IDFC First Bank Personal Loan: IDFC First Bank दे रहा है बिना किसी झझंट के 20 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का पर्सनल लोन 7 वर्ष की अवधि के लिए।
IDFC First Bank Personal Loan 2024
यदि आपको भी अचानक से ज्यादा पैसों की आवश्यकता पड़ गई है ओर किसी मित्र या रिश्तेदार से नहीं मिल रहे तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज आप ऐसे बैंक के बारे में जानोंगे जो कम ब्याज दर पर तेज प्रक्रिया के द्वारा Personal Loan पेश करता है।
हम बात करे रहे है, भारत के लोकप्रिय निजी बैंक में आने वाला IDFC First Bank जोकि अपने कस्टमरों को वित्तीय आवश्यकता को पूरी करने के लिए 1 करोड़ की लोन राशि उपलब्ध करवाता है। IDFC First Bank बैलेंस ट्रांसफर ओर ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन भी देता है।
IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate
IDFC First Bank ऐसा बैंक है जो अन्य बैंको की तुलना में सबसे Low Interest Rate पर Personal Loan प्रदान करता है। IDFC First Bank 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 20 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का Personal Loan अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है।
IDFC First Bank Personal Loan की प्रोसेसिंग फ़ीस लोन राशि की 2% तक होती है। पर्सनल लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती इसलिए ऋणदाता ब्याज दर निश्चित करने से पहले क्रेडिट स्कोर, आय, उम्र, लोन राशि, भुगतान अवधि आदि कारकों को मध्य नजर रखते है।
IDFC First Bank Personal Loan Fees and Charges
Processing Fee | लोन राशि की 2% तक |
EMI Bounce Fee | Rs 400 |
Account Statement | Rs 500 |
Stamping Charges | According to Current |
Repayment Instrument Swap Charges | Rs 500 |
No Dues Certification/Duplicate no Objection Certificate | Rs 500 |
Physical Repayment Schedule | Rs 500 |
Foreclosure Charges | 5% of Loan Amount |
EMI Pickup/Collection Charges | Rs 350 |
Document Retrieval Charges | Rs 500 |
IDFC First Bank Personal Loan Types
आज के दौर में अधिकतर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत समस्यों से बहुत अधिक परेशान रहते है ओर इन समस्यों को दूर करने के लिए Personal Loan का सहारा लेते है,क्योंकि पर्सनल लोन राशि का उपयोग कई तरह की निजी आवश्यकता को पूरी करने के लिए कर सकते है | इसलिए IDFC First Bank अपने कस्टमरों को कई प्रकार के Personal Loan देता है।
- Personal Loan for Marriage
- Personal Loan for Travel
- Personal Loan for Emergency
- IDFC First Bank Medical Loan
- Personal Loan for Debt Consolidation
- IDFC First Bank Small Personal Loan
IDFC Personal Loan Eligibility
IDFC Personal Loan लेने के लिए व्यक्ति के पास निचे बताए गए सभी जरुरी योग्यता होनी चाहिए। क्योंकि इन योग्यता के आधार पर ही पर्सनल लोन स्वीकार किया जाता है।
- भारत में रहने वाले हर नागरिक IDFC Bank Personal Loan ले सकते है।
- नौकरी और खुद का व्यवसाय करने वाले दोनों तरह के व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए पात्र है।
- Personal Loan के लिए आवेदन करते समय व्यक्ति की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और Personal Loan Maturity के समय व्यक्ति की आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- नौकरी करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 20000 होनी जरुरी है।
- स्व-नियोजित व्यक्ति का व्यवसाय 2 वर्ष पुराना होना चाहिए।
Personal Loan Up to 1 Crore Eligibility & Benefits
- 1 करोड़ तक लोन के लिए पूरी प्रक्रिया डिजिटल रहेगी (पेपर लेस)
- कम ब्याज दरों पर बैलेंस ट्रांसफर।
- भुगतान अवधि 84 महीने तक।
- 7 Days Payout Within
- एक संवितरण पर 1.5% अतिरिक्त कमाएं और दो संवितरण पर 0.25%
Personal Loan Up to 10 Lakh Eligibility & Benefits
- सिबिल स्कोर 750+ जरुरी है।
- Credit Line 10 लाख तक की।
- जल्द स्वीकृति।
- EMI तिथियों के साथ कई बार निकासी करें।
- फौजदारी शुल्क शून्य।
- 7 Days Payout Within।
- शुरू की निकासी पर 1.5% फ्लैट कमाएं।
Documents Required for IDFC First Bank Personal Loan
IDFC First Bank Personal Loan के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ Important Documents की कॉपी बैंक के पास जमा करवानी होते है।
पहचान प्रमाण | पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट |
निवास प्रमाण | पानी बिल, बिजली बिल, आधार कार्ड, राशन कार्ड |
आय प्रमाण वेतनभोगी कस्टमर | बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनें की), वेतन पर्ची |
आय प्रमाण स्व-नियोजित कस्टमर | आयकर रिटर्न (बीते 2 वर्ष), बैलेंस शीट(बीते 2 वर्षो की), बैंक स्टेटमेंट |
स्व-नियोजित कस्टमर के लिए व्यवसाय प्रमाण | योग्यता प्रमाण पत्र / सीओपी, शॉक एक्ट लाइसेंस / एमओए और एओए / बिक्री कर / वैट पंजीकरण |
IDFC First Bank Personal Loan Apply Online
यदि अपने IDFC First Bank Personal Loan लेने का मन बना लिया है तो आवेदन करने के लिए निचे बताएं गए स्टाप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने IDFC First Bank की Official Website को Open करना है।
- Home Page Open होने के बाद अपने Personal Loan पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक New Page Open होगा, जिसमे पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी दी हुई होगी और साथ में अप्लाई करने की प्रोसेस बताई गई है। जानकारी को ध्यान से पढ़े।
- पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना है और मांगे गए सभी Documents को स्कैन करने उपलोड कर देने है।
- अब अपने Submit पर क्लिक करना है।
अब बैंक के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच होगी। यदि अब पर्सनल लोन के लिए पात्रता रखते है और आपके द्वारा दी गई जानकारी सही साबित होती है तो कुछ समय के बाद Personal Loan की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
IDFC First Bank Personal Loan Customer Care
- Contant Number: 1800 10 888
- Email Address: customercare@idfcfirstbank.com
Conclusion
उम्मीद करते है IDFC First Bank Personal Loan के बारे में बताई गई जानकारी आपके काम की रही होगी। पर्सनल लोन राशि का उपयोग शादी, शिक्षा, ट्रेवल या किसी भी अनियोजित खर्च के लिए कर सकते है। यदि आप भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो बताई गई जानकरी को ध्यान से पढ़े और आवेदन करने से पहले एक बार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।
FAQ
How Long is an IDFC Personal Loan
IDFC First Bank वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्तियों को 7 वर्ष की अवधि के लिए पर्सनल लोन देता है।
What is the Rate of Interest in an IDFC Bank Personal Loan
IDFC First Bank Personal Loan की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू है।
How do I Contact IDFC Loans Customer Service
IDFC First Bank के ग्राहक क्रेडिट कार्ड, लोन, खाता आदि बैंकिंग सेवाओं के लिए IDFC First Bank Customer Care Number 1800 10 888 पर सम्पर्क कर सकते है।