जब भी व्यक्ति वित्तीय संकट से जूझ रहा होता है तो उससे बाहर निकलने के लिए Personal Loan का सहारा लेता है लेकिन पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। कई व्यक्ति ऐसे भी होते है जिनको आपने Cibil Score के बारे में जानकारी नहीं होती है। यदि आप भी Aditya Birla Se Prsonal Loan लेना चाहते है लेकिन आपको आपने सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी नहीं है तो कुछ धैर्य के साथ निचे दिए गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।
What is a CIBIL Score
सिबिल स्कोर 3 अंको की संख्यात्मक क्रेडिट स्कोर है जो भारत में रेटिंग एजेंसी ट्रांसयूनियन CIBIL द्वारा प्रदान किया जाता है। Cibil Score 300 से 900 के बीच होता है और सिबिल स्कोर पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति की योग्यता हो दर्शाता है। व्यक्ति 900 के जितने करीब होगा उतनी ही आसानी से Personal Loan प्राप्त कर सकता है।
पिछले ऋण चुकौती रिकॉर्ड और अन्य बहुत से कारको के मूल्यांकन के बाद सिबिल स्कोर दिया जाता है। आदित्य बिड़ला या अन्य कोई भी फाइनेंस कंपनी पर्सनल लोन देते समय अन्य कारको से सिबिल स्कोर पर अधिक विचार करती है।
Read Also: Aditya Birla Personal Loan
Why Knowing Your CIBIL Score is Important for Personal Loans
पर्सनल लोन असुरक्षित लोन की श्रेणी के अंतर्गत आता है जिसका अर्थ होता है की Personal Loan लेने के लिए कस्टमर को किसी भी तरह की गारंटी देने आवश्यकता नहीं है। इसलिए ऋणदाता पर्सनल लोन देने से पहले कस्टमर का सिबिल स्कोर चेक करता है क्योंकि सिबिल स्कोर दर्शाता है की व्यक्ति लोन चुकाने के लिए कितना सक्षम है।
Benefits of Good CIBIL Score
जिस व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होता है उसे कई तरह के लाभ मिलते है जैसे की
- Low Interest Rates and Low Processing Fees पर पर्सनल लोन।
- लोन और क्रेडिट कार्ड जल्दी मिलने के अधिक संभावना होती है।
- बेहतर ऑफर और रिवार्ड विकल्पों के साथ क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना।
- आसानी से क्रेडिट कार्ड मिलता है।
How to Check Credit score
यदि आप पर्सनल लोन लेने के लिए अपना सिबिल स्कोर जांचना चाहते है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले Credit Score जांचे के लिए Official Website को ओपन करें।
- अब आपने GET Your Free Cibil Score पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो होगा, इस फॉर्म को भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आपका सिबिल स्कोर या तो स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा या फिर आपकी ईमेल पर निशुल्क Send किया जाएगा।
Read Also: CreditLinks loan Apply Online
Benefits of Checking CIBIL Score with Aditya Birla App
यदि आप CIBIL Score Check from Aditya Birla App करते है तो आपको इस बहुत से फ़ायदे मिलते है जैसे की
- आदित्य बिड़ला से सिबिल स्कोर चेक करके आप जान सकते हो की आप किसी लोन या किसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इससे आपके समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
- हर ऋणदाता की सिबिल स्कोर से जुड़ी जरूरतें भिन्न-भिन्न होती है। अपना क्रेडिट स्कोर चेक करके आप उन ऋणदाताओं को चयन कर सकते है जो आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लोन देने के लिए तैयार है।
- आदित्य बिड़ला से सिबिल स्कोर चेक करके आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट में शामिल त्रुटियों का आसानी से पता लगा सकते है।
- क्रेडिट स्कोर की जाँच के बाद आप बेहतर शर्तो पर लोन के लिए बातचीत कर सकते है।
Conclusion
आदित्य बिड़ला भारत की एक फाइनेंस कंपनी है जो कई ऋणदाताओं के साथ मिलकर लोन प्रदान करती है। Personal Loan लेने के लिए किसी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए पर्सनल लोन में क्रेडिट स्कोर की अहम भूमिका होती है। अच्छे क्रेडिट स्कोर से आप आसान शर्तो के आधार पर पर्सनल लोन ले सकते है। यदि आप भी आदित्य बिड़ला से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो पहले अपना सिबिल स्कोर जरूर चेक करें।