SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी Govt Employee है ओर एक ऐसे बैंक की तलाश कर रहे है, जो Low Interest Rate पर कार लोन दे रहा हो, तो लोन लेने से पहले जाने SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees के बारे में।

SBI Car Loan

आज के दौर में खुद की कार लेने का सभी के अंदर एक जनून सा है और एक आवश्यकता भी बन चुकी है। इस सपने को पूरा करने के लिए हमारे लिए Car Loan एक अच्छा साधन बन चूका है। हम में से बहुत लोग है जो कार लेने के लिए बैंको से लोन लेते है। 

वैसे तो हर बैंक की ब्याज दर अलग अलग होती है, लेकिन आज हम भारत के सबसे बड़े बैंको में 43वा नंबर पर आने वाले State Bank Of India की Interest rate के बारे में बात करेंगे। SBI की बेहतरीन ब्याज दरें अपनी ओर आकर्षित करती है।

SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees

यदि आप  Government Employee हो ओर SBI se Car Loan लेने की इच्छा रखते हो तो आप एक दम सही ब्लॉग पर आए हो, क्योंकि यहाँ आप SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हो।   

भारत के लगभग सभी Govt Employees के Accounts SBI में होते है ओर जरूरत पड़ने पर Home Loan हो या Car Loan आदि सभी प्रकार के लोन वह  State Bank Of India से ही लेना पसंद करते है क्योंकि SBI Loan at Low Interest Rate के ऑफर देता है। इसलिए अधिकतर लोग SBI से ही लोन लेना पसंद करते है।   

Read Also: Personal Loan Interest Rate 2024: Factors that Affect Interest Rates

SBI Car Loan Interest Rate 2024

SBI की ब्रांच भारत के हर कोने में फैली हुई है। State Bank of India 8.75%-14.90% ब्याज दर और 8 वर्ष की अवधि के लिए अपने कस्टमरों को Car Loan का ऑफर देता है। SBI की ब्याज दर अन्य बैंक की ब्याज दर से कम होती है।

State Bank of India Car Loan Interest Rate Based on CIC Score

Car Loan देते समय SBI आपके ICI Score की भी जांच करता है। Score के आधार पर निर्धारित किया जाता है Interest Rate on Car Loan कितना होगा। Customer का ICI Score जितना ज्यादा होगा उतना ही Low Interest लगता है। 

SBI Car Loan Eligibility

क्या आप भी ऐसे ग्राहक है जो Car Loan लेकर अपने कार लेने के सपने को पूरा करना चाहते है, तो आपको Car Loan लेने से पहले SBI द्वारा निर्धारित योग्यता पर खरा उतरना होगा। SBI Car Loan Eligibility जानने के लिए आगे जरूर पढ़े।

  • 21 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति Car Loan ले सकते है।
  • भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • Salaried Employee, Businessmen, Agricultural and Allied Activities में कार्य करने वाला व्यक्ति सभी कार लोन ले सकता है।  

Read Also: Indialends Personal Loan 2024; Interest Rate, Online Apply Full Details

Factors Affecting SBI Car Loan Interest Rates

SBI कम ब्याज दर पर कार लोन देता है लेकिन कस्टमर के कार लोन पर ब्याज कितना लगेगा। यह कई कारको पर भी निर्भर करता है जिनके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है। 

Income-to-Debt Ratio 

कई कारक होते है जिनको ध्यान में रख कर बैंक ब्याज दर को निर्धारित करता है और उन में से एक है Income-to-Debt Ratio। यह दर्शाता है की कस्टमर पर ओर कितनी संस्थानों को पैसा बकाया है।

Market Fluctuations 

बाजार के उतार चढ़ाव से लोन ब्याज दर पर भी प्रभाव पड़ता है। मुद्रास्फीति दर बढ़ने पर Car Loan की ब्याज दर बढ़ती है ओर मुद्रास्फीति दर कम होने पर लोन की ब्याज दर घटती है। अन्य बाजार स्थितियाँ भी ब्याज दर को प्रभावित करती है, इसलिए कस्टमर को कार लोन लेते समय बाजार स्थितियाँ का जानकारी होनी चाहिए।

Income and Occupation of the Applicant 

State Bank of India Car Loan देते समय कस्टमर की Income, Credit Score, Occupation को ध्यान में रख कर कार लोन की ब्याज दर को निर्धारित करता है। जिन कस्टमरों के पास आय का स्थिर साधन होता है ओर क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होता है। उनको ऋणदाता प्राथमिकता देते है क्योंकि ऐसे कस्टमर बिना किसी चूक के लोन का भुगतान कर सकते है।

Loan Tenure 

कार लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा यह पुर्नभुगतान अवधि पर भी निर्भर करता है। यानि की कस्टमर जितनी लम्बी अवधि के लिए लोन लेता है उतना ही ज्यादा ब्याज लगता है। और जितनी कम अवधि में लोन का भुगतान करेगा उतना ही कम ब्याज लगता है। इसलिए सोच समझ कर लोन की अवधि का चयन करें।

Bank Account 

ग्राहक का जिस बैंक में Bank Account होता है ओर वह उसी बैंक से Car Loan लेता है तो इस बात का प्रभाव भी Car Loan Interest Rate पर पड़ता है। 

Car Loan Schemes Provided by SBI

Car Loan SchemeCar Loan Interest Rate
SBI Car Loan, NRI Car Loan, Assured car Loan Scheme8.65%-9.45%
Certified Pre-owned car Loan Scheme11.25%-14.75%
SBI Green Car Loan8.75%-9.45%

Read Also: Home Loan Interest Rates All Banks 2024

SBI Car Loan Documents

कार लोन के लिए कस्टमर ऑनलाइन ओर अपने नजदीक State Bank of India में जाकर आवेदन कर सकता है। लेकिन आवेदन करने से पहले व्यक्ति के पास निचे बताए गए सभी Document होने चाहिए।

Salaried Employee

  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र।
  • Income Proof: Latest Pay Slip, Form 16
  • Income Tax Returns 2 years
  • Bank Statement (6 Month) 

Non-Salaried/ Businessmen

  • Bank Statement (6 Month) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र।
  • Income Proof: Latest Pay Slip
  • Audited Balance Sheet
  • P&L statement for preceding 2 years
  • Sales Tax Certificate
  • Partnership Copy

Employee Engaged in Agricultural and Allied Activities

  • Bank Statement (6 Month) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र।
  • Direct Agricultural Activity

Conclusion

भारत का जाना माना SBI अपने कस्टमर को हर तरह के लोन उपलब्ध करवाता है, उन्हें में से एक आता है कार लोन। आज के समय खुद की Car होना एक जरूरत ही बन गई है और इसी जरूरत को पूरा करने के State Bank of India अपने कस्टमर को 8.75%-14.90% ब्याज दर पर Car Loan दे रहा है।

लेख के माध्यम से हमने SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। ऐसे ही लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

FAQ’s

What is the Interest Rate on SBI Car Loan

Electric Vehicles: 8.75% to 9.45%, Authenticated Pre-owned Car: 11.40%-14.90%, Two Wheeler Loan: 13.00% to 14.50%

किस बैंक के कार लोन का ब्याज कम है

1. State Bank Of India
2. HDFC Bank
3. ICICI Bank
4. PNB
5. Canara Bank
इन बैंको की कार लोन ब्याज दर अन्य बैंको की ब्याज दर से कम है

कौन सा बैंक 10 साल के लिए कार लोन देता है

IDFC Fist Bank

How to reduce SBI car loan EMI

SBI Car Loan EMI कम करने के लिए कस्टमर लोन राशि का कुछ हिस्सा समय से पहले भुगतान कर सकता है। इससे बकाया मूलधन कम होगा और साथ ही EMI भी कम हो जाएगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon