loan early
कार लोन का समय से पहले भुगतान करना तब सही रहता है जब अपने कार लोन की कुछ ही किस्तों का भुगतान किया हो। अगर आप कार लोन के अंतिम अवधि में है तो उस समय कार लोन समय से पहले बंद करना आपके लिए फायदेमंद नहीं रहेगा।
Is it beneficial to foreclose a car loan
कई व्यक्ति कार लोन का समय से पहले भुगतान करते है जिससे उनके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। लेकिन समय से पहले कार लोन का भुगतान करने से ब्याज बचता है।