Indialends Personal Loan 2024; Interest Rate, Online Apply Full Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indialends Finance Company भारत की जानी मानी कंपनी है। Indialends Personal Loan कम Interest Rate पर दे रही है। Online Apply करने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।

Indialends से पर्सनल लोन लेने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़े क्योंकि इस ब्लॉग में Indialends Personal Interest Rate, Eligibility, Documents Required, Fees and Charges,Types Of Indialends आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है जो की आपके बहुत काम की रहने वाली है।

Indialends Personal Loan

Indialends एक फाइनेंस कंपनी है जिसकी स्थापना Former Capital One Banker Gaurav Chopra द्वारा की गई है। Indialends छोटे व्यापार को बड़ा करने या अन्य कई निजी आवश्यकता को पूरी करने के लिए Low Interest Rates पर पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है। Indialends से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती। 

Indialends Personal loan Details

यह ब्लॉग जो व्यक्ति Indialends से पर्सनल लोन लेना चाहते है उनके लिए helpful रहने वाला है। 10.25% प्रति वर्ष ब्याज दर पर Indialends 50 लाख तक का लोन दे रहा है।  indialends से आप Medical emergency, Education, Travel, Marriage आदि निजी आवश्यकता के लिए पर्सनल लोन ले सकते हो।

Indialends Personal Loan Fees and Charges

Indialends से आप 50 लाख तक का पर्सनल लोन से सकते है। Indianlends personal loan Fees and Charges कितना लगेगा यह जानने के लिए निचे की टेबल को ध्यान से जरूर पढ़े 

ParticularsFees and Charges
Processing Fees1%-2%
Prepayment Charge3% Up to
Late Payment Fees2%
CIBIL Chargeशून्य
Documentation Fees500

Indialends Personal Loan Interest Rate

Indialends से आप 10.75% से कम Interest रेट पर पर्सनल लोन ले सकते है। वैसे लोन पर इंटरेस्ट कितना लगेगा यह कस्टमर की Credit History और लोन की राशि पर भी निर्भर करता है। अगर कस्टमर की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो उसे ओर कम इंटरेस्ट रेट पर भी लोन मिल जाता है।

Read Also: Google Pay Instant Loan Apply Online

Indialends Personal Loan Eligibility

  • Indialends से पर्सनल लोन लेने के लिए कस्टमर की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी अनिवार्य है।
  • कस्टमर भारत का स्थाई निवासी हो।
  • क्रेडिट स्कोर 720 या इससे अधिक हो।
  • Salaried: Salaried Customer को कंपनी में जॉब करते हुए 6 से 12 महीने होने चाहिए।
  • Self-Employed के पास बीते 3 वर्षो का ITR होना चाहिए।
  • Monthly Income कम से कम 25 हजार हो।

Indialends Personal Loan Documents Required

Indialends एक ऐसी कंपनी है जो कम Document के आधार पर तेज प्रक्रिया के माध्यम से कस्टमर को पर्सनल लोन देती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने बाद ही 24 घंटो के अन्दर लोन की amcount खाते में आ जाती है। लोन के लिए आवेदन करने से पहले जरुरी है की आपके पास निचे दिए गए सभी Document हो।

Salaried Employees 

  • Proof of Identification
  • KYC Document
  • पैन कार्ड।
  • Income Certificate
  • निवास प्रमाण।
  • Bank Statement

Self-employed Employees

  • Proof of Identification
  • KYC Document
  • पैन कार्ड।
  • Income Certificate
  • Residence proof
  • ITR बीते तीन वर्षो का 

Read Also: Personal Loan Zero Processing Fee Par Kaise Milta Hai 

Indialends EMI Calculator

Indialends पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो लोन लेने से पहले Personal Loan EMI Calculate जरूर कर लेनी चाहिए ताकि आप अनुमान लगा सको की आपको हर महीने कितनी क़िस्त चुकानी होगी, ब्याज कितना लगेगा और कितने वर्ष के लिए लोन लेना सही रहेगा। लोन लेने वाले कस्टमर Indialends की Official website पर जाकर EMI Calculator कर सकते है।

Types Of Indialends Loan

  • Indialends Business Loan
  • Indialends Small Amount Loan 
  • Line of Credit

IndiaLends Personal loan Customer Care Number

Indialends अपने कस्टमरो से जुड़ने के लिए Customer Care Number और Email दोनों की सुविधा प्रदान करता है। ताकि कस्टमर को लोन या अन्य किसी भी संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी तो वह आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।

Email addresssuport@indialends.com
Customer Care Number0124-3682160
Corporate HeadquartersPlot Number 31, 2nd Floor, Sector 18,
Udyog Vihar, Sector 18, Gurugram, Haryana 122015

Indialends Personal Loan Good or Bad

Indialends भारत की Registered Financial Technology Company है जो की बहुत से बैंको के साथ मिल कर काम करती है। जिन व्यक्तिओं को Emergency में पैसों की आवश्यकता है उनके लिए Indialends Personal Loan अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकी Indialends Company 24 घंटो में लोन की राशि बैंक में डाल देती है। जो ग्राहक पहली बार Indialends से लोन ले रहा है वह 15 हजार से 2 लाख तक का लोन ले सकता है।

Indialends Personal Loan Apply Online

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Indialends App को डाउनलोड करके App को Open करें। 
  • अब अपना फ़ोन नंबर Submit करके Get OPT पर क्लिक करें।
  • अब OTP दर्ज करके verify पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने New Page Open होगा अब आपको पर्सनल लोन वाले Option पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे कुछ Besic जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम, Email ID, Income Details, employment Status आदि  जानकारी Submit करके Proceed पर क्लिक करना है।
  • अगर आप Indialends की शर्तो से सहमति करते है तो Next पर क्लिक करें।
  • अब आप जितना लोन लेना चाहते है उस राशि को सेलेक्ट करें, कितने समय के लिए लेना चाहते है उस अवधि को सेलेक्ट करें साथ ही बैंक और identity proof को सेलेक्ट करें।
  • अब Best Loan Offers पर क्लिक करना है।
  • लोन का अप्रूवल स्वीकार होते ही 24 घंटो के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

Conclusion

आशा करते है की आपके मन में Indialends पर्सनल लोन से संबंधित जितने भी सवाल होंगे वे सभी इस ब्लॉग को पढ़ कर खत्म हो गए होंगे। क्योंकी इस ब्लॉग में indialends लोन से संबंधित महत्वपूर्ण हर बिंदु पर चर्चा की गई है। 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए आप Indialends Company से लोन ले सकते है।

FAQs

क्या IndiaLends से लोन लेना सुरक्षित है

हां, Indialends लोन सुरक्षित है क्योंकी Indialends पंजीकृत वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है।

What is the Interest Rate of IndiaLends

10.75% Interest Rate पर Indialends Company 50 लाख तक का लोन देती है 1 से 5 वर्ष के लिए।

Who is the Owner of IndiaLends

UK’s के पूर्व कैपिटल वन बैंकर गौरव चोपड़ा।

Do I need a good Credit Score to Get a Loan

हां, अगर आप Indialends से Loan लेना चाहते है तो क्रेडिट स्कोर 720 से अधिक हो।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon