ICICI Gold Loan Interest Rate: 2024 में ICICI Bank दे रहा है नाममात्र Documents के आधार पर अपने सभी ग्राहकों को आकर्षित ब्याज दर पर Gold Loan।
ICICI Gold Loan
भारत के बड़े निजी ऋणदाताओं में आने वाला ICICI Bank अपने ग्राहकों को कई तरह के Loan प्रदान करता है। उन्ही में से एक है गोल्ड लोन, जोकि आप अपने सोने के आभूषणों को गिरवी रख कर आसानी से प्राप्त कर सकते हो। कई बार ऐसी वित्तीय आपात स्थितियाँ का सामान करना पड़ जाता है जहाँ हमारे पास सोने के आभूषण गिरवी रखने के अलावा ओर कोई विकल्प नहीं तो। अगर आप भी ऐसी स्थिति में फसें है तो ICICI Bank se Gold Loan लेना आपके लिए सही फैसला होगा क्योंकि ICICI Bank किफायती ब्याज दर ओर तेज प्रक्रिया के माध्यम से Gold Loan प्रदान करता है।
ICICI Bank Gold Loan Details
Name of Artical | ICICI Gold Loan Interest Rate |
Interest Rate | 10% प्रतिवर्ष |
Loan Amount | 1 करोड़ तक |
Loan Tenure | 6 महीनें से 1 वर्ष तक |
Processing Fee | लोन राशि का 1% |
Read Also: ICICI Coral Credit Card; Benefits, Charges and Fees
ICICI Gold Loan Interest Rate
कम दस्तावेजों के आधार पर ICICI Bank सोने के बदले 10% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर Gold Loan उपलब्ध करवाता है। गोल्ड लोन की अधिकतम राशि 1 करोड़ तक होती है जोकि 6 महीनें से लेकर 12 महीनें तक चुकाना होता है। इस लोन में प्रोसेसिंग फ़ीस लोन राशि का 1% होती है। ICICI Gold Loan की ब्याज दर को मुख्य रूप से 2 कारक प्रभावित करते है लोन राशि ओर लोन की अवधि।
Financial needs that can be met with the easy-to-avail ICICI Gold Loan are
गोल्ड लोन लेने से पहले आपको पता होना चाहिए की आप कौन-कौन सी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ICICI Bank Gold Loan ले सकते हो।
- शिक्षा के लिए।
- कृषि से संबंधित आवश्यकता को पूरी करने के लिए।
- मेडिकल एमरजेंसी के लिए।
- घर या कार की डाउन पेमेंट करने के लिए।
- परिवार के साथ छुट्टियाँ।
- व्यवसाय का विस्तार करने के लिए।
ICICI Bank Gold Loan Eligibility Criteria
- 18 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति ICICI Gold Loan के लिए आवेदन कर सकते है ।
- गोल्ड लोन लेने के लिए व्यक्ति को साबित करना होगा की उसके पास लोन का भुगतान करने के लिए आवश्यक आय है।
- आईसीआईसीआई गोल्ड लोन लेने के लिए आपको सुरक्षा के रूप में अपने सोने के आभूषण बैंक को देने होंगे।
Read Also: ICICI Car Loan Interest Rate 2024: Check Eligibility and Document List
ICICI Bank Gold Loan Documents Required
ICICI Bank Gold Loan सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है इसलिए कम दस्तावेजों के आधार पर लोन मिल जाता है। लेकिन फिर भी आपको गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ Important Documents की आवश्यकता होगी। जिसकी सूची निचे दी गई है।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।
- निवास प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल।
- यदि 1 लाख से अधिक कृषि ऋण है तो भूमि स्वामित्व का प्रमाण देना होगा।
Fees Associated With ICICI Bank Gold Loan
Particulars | Twelve months product | Six months product |
पूर्व भुगतान शुल्क | बकाया मूलधन का 1% | बकाया मूलधन का 1% |
प्रक्रमण फ़ीस | लोन राशि का 0.1% | लोन राशि का 0.1% |
दस्तावेजीकरण शुल्क | 199 | NA |
नवीकरण शुल्क | लोन के लिए – 1 लाख तक- Rs. 250/- – 2 लाख तक- Rs. 350/- – 2 लाख अधिक- Rs. 500/- |
ICICI Bank Gold Loan Customer Care Number
भारत का निजी ICICI Bank के पास अपने ग्राहकों के सवाल का जवाब देने के लिए ग्राहक सेवा खंड है। यानी की आपको ICICI Gold Loan से जुड़े सवालों के जवाब पाने ओर इसकी अधिक जानकारी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ही Customer Care Number 84448 84448, 1800 1080 पर कॉल कर सकते हो। आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी सभी आवश्यक विवरणों के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देगा।
Conclusion
उम्मीद करते है दोस्तों ICICI Gold Loan Interest Rate के संबंध में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी। 1994 में स्थापित हुआ ICICI Bank से गोल्ड लोन लेकर आप अपनी बहुत सी वित्तीय आवश्यकता को पूरा कर सकते है। यदि आप भी आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते है तो आप ICICI bank की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है इसलिए लोन लेने के लिए आपको अपना सोना बैंक के पास गिरवी रखना होगा। जोकि आपको पूरा लोन चुकाने के बाद वापिस कर दिया जाता है।
FAQ’s
What is ICICI Gold Loan Interest Rate
ICICI Gold Loan आपको 10% वार्षिक ब्याज दर पर मिल जाएगा।
Is Gold Loan Safe in ICICI Bank
हां ICICI Bank से गोल्ड लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि ICICI Bank आपके सोने को स्ट्रांग रूम की तिजोरी में रखता है। ग्राहक की उपस्थिति में सोने के मूल निर्धारण करके, सील करके तिजोरी में रख दिया जाता है।
How can I Check my ICICI Gold Loan Status
व्यक्ति अपने गोल्ड लोन का स्टेटस जानने के लिए 1800 200 3344 पर कॉल कर सकता है या बैंक की शाखा में जाकर अपने लोन की स्थिति जान सकता है।
What is the 24 Hour Customer Care number of ICICI direct
Customer Care Number: 1860 123 1122