Is Home Loan Insurance Mandatory 2024?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Is Home Loan Insurance Mandatory: घर खरीदना व्यक्ति के लिए बड़े सपनो में से के है और अधिकतर व्यक्ति इस सपने को पूरा करने के लिए Home Loan का चयन करते है क्योंकि Home Loan वित्तीय सहायता के साथ साथ कई अनुकूल कर लाभ भी प्रदान करता है। 

Home Loan का पुनर्भुगतान करने का समय भी अधिक मिलता है। Housing Loan लेते समय व्यक्ति के मन में यह सवाल जरूर आता है Is Home Loan Insurance Mandatory? यदि आप भी इस सवाल के सही उत्तर की खोज कर रहे है तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

What is a Home Loan

बैंकिग संस्थान और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा घर ख़रीदन और नवीकरण के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता को Home Loan कहते है। Housing Loan का मुख्य उदेश्य कस्टमर के घर खरीदने के सपने को पूरा करने में सहायता करना है। होम लोन का पुनर्भुगतान व्यक्ति को ब्याज सहित किस्तों के माध्यम से करना होता है। 

What is Home Loan Insurance

Home Loan Insurance वित्तीय सुरक्षा उपकरण है जो आपके परिवार को आने वाले वित्तीय संकट से दूर रखता है। होम लोन बीमा का मुख्य कार्य यह होता है अगर उदारकर्ता की मृत्यु लोन भुगतान से पहले हो जाती है या किसी गंभीर बीमारी के कारण होम लोन का भुगतान करने में असमर्थ होता है तो उसे समय बीमा प्रदाता Home Loan का भुगतान करता है। Home Loan Bima में घटती कवरेज होती है याकि की जैसे जैसे होम लोन राशि घटती है वैसे बीमा कवरेज भी घटता है। 

 उदाहरण: यदि आप किस्तों के माध्यम से धीरे-धीरे किस्तों का भुगतान कर रहे है और अचानक से आपकी मृत्यु हो जाती है तो उसे समय आपके परिवार को Home Loan का भुगतान करना होगा और इसी स्थिति में बैंक आपका घर भी जब्त कर सकता है। यही पर Home Loan Insurance की सबसे अधिक जरूरत होती है। यदि आप ने पहले से होम लोन बीमा करवा रखा है तो हर वित्तीय संकट में आपके होम लोन का भुगतान बीमा कंपनी करती है।

Read Also: SBI Home Loan vs HDFC Home Loan

Is Home Loan Insurance Mandatory

होम लोन लेते समय कई व्यक्तियों के मन में यह सवाल जरूर आता है क्या गृह ऋण बीमा अनिवार्य है? तो आपको स्पस्ट कर देते है की अभी तक भारत में ना ही RBI द्वारा और ना ही IRDA द्वारा होम लोन लेने के लिए Home Bima अनिवार्य किया गया है। लेकिन अपनी परिवार की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए होम बीमा लेने बुद्धि मानी भरा फैसला हो सकता है। कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था होम बीमा के लिए जोर नहीं दे सकती। 

Benefits of Home Loan Insurance

होम लोन बीमा खरीदने के बहुत से लाभ मिलते है जिनका विवरण निचे दिया हुआ है।

Bundled with Home Loan: हालांकि अभी तक भारत में होम लोन के लिए बीमा अनिवार्य नहीं है लेकिन जब आप किसी भी ऋणदाता से होम लोन लेते है तो ऋणदाता होम लोन के साथ कई सुरक्षा योजनाएँ पेशा करते है। इसका अर्थ यह है की आप होम लोन स्वीकृति के साथ ही कवरेज का भी लाभ उठा सकते है।

Family Security: यदि Home Loan लेने वाले व्यक्ति का किसी वजह से अचानक निधन हो जाता है तो उस समय परिवार के बाकि सदस्यों को लोन चुकाना पड़ता है। बीमा ना होने पर बैंक घर या संपार्श्विक को जब्त कर सकता है। लेकिन होम लोन बीमा है तो उसे समय होम लोन का भुगतान बीमा कंपनी को करना होता है। परिवार को कोई वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

Extra Protections: यदि आप होम लोन सुरक्षा योजना का चयन करते है तो आप स्थाई विकलांगता, गंभीर बीमारी, जॉब छूटने के लिए कवरेज जोड़ने का विकप्ल का चयन कर सकते है। होम लोन बीमा मृत्यु या गंभीर बीमारी जैसे कई दुखद स्थितियों में व्यक्ति की सुरक्षा करता है। 

Tax Benefits: यदि व्यक्ति के पास होम लोन बीमा है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो व्यक्ति के परिवार द्वारा अर्जित राशि पर कर नहीं लगता। होम लोन बीमा मुश्किल समय में व्यक्ति की बहुत सहायता करता है।

Read Also: Best Bank for Home Loan in India

How Does Home Loan Insurance Differ from Term Insurance

Home Loan Insurance and Term Insurance दोनों ही एक जैसे बीमा पॉलिसी लगती है लेकिन यह दोनों एक जैसी नहीं है। 

Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए एक निश्चित राशि प्रदान करती है। इस राशि उपयोग किसी भी उदेश्य को पूरा करने के लिए कर सकते है जैसे बच्चों की शिक्षा आदि। टर्म इंश्योरेंस एक निश्चित अवधि के लिए होता है जैसे 10, 20 या 30 वर्ष।

Home Loan Insurance: होम लोन बीमा का कार्य पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर बकाया होम लोन का भुगतान करना है। हालांकि होम लोन बीमा का प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस से ज्यादा होता है क्योंकि यह पूरी होम लोन राशि का भुगतान करता है और होम लोन बीमा का प्रीमियम का भुगतान एक साथ ही करना होता है। होम लोन बीमा लोन बीमा अवधि तक चलता है।

Conclusion

माना की RBI द्वारा होम लोन लेने के लिए होम Insurance अनिवार्य नहीं किया गया है लेकिन अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और भविष्य में वित्तीय आपदा से लड़ने के लिए Home Insurance जरुरी है। होम लोन बीमा करवाने से आपको और Bank or Housing Finance Company को मन की शांति मिलती है। अंत में यही आशा करते है दोस्तों Is Home Loan Insurance Mandatory के संबंध में दी गई जानकारी आपके काम की रही होगी। 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon